नई दिल्ली: राजधानी में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस शनिवार को गठबंधन के तहत शीट शेयरिंग की घोषणा कर रहे हैं. दोनों पार्टियां साथ चुनाव लड़ेंगी. दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, चंडीगढ़ और गोआ में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगी. किस राज्य में कितनी सीट पर कांग्रेस और कितनी सीट पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी, इसको लेकर दोनों पार्टियों के बीच सहमति बन गई है.
दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आम आदमी पार्टी की तरफ से संगठन महामंत्री संदीप पाठक, दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी मौजूद रहे. इससे पहले तीनों नेताओं ने शुक्रवार को बताया था कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बात हो चुकी है. बहुत जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा भी की जाएगी. इस दौरान कांग्रेस की तरफ से गठबंधन के लिए बनाई गई समिति के अध्यक्ष मुकुल वासनिक, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली और पार्टी के दिल्ली-हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया भी मौजूद रहे.
दिल्ली में कांग्रेस को मिल सकती है 3 सीट: लोकसभा चुनाव में दिल्ली में गठबंधन के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, यह चर्चा का विषय बना हुआ है. हाल ही में आम आदमी पार्टी के महासचिव व सांसद संदीप पाठक ने कहा था कि बीते लोकसभा, विधानसभा और दिल्ली नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की जीत के अनुसार एक गठबंधन के तहत एक भी सीट नहीं बनती है, क्योंकि क्रांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. ऐसे में आम आदमी पार्टी छह सीट पर चुनाव लड़ेगी. लेकिन गठबंधन को ध्यान में रखते हुए एक सीट पर कांग्रेस को चुनाव लड़ने दिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि इस 'आप' की इस गणित से कांग्रेस खुश नहीं थी. फिलहाल सीटों के बंटवारे को लेकर बैठक हो चुकी है और आम आदमी पार्टी चार और कांग्रेस तीन सीट पर दिल्ली में लोकसभा चुनाव लड़ सकती है. इसमें नई दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, जबकि चांदनी चौक, पूर्वी दिल्ली और उत्तर-पूर्वी दिल्ली की लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे.
यह भी पढ़ें-पानी के बढ़े बिलों के मुद्दे पर AAP को मिला कांग्रेस का साथ, सर्वदलीय बैठक का BJP ने किया बहिष्कार
अन्य राज्यों की भी स्थिति होगी साफ: इसके अलावा गुजरात की भरूच और भावनगर सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने दोनों सीटों को आम आदमी पार्टी को दे दिया है. वहीं चंडीगढ़ की लोकसभा सीट, आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को दी है. उधर गोवा में आम आदमी पार्टी ने साउथ गोवा सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित किया था. चर्चा है कि आम आदमी पार्टी यह सीट कांग्रेस के लिए छोड़ देगी. उधर पंजाब में दोनों पार्टियां अलग अलग चुनाव लड़ने की पूर्व में ही घोषणा कर चुकी हैं. हालांकि हरियाणा में कांग्रेस एक सीट आम आदमी पार्टी को देगी.
यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में AAP को झटका, कई नेता भाजपा में शामिल