ETV Bharat / bharat

किसान आंदोलन से पहले दिल्ली के बॉर्डर पर कड़ा पहरा, धारा 144 लागू - दिल्ली कूच

Several borders sealed in Delhi: विभिन्न किसान संगठनों के दिल्ली कूच के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने राजधानी की सीमाओं पर इंतजाम कड़े कर दिए है. साथ ही कुछ सीमाओं को बंद भी कर दिया है.

several borders sealed in Delhi
several borders sealed in Delhi
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 12, 2024, 8:07 AM IST

Updated : Feb 12, 2024, 10:03 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच के ऐलान देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इसके अंतर्गत दिल्ली पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है और दिल्ली और यूपी की सभी सीमाओं पर किसी भी प्रकार के जमावड़े पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है. साथ ही दिल्ली की सीमाओं पर बैरिकेडिंग की जा रही है और पुलिस ने यूपी से दिल्ली में ट्रैक्टर, ट्रॉली, बस, ट्रक एवं अन्य वाणिज्यिक वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है. इसके चलते रविवार को कुछ जगहों पर जाम देखने को मिला.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पाबंदियों के चलते राजधानी में सोमवार और मंगलवार को दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही लोगों से यह अपील भी की गई है कि वह जाम से बचने के लिए सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा दिल्ली की सभी सीमाओं पर आने जाने वाले वाहनों की जांच के चलते गाड़ियों की लंबी कतार लग सकती है.

यह भी पढ़ें-गौतमबुद्ध नगर के किसान संगठनों में आंदोलन में भागीदारी को लेकर असमंजस बरकरार

किसानों को रोकने के लिए यूपी और हरियाणा के साथ लगी सीमाओं पर ब्लॉकर्स भी लगाए हैं. साथ ही पांच हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को दिल्ली के बॉर्डर्स पर तैनात किया गया है. पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, बॉर्डर्स पर कई स्टेज में सुरक्षा चेक पोस्ट होंगे. वहीं दिल्ली में दाखिल होने वाले सभी वाहनों की पूरी जांच की जाएगी. साथ ही सीमाओं पर पुलिस दंगा रोधी पोशाक से लैस भी होंगे. खास तौर पर गाजीपुर सिंधु और टिकरी बॉर्डर पर निगरानी रखी जा रही है.

वहीं रविवार शाम से ही गाजीपुर और सिंधु बॉर्डर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और आवश्यकता पड़ने पर टिकरी बॉर्डर को भी बंद किया जा सकता है. गाजीपुर से सिंधू बॉर्डर आने वाले वाहनों की भी चेकिंग जारी है. इसके चलते सिंधु, टिकरी, गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर पर चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें-'दिल्ली चलो' अभियान पर अड़े किसान, केंद्रीय मंत्रियों के साथ होगी अहम बैठक

नई दिल्ली: राजधानी में किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच के ऐलान देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इसके अंतर्गत दिल्ली पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है और दिल्ली और यूपी की सभी सीमाओं पर किसी भी प्रकार के जमावड़े पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है. साथ ही दिल्ली की सीमाओं पर बैरिकेडिंग की जा रही है और पुलिस ने यूपी से दिल्ली में ट्रैक्टर, ट्रॉली, बस, ट्रक एवं अन्य वाणिज्यिक वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है. इसके चलते रविवार को कुछ जगहों पर जाम देखने को मिला.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पाबंदियों के चलते राजधानी में सोमवार और मंगलवार को दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही लोगों से यह अपील भी की गई है कि वह जाम से बचने के लिए सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा दिल्ली की सभी सीमाओं पर आने जाने वाले वाहनों की जांच के चलते गाड़ियों की लंबी कतार लग सकती है.

यह भी पढ़ें-गौतमबुद्ध नगर के किसान संगठनों में आंदोलन में भागीदारी को लेकर असमंजस बरकरार

किसानों को रोकने के लिए यूपी और हरियाणा के साथ लगी सीमाओं पर ब्लॉकर्स भी लगाए हैं. साथ ही पांच हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को दिल्ली के बॉर्डर्स पर तैनात किया गया है. पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, बॉर्डर्स पर कई स्टेज में सुरक्षा चेक पोस्ट होंगे. वहीं दिल्ली में दाखिल होने वाले सभी वाहनों की पूरी जांच की जाएगी. साथ ही सीमाओं पर पुलिस दंगा रोधी पोशाक से लैस भी होंगे. खास तौर पर गाजीपुर सिंधु और टिकरी बॉर्डर पर निगरानी रखी जा रही है.

वहीं रविवार शाम से ही गाजीपुर और सिंधु बॉर्डर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और आवश्यकता पड़ने पर टिकरी बॉर्डर को भी बंद किया जा सकता है. गाजीपुर से सिंधू बॉर्डर आने वाले वाहनों की भी चेकिंग जारी है. इसके चलते सिंधु, टिकरी, गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर पर चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें-'दिल्ली चलो' अभियान पर अड़े किसान, केंद्रीय मंत्रियों के साथ होगी अहम बैठक

Last Updated : Feb 12, 2024, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.