ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में फिर फेल हुए 12 दवाइयों के सैंपल, 5 महीने में 48 मेडिसिन पर लगी रोक - Medicine samples failed - MEDICINE SAMPLES FAILED

Medicine samples failed उत्तराखंड में निर्मित दवाइयों के सैंपल फेल होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. मार्च माह से जुलाई माह तक 48 दवाइयों के सैंपल फेल हो चुके हैं. केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन ने इन फार्मा कंपनियों की दवाओं के सैंपल लिए थे.

Medicine samples failed
उत्तराखंड में फिर फेल हुए 12 दवाइयों के सैंपल (FILE PHOTO ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 29, 2024, 2:13 PM IST

Updated : Aug 29, 2024, 2:21 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में मौजूद फार्मा कंपनियों में बनी दवाओं के सैंपल फेल होने का सिलसिला जारी है. बावजूद इसके अभी तक इन फार्मा कंपनियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है. दरअसल, देश भर में मौजूद फार्मा कंपनियों की ओर से बनाई जा रही दवाओं की गुणवत्ता को लेकर केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) लगातार दवाइयों का सैंपल लेकर जांच कर रही है. इसी क्रम में जुलाई महीने में केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन ने तमाम फार्मा कंपनियों में बनी दवाइयों का सैंपल लिया था. जिसमें से उत्तराखंड में निर्मित 13 दवाइओं के सैंपल फेल हुए हैं.

केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश के तमाम राज्यों में निर्मित 70 दवाइयों की गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं. जिसके चलते सीडीएससीओ ने अलर्ट जारी किया है. साथ ही सीडीएससीओ ने संबंधित राज्यों के ड्रग्स कंट्रोलर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उत्तराखंड की बात करें तो हर महीने राज्य में स्थित फार्मा कंपनियों में निर्मित दवाइयों की गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतर रही है.

आंकड़ों के मुताबिक, मार्च माह में 10 दवाइयां, अप्रैल माह में 10 फार्मा कंपनियों की 12 दवाइयां, मई माह में 8 दवाइयां, जून माह में 5 दवाइयों के सैंपल फेल हुए थे. वहीं, जुलाई माह में 13 दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं.

उत्तराखंड समेत कई राज्यों में निर्मित इन दवाइयों के सैंपल हुए फेल- यहां पर क्लिक करें

उत्तराखंड के ड्रग्स कंट्रोलर ताजबेर सिंह ने कहा कि जिन फार्मा कंपनियों की दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं, उस बैच की दवाओं को बाजार से वापस मंगाने के निर्देश दिए हैं. ये दवाइयां उत्तराखंड में स्थित तमाम फार्मा कंपनियों में बनाई गई हैं.

उत्तराखंड में निर्मित इन दवाओं के सैंपल हुए फेल:

  • रुड़की स्थित कोटक हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड की Salbutamol Nebuliser Solution का सैंपल फेल हुआ.
  • रुड़की स्थित कोटक हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड की Fluorometholone Eye drops का सैंपल फेल हुआ.
  • रुड़की स्थित सलूद हेल्थ केयर (1) प्राइवेट लिमिटेड की Teneligliptin Metformin Hydrochloride Extended Tablet का सैंपल फेल हुआ.
  • देहरादून स्थित स्विफ्ट लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड की Oxalobacter, Lactobacillus & Bifidobacterium with FOS Capsule का सैंपल फेल हुआ.
  • रुड़की स्थित मेस्ट्रा फार्मा प्राइवेट लिमिटेड की Zimspor-200 Tablet का सैंपल फेल हुआ.
  • हरिद्वार स्थित एके कृष्णा फार्मा प्राइवेट लिमिटेड की Kardiorin AK का सैंपल फेल हुआ.
  • काशीपुर स्थित एग्रोन रेमेडीज प्राइवेट लिमिटेड की Levodil-500 Tablet का सैंपल फेल हुआ.
  • काशीपुर स्थित एग्रोन रेमेडीज प्राइवेट लिमिटेड की Pantoprazole Gastro-Resistant Tablet का सैंपल फेल हुआ.
  • देहरादून स्थित करनानी फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड की Ondansetr On Orally Disintegrating Tablet का सैंपल फेल हुआ.
  • हरिद्वार स्थित लाइफ मैक्स कैंसर लेबोरेटरीज में बनी बैच नंबर - LMT240335 की Calcium 500 With Vitamin D3 Tablet का सैंपल फेल हुआ.
  • हरिद्वार स्थित लाइफ मैक्स कैंसर लेबोरेटरीज में बनी बैच नंबर - LMT240348 की Calcium 500 with Vitamin D3 Tablet का सैंपल फेल हुआ.
  • हरिद्वार स्थित लाइफ मैक्स कैंसर लेबोरेटरीज में बनी बैच नंबर - LMT240376 की Calcium 500 With Vitamin D3 Tablet का सैंपल फेल हुआ.
  • हरिद्वार स्थित लाइफ मैक्स कैंसर लेबोरेटरीज में बनी बैच नंबर - LMT240412 की Calcium 500 With Vitamin D3 Tablet का सैंपल फेल हुआ.

