ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले बस्तर में नक्सलियों को बड़ा झटका, 17 लाख के पांच इनामी माओवादियों का सरेंडर - Naxalites in Bastar

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले बस्तर में लाल आतंक को तगड़ा झटका लगा है. सुकमा में पांच नक्सलियों ने समाज की मुख्य धारा में आने का फैसला लेते हुए सरेंडर किया है. NAXALITES IN BASTAR

NAXALITES IN BASTAR
बस्तर में नक्सलियों को बड़ा झटका (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 3, 2024, 9:55 PM IST

सुकमा: मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. इस दिन नई सरकार का फैसला हो जाएगा. उससे पहले बस्तर के नक्सल मोर्चे से कामयाबी की खबरें आ रही है. यहां सोमवार को पांच इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में एक दंपति भी शामिल हैं इन पर कुल 17 लाख रुपये का इनाम था.

किन नक्सलियों ने किया सरेंडर: सरेंडर करने वाले नक्सलियों की बात करें तो इसमें मड़कम पांडू, उसकी पत्नी रावा भीमे, ताती, मड़कम मासा, कोमराम दुला और मुका सोढ़ी ऊर्फ शेखर शामिल है. सुकमा के एसपी किरण जी चव्हाण ने इसकी पुष्टि की है.

"मड़कम पांडू पर आठ लाख रुपये का इनाम था. वह पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी बटालियन नंबर एक की सप्लाई टीम का डिप्टी कमांडर था. इसके अलावा वह पीपुल्स पार्टी कमेटी मेंबर यानि की पीपीसीएम भी था. मड़कम पांडू की पत्नी रावा भीमे पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. जबकि मासा पामेड़ पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था. नक्सली कोमराम दुला पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. इसी तरह मुका सोढ़ी ऊर्फ शेखर पर एक लाख रुपये का इनाम शासन ने रखा था. ये सभी पामेड़ एरिया कमेटी,साउथ सब-जोनल ब्यूरो प्रेस टीम के अलावा नक्सलियों की कई और विंग से जुड़े हुए थे": किरण चव्हाण, एसपी सुकमा

नक्सलियों को आत्मसमर्पण नीति का मिलेगा लाभ: सरेंडर करने वाले सभी नक्सलियों को आत्मसमर्पण की नीति का फायदा शासन की तरफ से मिलेगा. सभी माओवादियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया है. इस दौरान सुकमा के एसपी किरण चव्हाण भी मौजूद रहे.

बीजापुर में फोर्स को मिली सफलता, 9 नक्सली गिरफ्तार, रायपुर से कथित महिला नक्सली अरेस्ट

बंदेपारा मुठभेड़ को नक्सलियों ने बताया फर्जी, जवानों ने किया था मनीला और मंगलू का THE END

मेले में गए प्रधान आरक्षक की धारदार हथियार से हत्या, मौके से नहीं मिला नक्सली पर्चा

सुकमा: मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. इस दिन नई सरकार का फैसला हो जाएगा. उससे पहले बस्तर के नक्सल मोर्चे से कामयाबी की खबरें आ रही है. यहां सोमवार को पांच इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में एक दंपति भी शामिल हैं इन पर कुल 17 लाख रुपये का इनाम था.

किन नक्सलियों ने किया सरेंडर: सरेंडर करने वाले नक्सलियों की बात करें तो इसमें मड़कम पांडू, उसकी पत्नी रावा भीमे, ताती, मड़कम मासा, कोमराम दुला और मुका सोढ़ी ऊर्फ शेखर शामिल है. सुकमा के एसपी किरण जी चव्हाण ने इसकी पुष्टि की है.

"मड़कम पांडू पर आठ लाख रुपये का इनाम था. वह पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी बटालियन नंबर एक की सप्लाई टीम का डिप्टी कमांडर था. इसके अलावा वह पीपुल्स पार्टी कमेटी मेंबर यानि की पीपीसीएम भी था. मड़कम पांडू की पत्नी रावा भीमे पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. जबकि मासा पामेड़ पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था. नक्सली कोमराम दुला पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. इसी तरह मुका सोढ़ी ऊर्फ शेखर पर एक लाख रुपये का इनाम शासन ने रखा था. ये सभी पामेड़ एरिया कमेटी,साउथ सब-जोनल ब्यूरो प्रेस टीम के अलावा नक्सलियों की कई और विंग से जुड़े हुए थे": किरण चव्हाण, एसपी सुकमा

नक्सलियों को आत्मसमर्पण नीति का मिलेगा लाभ: सरेंडर करने वाले सभी नक्सलियों को आत्मसमर्पण की नीति का फायदा शासन की तरफ से मिलेगा. सभी माओवादियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया है. इस दौरान सुकमा के एसपी किरण चव्हाण भी मौजूद रहे.

बीजापुर में फोर्स को मिली सफलता, 9 नक्सली गिरफ्तार, रायपुर से कथित महिला नक्सली अरेस्ट

बंदेपारा मुठभेड़ को नक्सलियों ने बताया फर्जी, जवानों ने किया था मनीला और मंगलू का THE END

मेले में गए प्रधान आरक्षक की धारदार हथियार से हत्या, मौके से नहीं मिला नक्सली पर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.