ETV Bharat / bharat

चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, चार नक्सली ढेर - encounter in Chaibasa - ENCOUNTER IN CHAIBASA

Police Naxalite encounter. चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें चार नक्सली मारे गए हैं. इस कार्रवाई के बाद हुए सर्च ऑपरेशन में एक महिला समेत दो नक्सली को शिकंजे में लिया गया है. इनके पास से हथियार भी बरामद किये गये हैं.

ENCOUNTER IN CHAIBASA
नक्सली (फाइल फोटो) (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 17, 2024, 9:47 AM IST

Updated : Jun 17, 2024, 10:24 AM IST

चाईबासा: कोल्हान के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा थाना क्षेत्र के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सोमवार सुबह से शुरू हुई मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया. मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों के शवों के साथ हथियार और अन्य सामग्री बरामद किए गए हैं.

इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान जोनल कमांडर सिंगराई उर्फ मनोज, सबजोनल कमांडर कांडे होनहागा उर्फ दिरशुम, एरिया कमांडर सूर्या उर्फ मुंडा देवगम और महिला नक्सली कैडर जुनगा पुर्ति उर्फ मारला के रूप में हुई है. मारला को छोड़कर सभी मारे गए नक्सलियों पर पुलिस ने इनाम की घोषणा कर रखी है. सिंगराई उर्फ मनोज पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित है जबकि कांडे और सूर्या 5 लाख और 2 लाख रुपये के इनामी नक्सली थे.

इस कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए दो नक्सलियों की पहचान टाइगर उर्फ पांडू हांसदा और बातरी देवगम के रूप में हुई है. पांडू हांसदा 2 लाख रुपये का इनामी एरिया कमांडर है. वहीं बातरी देवी महिला नक्सली है. पश्चिमी सिंहभूम एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गये हैं. ये मुठभेड़ पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गुवा थाना क्षेत्र में लीपुंगा जंगल में अनमोल के दस्ते से सोमवार की सुबह हुई है. एसपी ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ आगे सर्च अभियान लगातार जारी है.

जानकारी के मुताबिक इलाके में सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग करते हुए जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया. इस कार्रवाई में कुछ और नक्सलियों को गोली लगने की भी सूचना है. वहीं सुरक्षाबलों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है.

चाईबासा: कोल्हान के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा थाना क्षेत्र के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सोमवार सुबह से शुरू हुई मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया. मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों के शवों के साथ हथियार और अन्य सामग्री बरामद किए गए हैं.

इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान जोनल कमांडर सिंगराई उर्फ मनोज, सबजोनल कमांडर कांडे होनहागा उर्फ दिरशुम, एरिया कमांडर सूर्या उर्फ मुंडा देवगम और महिला नक्सली कैडर जुनगा पुर्ति उर्फ मारला के रूप में हुई है. मारला को छोड़कर सभी मारे गए नक्सलियों पर पुलिस ने इनाम की घोषणा कर रखी है. सिंगराई उर्फ मनोज पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित है जबकि कांडे और सूर्या 5 लाख और 2 लाख रुपये के इनामी नक्सली थे.

इस कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए दो नक्सलियों की पहचान टाइगर उर्फ पांडू हांसदा और बातरी देवगम के रूप में हुई है. पांडू हांसदा 2 लाख रुपये का इनामी एरिया कमांडर है. वहीं बातरी देवी महिला नक्सली है. पश्चिमी सिंहभूम एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गये हैं. ये मुठभेड़ पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गुवा थाना क्षेत्र में लीपुंगा जंगल में अनमोल के दस्ते से सोमवार की सुबह हुई है. एसपी ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ आगे सर्च अभियान लगातार जारी है.

जानकारी के मुताबिक इलाके में सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग करते हुए जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया. इस कार्रवाई में कुछ और नक्सलियों को गोली लगने की भी सूचना है. वहीं सुरक्षाबलों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ेंः

पुलिस मुठभेड़ में नक्सली एरिया कमांडर ढेरः पिस्टल, ढाई सौ कारतूस और डेटोनेटर समेत कई सामान बरामद - Police Naxalites Encounter

चतरा में पुलिस पर हमला करने वाला नक्सली गिरफ्तार, हमले में दो जवान हुए थे शहीद, कई हथियार भी बरामद

बोकारो में पुलिस नक्सली मुठभेड़ः जवाबी कार्रवाई से जंगल की ओर भागे नक्सली, इलाके में सर्च अभियान जारी

Last Updated : Jun 17, 2024, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.