ये भी पढ़ेंः पिछले चार महीने में उत्तराखंड में बनी 35 दवाओं के सैंपल हुए फेल, अलर्ट जारी

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के अस्पतालों में मरीजों को दी जाने वाली दवाइयों की होगी जांच, एफडीए ने गठित की टीमें

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में फिर फेल हुए 7 दवाइयों के सैंपल, 3 महीने में 30 दवाएं निकलीं बिलो स्टैंडर्ड -

देहरादूनः उत्तराखंड में मौजूद फार्मा कंपनियों में बनी दवाओं के सैंपल फेल होने का सिलसिला जारी है. बावजूद इसके अभी तक इन फार्मा कंपनियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है. दरअसल, देश भर में मौजूद फार्मा कंपनियों की ओर से बनाई जा रही दवाओं की गुणवत्ता को लेकर केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) लगातार दवाइयों का सैंपल लेकर जांच कर रही है. इसी क्रम में जुलाई महीने में केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन ने तमाम फार्मा कंपनियों में बनी दवाइयों का सैंपल लिया था. जिसमें से उत्तराखंड में निर्मित 13 दवाइओं के सैंपल फेल हुए हैं.

केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश के तमाम राज्यों में निर्मित 70 दवाइयों की गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं. जिसके चलते सीडीएससीओ ने अलर्ट जारी किया है. साथ ही सीडीएससीओ ने संबंधित राज्यों के ड्रग्स कंट्रोलर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उत्तराखंड की बात करें तो हर महीने राज्य में स्थित फार्मा कंपनियों में निर्मित दवाइयों की गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतर रही है.

आंकड़ों के मुताबिक, मार्च माह में 10 दवाइयां, अप्रैल माह में 10 फार्मा कंपनियों की 12 दवाइयां, मई माह में 8 दवाइयां, जून माह में 5 दवाइयों के सैंपल फेल हुए थे. वहीं, जुलाई माह में 13 दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं.

उत्तराखंड समेत कई राज्यों में निर्मित इन दवाइयों के सैंपल हुए फेल- यहां पर क्लिक करें

उत्तराखंड के ड्रग्स कंट्रोलर ताजबेर सिंह ने कहा कि जिन फार्मा कंपनियों की दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं, उस बैच की दवाओं को बाजार से वापस मंगाने के निर्देश दिए हैं. ये दवाइयां उत्तराखंड में स्थित तमाम फार्मा कंपनियों में बनाई गई हैं.

उत्तराखंड में निर्मित इन दवाओं के सैंपल हुए फेल:

  • रुड़की स्थित कोटक हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड की Salbutamol Nebuliser Solution का सैंपल फेल हुआ.
  • रुड़की स्थित कोटक हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड की Fluorometholone Eye drops का सैंपल फेल हुआ.
  • रुड़की स्थित सलूद हेल्थ केयर (1) प्राइवेट लिमिटेड की Teneligliptin Metformin Hydrochloride Extended Tablet का सैंपल फेल हुआ.
  • देहरादून स्थित स्विफ्ट लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड की Oxalobacter, Lactobacillus & Bifidobacterium with FOS Capsule का सैंपल फेल हुआ.
  • रुड़की स्थित मेस्ट्रा फार्मा प्राइवेट लिमिटेड की Zimspor-200 Tablet का सैंपल फेल हुआ.
  • हरिद्वार स्थित एके कृष्णा फार्मा प्राइवेट लिमिटेड की Kardiorin AK का सैंपल फेल हुआ.
  • काशीपुर स्थित एग्रोन रेमेडीज प्राइवेट लिमिटेड की Levodil-500 Tablet का सैंपल फेल हुआ.
  • काशीपुर स्थित एग्रोन रेमेडीज प्राइवेट लिमिटेड की Pantoprazole Gastro-Resistant Tablet का सैंपल फेल हुआ.
  • देहरादून स्थित करनानी फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड की Ondansetr On Orally Disintegrating Tablet का सैंपल फेल हुआ.
  • हरिद्वार स्थित लाइफ मैक्स कैंसर लेबोरेटरीज में बनी बैच नंबर - LMT240335 की Calcium 500 With Vitamin D3 Tablet का सैंपल फेल हुआ.
  • हरिद्वार स्थित लाइफ मैक्स कैंसर लेबोरेटरीज में बनी बैच नंबर - LMT240348 की Calcium 500 with Vitamin D3 Tablet का सैंपल फेल हुआ.
  • हरिद्वार स्थित लाइफ मैक्स कैंसर लेबोरेटरीज में बनी बैच नंबर - LMT240376 की Calcium 500 With Vitamin D3 Tablet का सैंपल फेल हुआ.
  • हरिद्वार स्थित लाइफ मैक्स कैंसर लेबोरेटरीज में बनी बैच नंबर - LMT240412 की Calcium 500 With Vitamin D3 Tablet का सैंपल फेल हुआ.

ये भी पढ़ेंः पिछले चार महीने में उत्तराखंड में बनी 35 दवाओं के सैंपल हुए फेल, अलर्ट जारी

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के अस्पतालों में मरीजों को दी जाने वाली दवाइयों की होगी जांच, एफडीए ने गठित की टीमें

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में फिर फेल हुए 7 दवाइयों के सैंपल, 3 महीने में 30 दवाएं निकलीं बिलो स्टैंडर्ड -

Last Updated : Aug 29, 2024, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.