ETV Bharat / bharat

सोनीपत में बीजेपी का नहीं चला "सिक्का"...कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी बने "सरताज" - Satpal Brahmachari won Sonipat - SATPAL BRAHMACHARI WON SONIPAT

Satpal Brahmachari Won Sonipat Election: हरियाणा में सोनीपत लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने बाजी मार ली है. कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने यहां बीजेपी उम्मीदवार मोहनलाल बड़ौली को कांटे की टक्कर में 21,816 वोटों के मार्जिन से मात दी है. दिनभर यहां आंकड़ों में बदलाव होता रहा. लेकिन आखिर में सतपाल ने यहां पर जीत दर्ज कर ली है.

satpal-brahmachari-won-sonipat-election-result-update
सोनीपत में कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी जीते (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 4, 2024, 10:22 PM IST

Updated : Jun 4, 2024, 10:38 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में जाट लैंड सोनीपत सीट पर कांटे की टक्कर में कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने जीत दर्ज की है. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी मोहनलाल बड़ौली को हार का सामना करना पड़ा है. इस सीट पर दिनभर आंकड़ों का हेरफेर होता रहा. लेकिन आंकड़ों की इस बाजीगरी में सतपाल ब्रह्मचारी जीत दर्ज करने में कामयाब हो गए. हालांकि बीजेपी ने इस सीट पर 2014 और 2019 में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हराकर यह सीट अपने कब्जे में की थी. लेकिन इस बार यहां बीजेपी को हारना पड़ा.

सतपाल ब्रह्मचारी ने मारी बाजी: सतपाल ब्रह्मचारी धार्मिक संत भी हैं और हरिद्वार में उनका थानाराम आश्रम है.जींद में भी उनके आश्रम हैं. संत होने के नाते सतपाल की एक अलग छवि है. जिसका अलग प्रभाव देखने को मिला है. कुल मिलाकर इस बार कांग्रेस का ब्राह्मण के सामने ब्राह्मण का दांव एकदम स्टीक रहा. बीजेपी ने सोनीपत लोकसभा सीट पर रमेश चंद्र कौशिक का टिकट काटकर मोहन लाल बड़ौली को टिकट दिया जो बीजेपी के लिए गलत दांव साबित हुआ.

बीजेपी को भारी पड़ा ब्राह्मण कार्ड: जाट लैंड से मशहूर सोनीपत सीट पर बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने ब्राह्मण कार्ड खेला. लेकिन बीजेपी को ब्राह्मण कार्ड का भारी नुकसान उठाना पड़ा. एक बार फिर बीजेपी के हाथों से सोनीपत सीट छिन गई और कांग्रेस के खेमे में जा गिरी.

सोनीपत में विधानसभा सीटें: सोनीपत में 25 मई को 63.44 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. सोनीपत लोकसभा सीट की अगर बात की जाए तो इसमें 2 जिलों की 9 विधानसभा सीटें आती है. इसमें जींद जिले की जुलाना, सफीदों और जींद विधानसभा सीटें शामिल है, जबकि सोनीपत विधानसभा की गनौर, राय, खरखौदा, सोनीपत, गोहाना और बड़ौदा विधानसभा सीटें आती हैं.

ये भी पढ़ें: हुड्डा के गढ़ में फिर से "हुड्डा" का कब्जा...दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने लिया 2019 का बदला...रोहतक में 3 लाख से ज्यादा वोटों से BJP कैंडिडेट को दी मात

ये भी पढ़ें: करनाल में बीजेपी की बल्ले-बल्ले...हरियाण के पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर ने जीता चुनाव

चंडीगढ़: हरियाणा में जाट लैंड सोनीपत सीट पर कांटे की टक्कर में कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने जीत दर्ज की है. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी मोहनलाल बड़ौली को हार का सामना करना पड़ा है. इस सीट पर दिनभर आंकड़ों का हेरफेर होता रहा. लेकिन आंकड़ों की इस बाजीगरी में सतपाल ब्रह्मचारी जीत दर्ज करने में कामयाब हो गए. हालांकि बीजेपी ने इस सीट पर 2014 और 2019 में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हराकर यह सीट अपने कब्जे में की थी. लेकिन इस बार यहां बीजेपी को हारना पड़ा.

सतपाल ब्रह्मचारी ने मारी बाजी: सतपाल ब्रह्मचारी धार्मिक संत भी हैं और हरिद्वार में उनका थानाराम आश्रम है.जींद में भी उनके आश्रम हैं. संत होने के नाते सतपाल की एक अलग छवि है. जिसका अलग प्रभाव देखने को मिला है. कुल मिलाकर इस बार कांग्रेस का ब्राह्मण के सामने ब्राह्मण का दांव एकदम स्टीक रहा. बीजेपी ने सोनीपत लोकसभा सीट पर रमेश चंद्र कौशिक का टिकट काटकर मोहन लाल बड़ौली को टिकट दिया जो बीजेपी के लिए गलत दांव साबित हुआ.

बीजेपी को भारी पड़ा ब्राह्मण कार्ड: जाट लैंड से मशहूर सोनीपत सीट पर बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने ब्राह्मण कार्ड खेला. लेकिन बीजेपी को ब्राह्मण कार्ड का भारी नुकसान उठाना पड़ा. एक बार फिर बीजेपी के हाथों से सोनीपत सीट छिन गई और कांग्रेस के खेमे में जा गिरी.

सोनीपत में विधानसभा सीटें: सोनीपत में 25 मई को 63.44 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. सोनीपत लोकसभा सीट की अगर बात की जाए तो इसमें 2 जिलों की 9 विधानसभा सीटें आती है. इसमें जींद जिले की जुलाना, सफीदों और जींद विधानसभा सीटें शामिल है, जबकि सोनीपत विधानसभा की गनौर, राय, खरखौदा, सोनीपत, गोहाना और बड़ौदा विधानसभा सीटें आती हैं.

ये भी पढ़ें: हुड्डा के गढ़ में फिर से "हुड्डा" का कब्जा...दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने लिया 2019 का बदला...रोहतक में 3 लाख से ज्यादा वोटों से BJP कैंडिडेट को दी मात

ये भी पढ़ें: करनाल में बीजेपी की बल्ले-बल्ले...हरियाण के पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर ने जीता चुनाव

Last Updated : Jun 4, 2024, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.