बहराइचः हरदी थाना क्षेत्र के महसी महाराजगंज बाजार में दुर्गा मूर्ति विसर्जन जुलूस को लेकर रविवार की शाम को हुआ बवाल दूसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा. डीजे की आवाज को लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए थे. इसके बाद फायरिंग हुई और पत्थर भी चले थे. वहीं, गोली लगने से गोपाल मिश्रा नाम के युवक की मौत हो गई. रविवार शाम से ही महाराजगंज बाजार पूरी तरह से छावनी में तब्दील है. ऐसे में ईटीवी भारत के संवाददाता ने घटना स्थल पर जाकर वर्तमान हालातों का जायजा लिया. आइए देखते हैं ग्राउंड जीरो रिपोर्ट...
तहसील के गेट के सामने गोपाल मिश्र के परिजनों समेत हजारों की भीड़ ने शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया था. वहां अब शांति है. लेकिन चारों तरफ तोड़फोड़ और आगजनी के निशान हैं. वहीं, जिस मकान के सामने मूर्ति विसर्जन के दौरान झगड़े की शुरुआत और पत्थरबाजी हुई थी. इसी मकान पर गोपाल मिश्र ने झंडा फहराया था. यहां वर्तमान में शांति तो है लेकिन अशांति निशान मौजूद हैं. टीन शेड टूटा हुआ है और पुलिस का पहरा चारों तरफ है.
कब-कब क्या हुआ?
रविवार देर शाम को महसी महाराजगंज बाजार में मां दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन को लेकर जुलूस निकाला जा रहा था और डीजे बज रहा था. तिनखावा निवासी पंकज कुमार ने बताया कि रविवार को वह भी जुलूस में थे. जब मूर्ति निकलने लगी तो डीजे को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई. इसके साथ ही डीजे बंद करने को कहा. इसके बाद से छत से ईंट-पत्थर चलने लगे. इसके बाद युवक घर पर चढ़ जाता है और घर पर लगे हरे झंडे को उखाड़ देता है. इसके बाद उस युवक को लोग पीछे घसीट ले जाते हैं. इसके बाद उसके हाथ पैर के सारे नाखून नोच लेते हैं और गोली मार कर हत्या कर देते हैं.
शाम को हुआ गोपाल मिश्र का अंतिम संस्कारः सोमवार की सुबह गोपाल मिश्र के परिजनों और ग्रामीणों ने शव को महसी तहसील के मुख्यालय पर रखकर विरोध प्रदर्शन कर दिया. इसके साथ ही हिंसा एक बार फिर भड़क गई. आलाधिकारी लोगों को मनाने में जुटे रहे. सोमवार को भी आगजनी और तोड़फोड़ हुई. एसपी वृंदा शुक्ला ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को सस्पेंड कर दिया है. देर शाम को गोपाल मिश्रा का अंतिम संस्कार कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया.
10 कंपनी पीएसी, 5 एसटीएफ की टीमें तैनातः हिंसा के बाद दो एसपी और दो एसएसपी रैंक के अफसर तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी भी लगाई गई है. 10 कंपनी PAC, 2 कंपनी CAPF तैनात हैं. वहीं, STF की 5 टीमें भी तैनात की गई हैं. सीएम योगी के निर्देश पर सोमवार को एसटीएफ चीफ अमिताभ यश भी बहराइच पहुंचे. अमिताभ यश पुलिस फोर्स के साथ सड़कों पर उपद्रवियों को दौड़ाते हुए नजर आए. उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए वो अपने हाथ में पिस्टल पकड़े हुए थे.