कुशीनगर : कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के रामपुर गोनहा गांव में खाना बनाने के विवाद में एक पिता ने अपनी सात माह की मासूम बच्ची को सड़क पर पटक कर मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. पुलिस तलाश में जुटी है. घटना के बाद से मासूम की मां और उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
पुलिस के मुताबिक खड्डा थाना क्षेत्र के रामपुर गोनहा गांन का रहने वाला विवेक मुसहर ने अपनी पत्नी ऋतु से गुरुवार देर रात खाना बनाने को कहा था. उस समय ऋतु अपनी सात माह की बेटी निशा को सुलाने की कोशीश कर रही थी. इसी कारण ऋतु ने बेटी के सोने के बाद खाना बनाने की बात कही. इस बात पर विवेक आग बबूला हो गया और पत्नी के हाथ से बेटी को छीन लिया और घर के बाहर लेकर चला गया. इसके बाद मासूम बेटी को सड़क पर पटक दिया. जिससे मासूम निशा की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ऋतु ने पुलिस और अपने मायके में सूचना दी. जिसके बाद पहुंची खड्डा थाने की पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है.
पड़ोसियों ने बताया कि विवेक गांव की ही स्वजातीय लड़की ऋतु से प्रेम करता था. यह बात घरवालों को पता चली तो लगभग दो वर्ष पूर्व दोनों की शादी करा दी गई. आरोपी विवेक मुसहर दिहाड़ी मजदूरी करता है और अक्सर शराब पीकर घर आता है. लगभग सात माह पूर्व ही विवेक व ऋतु के एक बेटी हुई थी. कल महज खाना बनाने में हुई देरी के कारण विवाद शुरू हुआ और विवाद में विवेक अपना आपा खो बैठा और बेटी को घर से निकाल कर सड़क पर पटक कर मार डाला. बहरहाल ऋतु का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. मासूम के नाना का कहना है कि बेटी की खुशी के लिए हमने उसके मनपसंद लड़के से शादी कराई थी. बहरहाल उसने मासूम की हत्या की है उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए. खड्डा थानाध्यक्ष नीरज राय ने बताया कि मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपी फरार है उसकी तलाश चल रही है, जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : कुशीनगर में डबल मर्डर: पत्नी और बेटी की हत्या के बाद आरोपी फरार