नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. दरअसल सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर के वकील ने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर न्यायालय में एक याचिका दाखिल की है, जिसमें सीमा हैदर और सचिन पर कई आरोप लगाए गए हैं. याचिका की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जेवर पुलिस को नोटिस जारी कर 18 अप्रैल तक अपना पक्ष रखने का समय दिया है. सीमा पर फर्जी दस्तावेजों से जमानत हासिल करने का आरोप लगाया गया है.
दरअसल पाकिस्तानी की सीमा हैदर अपने तीन बच्चों के साथ पाकिस्तान से नेपाल और फिर अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुंची थी. मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीमा हैदर, सचिन मीणा और सचिन के पिता नेत्रपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके कुछ दिन बाद तीनों की जमानत हो गई है और अभी वह रबूपुरा में ही रह रहे हैं. सीमा हैदर का दावा है कि उसने नेपाल के पशुपति मंदिर में सचिन से शादी कर ली है, लेकिन सीमा के पूर्व पति गुलाम हैदर ने अब अपने वकील के द्वारा नोटिस भेज कर शादी के दस्तावेजों को फर्जी होने का दावा किया है.
सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर ने अपने पानीपत निवासी अधिवक्ता मोमिन मलिक के जरिए जिला न्यायालय में गुरुवार को याचिका दाखिल कराई है. याचिका पर सीनियर जज ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुशवाहा ने सुनवाई की. इससे पहले अधिवक्ता मोमिन ने जेवर पुलिस से भी एक लिखित शिकायत की थी. अदालत में अधिवक्ता मोमिन ने दलील दी की सीमा हैदर के हर दस्तावेज में उसके पति के रूप में गुलाम हैदर का नाम दर्ज है. जब सीमा हैदर ने अदालत से जमानत हासिल की थी, तब भी दस्तावेजों में उसके पति गुलाम हैदर का नाम ही दर्ज है. सुनवाई के बाद कोर्ट ने जेवर पुलिस से जवाब मांगा है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, कुछ दूर तक घसीटा
साथ ही गुलाम हैदर ने सीमा हैदर और सचिन को मानहानि का नोटिस भी भेजा है, जिसमें दोनों पर तीन-तीन करोड़ रुपए की मानहानि का दावा किया गया है. इसके अलावा सीमा हैदर के अधिवक्ता एपी सिंह पर पांच करोड़ रुपये की मानहानि का दावा किया गया है.