विकासनगर: उत्तराखंड में इन दिनों बर्फबारी का दौर जारी है. प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी का जहां पर्यटक आनंद उठा रहे हैं, वहीं कुछ लोगों के लिए ये आफत भी साबित हो रही है. ताजा मामला चकराता का है. चकराता में हुई बर्फबारी के बाद यहां सैलानियों हुजूम उमड़ रहा है. आज हुई बर्फबारी के बाद पर्यटकों के वाहन बर्फ में फंसे नजर आये. जिन्हें निकालने में एसडीआरएफ की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
उत्तराखंड में हुई बर्फबारी से जहां पर्यटक खुश नजर आ रहे हैं तो वहीं पर्यटकों की थोड़ी सी भूल उन्हें बड़ी परेशानियों में भी डाल रही है. विकासनगर चकराता में आज बर्फबारी के बाद पर्यटकों के वाहन फंस गये. जिसके कारण पर्यटक परेशान हो गये. मामला चकराता त्यूणी मोटर मार्ग का है, यहां कई वाहन बर्फ में फंसे दिखाई दिये. वाहनों के बर्फ में फंसे होने की सूचना एसडीआरएफ को दी गई. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पंहुची.
एसडीआरएफ की टीम ने देखा बर्फबारी से पूरा मार्ग बाधित था. मार्ग पर एक वाहन फंसा हुआ था. वाहन फिसलन के कारण निकल नहीं पा रहा था. एएसआई मनीष चौहान मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल मौके पर पंहुचे. पता चला कि रास्ते में 6-7 वाहन मार्ग बाधित होने के कारण फंसे हुए थे. टीम ने फंसे हुए वाहनों को सुरक्षित किनारे लगवाया. साथ ही 25 लोगों को वाहनों से सुरक्षित स्थान पर पंहुचाया.
नेशनल हाईवे लोक निर्माण देहरादून के अपर सहायक अभियंता बीडी डोभाल ने बताया देर रात्रि को चकराता त्यूणी मोटर मार्ग पर जंगलात चौकी, धारनाधार, लोखंडी कोटी कनासर तक बर्फ अधिक पड़ने से मार्ग पर बर्फ जम गई है. जिसके कारण समस्या हुई है. बर्फ हटाने के लिए तीन जेसीबी और एक स्नो कटर लगाया गया है. मार्ग पर वाहनों का आवागमन हो रहा है.
पढ़ें- केदारनाथ धाम में चार फीट तक जमीं बर्फ, केदारघाटी के निचले इलाकों में हो रही बारिश