उज्जैन: 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में सावन के पर्व की शुरुआत हो चुकी है और 22 जुलाई को सावन का पहला सोमवार होने के चलते तड़के 2:30 बजे भगवान महाकाल के पट खुले. इसके बाद भगवान महाकाल को स्नान कराया गया. फिर पंचामृत अभिषेक कर भगवान महाकाल का राजा के रूप में विशेष श्रंगार और भस्म अर्पित की गई. इसके बाद महाकाल मंदिर के पुजारी ने भगवान महाकाल की आरती की. जिसे देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंचे थे. शाम 4:00 बाबा महाकाल अपनी प्रजा का हाल-चाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे.
सावन माह में महाकाल की आरती का समय
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक व अपर कलेक्टर मृणाल मीना ने बताया कि ''उज्जैन श्रावण-भाद्रपद माह में भगवान श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती सोमवार 22 जुलाई से 2 सितंबर तक प्रतिदिन प्रातः कालीन पट खुलने का समय सुबह 3 बजे होगा और प्रत्येक सोमवार को प्रातः 2:30 बजे पट खुलेगा. भस्म आरती रोज तड़के 3 बजे से 5 बजे तक होगी. फिर 3 सितम्बर से पट खुलने का समय पूर्ववत होगा.''
भक्तों के लिए की गई विशेष व्यवस्था
भस्म आरती के दौरान आम श्रद्धालु कार्तिकेय मण्डपम की अंतिम 3 पंक्तियों से चलित भस्म आरती के दर्शन कर सकेंगे. श्रावण-भाद्रपद माह में श्रद्धालुओं के प्रवेश व निर्गम की शानदार व्यवस्था की गई है. जिससे भक्तों को बिल्कुल भी परेशानी न हो. सामान्य दर्शनार्थी त्रिवेणी संग्रहालय के समीप से नंदीद्वार श्री महाकाल महालोक मानसरोवर भवन फेसेलिटी सेंटर कार्तिक मण्डपम से भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए प्रवेश करेंगे. साथ ही भारत माता मंदिर की ओर से प्रशासनिक कार्यालय के सम्मुख से आने वाले श्रद्धालु शंख द्वार से मानसरोवर भवन में प्रवेश कर फैसिलिटी सेंटर 1 टनल मंदिर परिसर कार्तिक मण्डपम गणेश मण्डपम से दर्शन करेंगे. इसके उपरांत नवीन आपातकालीन निर्गम द्वार से सीधे बाहर की ओर प्रस्थान करेंगे, जिसमें श्रद्धालु शीघ्र दर्शन के लिए 250 रुपए की रसीद कटवाकर गेट नंबर 4 से दर्शन कर सकते हैं. वहीं कावड़ यात्रियों को लिए गेट नंबर 4 और 5 से प्रवेश दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: श्री महाकालेश्वर मंदिर में सावन भादो के लिए भस्मारती दर्शन व्यवस्था में चेंज, नया नियम जान लें |
महाकाल मंदिर में ठगी होने से यहां दे सूचना
महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ किसी प्रकार की कोई ठगी या दर्शन के नाम पर पैसे लेने की घटना घटित होती है तो वह महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट और टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. महाकाल मंदिर में दर्शन संबंधी अन्य जानकारी व शिकायत के लिए मंदिर प्रबंध समिति की वेबसाइट www.shrimahakaleshwar.com के साथ मंदिर के टोल फ्री नम्बर 18002331008 से संपर्क कर सकते हैं.