पथानामथिट्टा: जिले में सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस और एक कार के बीच हुई टक्कर में परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना सुबह 4.30 बजे पुनालुर-मुवत्तुपुझा राज्य राजमार्ग पर कूडल मुरिंजकल्लू के बीच हुई. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
इस हादसे में कार में सवार मथाई ईपन, निखिल, अनु और बीजू पी जॉर्ज की मौत हो गई. सभी मल्लासेरी के मूल निवासी थे. निखिल और अनु नवविवाहित जोड़े थे. नवंबर में उनकी शादी हुई थी. मथाई ईपन और बीजू पी जॉर्ज उनके माता-पिता थे. मथाई ईपन निखिल के पिता थे और बीजू पी जॉर्ज अनु के पिता. निखिल और अनु मलेशिया में हनीमून के बाद लौटे थे. वे कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कार में सवार होकर लौट रहे थे तभी रास्त में दुर्घटना हुई.
दुर्घटना में शामिल बस में आंध्र प्रदेश के रहने वाले सबरीमाला तीर्थयात्री सवार थे. तीर्थयात्रियों को भी मामूली चोटें आई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में कार बस से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बस में घुस गई. इसे काटकर लोगों को निकाला गया. अनु को छोड़कर कार में सवार बाकी 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कोन्नी तालुक अस्पताल ले जाने के बाद अनु की मौत हो गई.
घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सबसे पहले कार को काटकर बचाव कार्य शुरू किया. एसपी के नेतृत्व में पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. शवों को कोन्नी तालुक अस्पताल और पथानामथिट्टा के एक निजी अस्पताल के मॉर्चरी में रखवाया गया है.
ये भी पढ़ें- Kerala Accident: परीक्षा देकर लौट रहीं स्कूली छात्राओं पर पलटी बेकाबू लॉरी, चार की मौत