कामरूप : लोकसभा चुनाव 2024 का दूसरा चरण भी समाप्त हो चुका है. शुक्रवार को 13 राज्यों की 88 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मतदान त्रिपुरा के लोगों ने किया. जानकारी के मुताबिक यहां 77 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई. वहीं, असम में 77.35 फीसदी मतदान होने की सूचना मिली है.
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भरोसा जताते हुए कहा कि राज्य में भाजपा के लिए दूसरा चरण शानदार रहा है. मुख्यमंत्री हिमंत ने कहा कि यहां जिन 5 सीटों पर मतदान हुआ, उनमें से 4 सीटों पर भाजपा महत्वपूर्ण बढ़त के साथ विजयी होगी.
असम के सीएम ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, कल से मेरी प्रतिक्रिया - हमारे गढ़ों में उत्कृष्ट मतदान, दूसरा चरण असम में भाजपा के लिए शानदार रहा है. जिन 5 सीटों पर मतदान हुआ, उनमें से हम 4 पर भारी बढ़त के साथ हम जीत रहे हैं और एक सीट पर स्पष्ट कारणों से बहुत करीबी मुकाबला है.
बता दें, असम में दूसरे चरण के मतदान में 77.35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. चुनाव आयोग के अनुसार, दूसरे चरण के मतदान में पांच संसदीय क्षेत्रों - सिलचर, करीमगंज, दीफू, नगांव और दरांग-उदलगुरी में 77.35 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नगांव संसदीय क्षेत्र में 80.56 फीसदी मतदान हुआ, जबकि दरांग-उदलगुरी में 78.41 फीसदी, सिलचर में 75.97 फीसदी, करीमगंज में 75.63 फीसदी और दीफू सीट पर 73.11 फीसदी मतदान हुआ.
असम में पहले फेज में 19 अप्रैल को पांच संसदीय क्षेत्रों - जोरहाट, डिब्रूगढ़, लखीमपुर, काजीरंगा और सोनितपुर में पहले चरण के मतदान में 78.25 प्रतिशत मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया था. सात चरणों वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 102 निर्वाचन क्षेत्रों में हुआ था, जिसमें 62 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था. लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों के वोटों की गिनती 4 जून 2024 को होगी.
वहीं, असम की चार लोकसभा सीटों - गुवाहाटी, बारपेटा, कोकराझार और धुबरी में तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा. तीसरे चरण के मतदान में सैंतालीस उम्मीदवार मैदान में हैं और 81 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
ये भी पढ़ें-