ETV Bharat / bharat

बदरीनाथ हाईवे पर दिल्ली- यूपी के पर्यटकों का वाहन नदी में समाया, 14 लोगों की मौत, 12 घायल - Road accident in Rudraprayag - ROAD ACCIDENT IN RUDRAPRAYAG

Road Accident On Badrinath Highway in Rudraprayag रुद्रप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे पर एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गई. हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है, जबकि 12 लोग घायल हैं. कुछ घायलों को एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर ऋषिकेश AIIMS भेजा गया है.

Road Accident On Badrinath Highway in Rudraprayag
बदरीनाथ हाईवे पर टेम्पो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में समाया (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 15, 2024, 12:34 PM IST

Updated : Jun 15, 2024, 2:41 PM IST

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. रैंतोली के पास एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गया. हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि टेम्पो ट्रैवलर में कुल 26 लोग थे. हादसा बदरीनाथ हाईवे के रेंतोली के पास हुआ है. एसपी डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे ने हादसे की पुष्टि की है. मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है. हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य किया. कुल 7 घायलों को एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर ऋषिकेश AIIMS भिजवाया गया था, जिनमें से 2 घायलों की मौत हो गई. वहीं 9 घायलों का इलाज रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था, उमसें से भी दो की मौत हो गई. फिलहाल 12 घायलों का इलाज ऋषिकेष और रुद्रप्रयाग के अस्पतालों में चल रहा है.

जिस स्थान पर घटना घटित हुई है, वहां पर एक्सीडेंट होने की संभावनाएं कम हैं. हाईवे किनारे बने पैराफिट को तोड़ते हुए वाहन खाई में गिरा. दुर्घटना का प्रथम कारण वाहन चालक को नींद आना बताया जा रहा है. घटना में घायल मरीजों और मृतकों के बारे में प्रशासन और पुलिस के द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ, पुलिस, डीडीआरएफ और अन्य रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची. दिल्ली से यात्रियों को लेकर निकला वाहन रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से लगभग तीन किमी पहले रैंतोली में लगभग तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिरकर अलकनंदा नदी में समा गया. बताया जा रहा है कि सभी लोग चोपता तुंगनाथ जा रहे थे.

एम्स ऋषिकेश पुलिस चौकी प्रभारी विनेश कुमार ने बताया कि, AIIMS में जो 5 घायल हैं उनमें धर्मेंद्र कुमार (23 वर्ष पुत्र मनोहर राम निवासी अल्मोड़ा उत्तराखंड हाल निवासी नई दिल्ली), पंडित आदित्य (25 वर्ष पुत्र प्रिंस अरोड़ा निवासी मथुरा) और एक महिला छवि शामिल है. दो घायलों को अभी होश नहीं आया है, जिस कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई है. एम्स ऋषिकेश निदेशक डॉ मीनू सिंह ने भी इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि फिलहाल जिन 5 मरीजों को इलाज चल रहा है, उनमें से दो मरीज गंभीर स्थित में हैं और बाकी 3 की हालत स्थिर है. AIIMS में इलाज के दौरान दो मृत घोषित किए गए लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है.

वहीं, हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. सीएम धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, 'रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ. स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है. घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है. जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.'

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने X पर लिखा, 'उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुई सड़क दुर्घटना का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. मेरी संवेदनाएं इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ हैं. स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं और घायलों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

गौर हो कि पर्वतीय अंचलों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों में लोग जान गंवा रहे हैं. उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जोरों पर चल रही है. चारधाम यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे सड़कों पर वाहनों का दबाव भी काफी ज्यादा है. चारधाम यात्रा के लिए पर्वतीय मार्गों से होकर गुजरना पड़ता है, जहां एक चूक जान पर भारी पड़ जाती है.

गौर हो कि 12 जून को उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री बस खाई में गिर गई थी. हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई थी और 24 लोग घायल हो गए थे. बस खाई में एक पेड़ पर अटक गई थी, जिससे अन्य लोगों की जान बच गई. वहीं 9 जून को नैनीताल जिले के बेतालघाट में रात में पिकअप वाहन खाई में गिर गया था. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 13 लोग घायल हो गए थे.

पढ़ें-

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. रैंतोली के पास एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गया. हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि टेम्पो ट्रैवलर में कुल 26 लोग थे. हादसा बदरीनाथ हाईवे के रेंतोली के पास हुआ है. एसपी डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे ने हादसे की पुष्टि की है. मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है. हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य किया. कुल 7 घायलों को एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर ऋषिकेश AIIMS भिजवाया गया था, जिनमें से 2 घायलों की मौत हो गई. वहीं 9 घायलों का इलाज रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था, उमसें से भी दो की मौत हो गई. फिलहाल 12 घायलों का इलाज ऋषिकेष और रुद्रप्रयाग के अस्पतालों में चल रहा है.

जिस स्थान पर घटना घटित हुई है, वहां पर एक्सीडेंट होने की संभावनाएं कम हैं. हाईवे किनारे बने पैराफिट को तोड़ते हुए वाहन खाई में गिरा. दुर्घटना का प्रथम कारण वाहन चालक को नींद आना बताया जा रहा है. घटना में घायल मरीजों और मृतकों के बारे में प्रशासन और पुलिस के द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ, पुलिस, डीडीआरएफ और अन्य रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची. दिल्ली से यात्रियों को लेकर निकला वाहन रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से लगभग तीन किमी पहले रैंतोली में लगभग तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिरकर अलकनंदा नदी में समा गया. बताया जा रहा है कि सभी लोग चोपता तुंगनाथ जा रहे थे.

एम्स ऋषिकेश पुलिस चौकी प्रभारी विनेश कुमार ने बताया कि, AIIMS में जो 5 घायल हैं उनमें धर्मेंद्र कुमार (23 वर्ष पुत्र मनोहर राम निवासी अल्मोड़ा उत्तराखंड हाल निवासी नई दिल्ली), पंडित आदित्य (25 वर्ष पुत्र प्रिंस अरोड़ा निवासी मथुरा) और एक महिला छवि शामिल है. दो घायलों को अभी होश नहीं आया है, जिस कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई है. एम्स ऋषिकेश निदेशक डॉ मीनू सिंह ने भी इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि फिलहाल जिन 5 मरीजों को इलाज चल रहा है, उनमें से दो मरीज गंभीर स्थित में हैं और बाकी 3 की हालत स्थिर है. AIIMS में इलाज के दौरान दो मृत घोषित किए गए लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है.

वहीं, हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. सीएम धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, 'रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ. स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है. घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है. जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.'

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने X पर लिखा, 'उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुई सड़क दुर्घटना का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. मेरी संवेदनाएं इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ हैं. स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं और घायलों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

गौर हो कि पर्वतीय अंचलों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों में लोग जान गंवा रहे हैं. उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जोरों पर चल रही है. चारधाम यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे सड़कों पर वाहनों का दबाव भी काफी ज्यादा है. चारधाम यात्रा के लिए पर्वतीय मार्गों से होकर गुजरना पड़ता है, जहां एक चूक जान पर भारी पड़ जाती है.

गौर हो कि 12 जून को उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री बस खाई में गिर गई थी. हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई थी और 24 लोग घायल हो गए थे. बस खाई में एक पेड़ पर अटक गई थी, जिससे अन्य लोगों की जान बच गई. वहीं 9 जून को नैनीताल जिले के बेतालघाट में रात में पिकअप वाहन खाई में गिर गया था. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 13 लोग घायल हो गए थे.

पढ़ें-

Last Updated : Jun 15, 2024, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.