नई दिल्ली/गाजियाबाद: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना बीते 18 घंटे से गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस स्थित भारतीय वायुसेना सेफ हाउस में मौजूद हैं. हिंडन एयर फोर्स स्टेशन के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सोमवार शाम तकरीबन 5:36 पर शेख हसीना का विमान हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ था. हिंडन एयरबेस के बाहर वीवीआईपी मूवमेंट बढ़ा है. हिंडन एयर फोर्स स्टेशन के मुख्य गेट से दो गाड़ियां दाखिल हुई हैं. दोनों गाड़ियों पर भारत सरकार लिखा हुआ था. हालांकि, दोनों गाड़ियों में कौन अधिकारी मौजूद थे इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
बांग्लादेश का विमान वापस लौटा
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री हसीना शेख को भारत लाने वाला बांग्लादेश वायु सेना का विमान अपने देश सुबह करीब 9 बजे लौट गया है. जानकारी के अनुसार, हसीना शेख और उनकी बहन रिहाना समेत अन्य लोग अभी हिंडन वायु सेना स्टेशन पर मौजूद हैं. बांग्लादेश में अराजकता चरम पर पहुंच गई है और कानून व्यवस्था पूरी तरह से तबाह है. इसके चलते बांग्लादेश की जेलों में बंद कई कैदी फरार हो गए हैं.
#WATCH गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर सुरक्षा कड़ी की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2024
बांग्लादेश में भारी विरोध के बीच शेख हसीना ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है और ढाका में अपना आवास छोड़ दिया है। शेख हसीना का हेलीकॉप्टर गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर लैंड… pic.twitter.com/6zf24npgU7
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश को पाकिस्तान जैसा नहीं बनना चाहिए: तस्लीमा नसरीन
बता दें, बांग्लादेश में पिछले दो महीने से आरक्षण को लेकर छात्र आंदोलनरत हैं. इसके चलते हालात बिगड़ते जा रहे थे. छात्र संगठनों के बैनर तले रविवार को पीएम शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर आंदोलन शुरू हुआ था. लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग के समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.