ETV Bharat / bharat

गाजियाबाद: हिंडन एयरबेस पर VVIP मूवमेंट बढ़ा, चारों तरफ सुरक्षा चाक-चौबंद - Security of Sheikh Hasina

Security of Sheikh Hasina: हिंसा के बाद अपना देश छोड़कर आईं बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना ने दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर नाइट स्टे किया. वह मंगलवार सुबह तक फिलहाल भारतीय वायुसेना के सेफ हाउस में मौजूद हैं. उनकी सुरक्षा में गरुड़ कमांडो लगे हुए हैं. आज सुबह से हिंडन एयरबेस पर वीवीआईपी मूवमेंट बढ़ा है. इसे देखते हुए वायुसेना स्टेशन के बाहर सुरक्षा का कड़ा पहरा है.

बांग्लादेश छोड़कर भारत आईं पूर्व PM शेख हसीना
बांग्लादेश छोड़कर भारत आईं पूर्व PM शेख हसीना (ANI)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 6, 2024, 1:03 PM IST

Updated : Aug 6, 2024, 1:21 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना बीते 18 घंटे से गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस स्थित भारतीय वायुसेना सेफ हाउस में मौजूद हैं. हिंडन एयर फोर्स स्टेशन के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सोमवार शाम तकरीबन 5:36 पर शेख हसीना का विमान हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ था. हिंडन एयरबेस के बाहर वीवीआईपी मूवमेंट बढ़ा है. हिंडन एयर फोर्स स्टेशन के मुख्य गेट से दो गाड़ियां दाखिल हुई हैं. दोनों गाड़ियों पर भारत सरकार लिखा हुआ था. हालांकि, दोनों गाड़ियों में कौन अधिकारी मौजूद थे इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

बांग्लादेश का विमान वापस लौटा
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री हसीना शेख को भारत लाने वाला बांग्लादेश वायु सेना का विमान अपने देश सुबह करीब 9 बजे लौट गया है. जानकारी के अनुसार, हसीना शेख और उनकी बहन रिहाना समेत अन्य लोग अभी हिंडन वायु सेना स्टेशन पर मौजूद हैं. बांग्लादेश में अराजकता चरम पर पहुंच गई है और कानून व्यवस्था पूरी तरह से तबाह है. इसके चलते बांग्लादेश की जेलों में बंद कई कैदी फरार हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश को पाकिस्तान जैसा नहीं बनना चाहिए: तस्लीमा नसरीन

बता दें, बांग्लादेश में पिछले दो महीने से आरक्षण को लेकर छात्र आंदोलनरत हैं. इसके चलते हालात बिगड़ते जा रहे थे. छात्र संगठनों के बैनर तले रविवार को पीएम शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर आंदोलन शुरू हुआ था. लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग के समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में सियासी तख्तापलट के बीच शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, हिंदुओं की रक्षा होनी चाहिए

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना बीते 18 घंटे से गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस स्थित भारतीय वायुसेना सेफ हाउस में मौजूद हैं. हिंडन एयर फोर्स स्टेशन के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सोमवार शाम तकरीबन 5:36 पर शेख हसीना का विमान हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ था. हिंडन एयरबेस के बाहर वीवीआईपी मूवमेंट बढ़ा है. हिंडन एयर फोर्स स्टेशन के मुख्य गेट से दो गाड़ियां दाखिल हुई हैं. दोनों गाड़ियों पर भारत सरकार लिखा हुआ था. हालांकि, दोनों गाड़ियों में कौन अधिकारी मौजूद थे इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

बांग्लादेश का विमान वापस लौटा
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री हसीना शेख को भारत लाने वाला बांग्लादेश वायु सेना का विमान अपने देश सुबह करीब 9 बजे लौट गया है. जानकारी के अनुसार, हसीना शेख और उनकी बहन रिहाना समेत अन्य लोग अभी हिंडन वायु सेना स्टेशन पर मौजूद हैं. बांग्लादेश में अराजकता चरम पर पहुंच गई है और कानून व्यवस्था पूरी तरह से तबाह है. इसके चलते बांग्लादेश की जेलों में बंद कई कैदी फरार हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश को पाकिस्तान जैसा नहीं बनना चाहिए: तस्लीमा नसरीन

बता दें, बांग्लादेश में पिछले दो महीने से आरक्षण को लेकर छात्र आंदोलनरत हैं. इसके चलते हालात बिगड़ते जा रहे थे. छात्र संगठनों के बैनर तले रविवार को पीएम शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर आंदोलन शुरू हुआ था. लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग के समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में सियासी तख्तापलट के बीच शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, हिंदुओं की रक्षा होनी चाहिए

Last Updated : Aug 6, 2024, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.