ETV Bharat / bharat

पटोले vs राउत : उद्धव को प्रधानमंत्री बनाने को लेकर वाकयुद्ध - Sanajy Raut vs Nana Patole

Raut on Patole: महा विकास अघाड़ी गठबंधन के सहयोगियों कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के बीच जुबानी जंग में कांग्रेस के महाराष्ट्र अध्यक्ष नाना पटोले ने शिवसेना नेता संजय राउत के बयान पर आपत्ति जताई है. संजय राउत ने कहा था कि शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, विपक्षी इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बन सकते हैं. पटोले की आपत्ति पर राउत का बयान सामने आया है.

MVA allies in fresh war of words over PM’s post.
MVA एमवीए सहयोगियों में प्रधानमंत्री पद को लेकर ताजा वाकयुद्ध.
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 21, 2024, 4:30 PM IST

मुंबई: महाविकास अघाड़ी में लोकसभा सीट बंटवारे को लेकर शिवसेना (यूबीटी) कांग्रेस पार्टी से नाराज है. सांसद संजय राउत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के बीच अक्सर जुबानी जंग होती रहती है. सांसद संजय राउत ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. कांग्रेस के महाराष्ट्र अध्यक्ष नाना पटोले ने शिवसेना नेता संजय राउत के उस बयान पर आपत्ति जताई. राउत के बयान पर आपत्ति जताते हुए पटोले ने कहा कि राउत की टिप्पणी को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए. वह जो कहते हैं उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि संजय राउत ने भारत गठबंधन के बारे में जो कहा, उसे नजरअंदाज करें.

राहुल गांधी के साथ अच्छे संबंध: बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए विपक्ष ने एकजुट होकर भारत अघाड़ी का गठन किया. हालांकि, प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन होगा इसकी घोषणा नहीं की गई. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने संजय राउत की आलोचना करते हुए कहा कि अगर शरद पवार को प्रधानमंत्री बनने का मौका दिया गया तो वह उद्धव ठाकरे का समर्थन करेंगे.

पटोले ने अपना रुख बदलने के लिए राज्यसभा सांसद पर भी निशाना साधा और कहा कि राउत पहले पीएम के लिए राहुल गांधी के नाम पर सहमत थे लेकिन अब उन्होंने अचानक अपनी राय बदल दी है. संजय राउत ने नाना पटोले की टिप्पणी पर कड़ा जवाब दिया. राउत ने साफ किया कि राहुल गांधी के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं.

राउत ने उद्धव ठाकरे को बताया पीएम पद का उम्मीदवार: संजय राउत ने कहा, 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे ने अच्छे कार्य किये. इंडिया अलायंस में अभी भी चेहरे हैं. हम कभी भी प्रधानमंत्री पद पर चर्चा नहीं करते और न ही इसकी कोई जरूरत है. प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए हमारे पास कई चेहरे हैं. हम चाहते हैं कि राहुल गांधी नेतृत्व करें. राहुल गांधी देश में प्रचार कर रहे हैं. पार्टी इंडिया अलायंस को बढ़ावा दे रही है. सबका लक्ष्य तानाशाह को नष्ट करना है. क्या बीजेपी का कोई एक चेहरा है? क्या कोई दूसरा चेहरा है? लोग बीजेपी और पीएम मोदी को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पार्टी हार जाएगी. भारत गठबंधन में प्रधानमंत्री बनने के लिए कई चेहरे हैं. उनमें से एक हैं उद्धव ठाकरे'.

राउत ने फडणवीस पर किया पलटवार: एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में ठाकरे ग्रुप के मुखिया उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद का वादा किया. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को आश्वासन दिया कि आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे, वह खुद दिल्ली जाएंगे.

इस पर संजय राउत ने कहा, 'देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को आश्वासन दिया था कि आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे. उद्धव ठाकरे ने जो कहा है वह सौ फीसदी सच है. उद्धव ठाकरे से चर्चा हुई, जिसके मुताबिक हमारे रिश्ते बहुत अच्छे होते. लेकिन शायद प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह को उनका दिल्ली जाना मंजूर नहीं रहा. देवेंद्र फडणवीस जी जब महाराष्ट्र के सीएम बने तो उनका सपना पीएम बनकर मोदी जी की जगह पर जाने का था, लेकिन पीएम मोदी और अमित शाह ने उनके पर काट दिए और डिप्टी सीएम बना दिया. उनको गृहमंत्री और प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब मोदी और शाह ने खत्म कर दिया'.

बीजेपी ने किया साधा निशाना: शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के उद्धव ठाकरे के पीएम के दावेदार वाले बयान पर भाजपा प्रवक्ता राम कदम ने कहा, ' उद्धव गुट के नेता कह रहे है, उद्धव ठाकरे पीएम पद के उम्मीदवार हैं, वे खुद उद्धव ठाकरे की मजाक उड़ा रहे थे या कुछ ठोस करके ये वाणी उनके मुख से निकल गई. यह चर्चा का विषय है. जो अपने घर और नेताओं को नहीं संभाल पाए, जो व्यक्ति अपने विधायक, सांसद, मंत्री, पार्षद इनको तक संभाल नहीं पाया, केवल जिसे अपने बेटे और परिवार की चिंता है.. वो व्यक्ति आदमी प्रधानमंत्री पद का दावेदार?

पढ़ें: उद्धव का दावा, 'फडणवीस ने खुद कहा था, मेरे बेटे को महाराष्ट्र का सीएम बनाएंगे'

मुंबई: महाविकास अघाड़ी में लोकसभा सीट बंटवारे को लेकर शिवसेना (यूबीटी) कांग्रेस पार्टी से नाराज है. सांसद संजय राउत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के बीच अक्सर जुबानी जंग होती रहती है. सांसद संजय राउत ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. कांग्रेस के महाराष्ट्र अध्यक्ष नाना पटोले ने शिवसेना नेता संजय राउत के उस बयान पर आपत्ति जताई. राउत के बयान पर आपत्ति जताते हुए पटोले ने कहा कि राउत की टिप्पणी को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए. वह जो कहते हैं उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि संजय राउत ने भारत गठबंधन के बारे में जो कहा, उसे नजरअंदाज करें.

राहुल गांधी के साथ अच्छे संबंध: बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए विपक्ष ने एकजुट होकर भारत अघाड़ी का गठन किया. हालांकि, प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन होगा इसकी घोषणा नहीं की गई. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने संजय राउत की आलोचना करते हुए कहा कि अगर शरद पवार को प्रधानमंत्री बनने का मौका दिया गया तो वह उद्धव ठाकरे का समर्थन करेंगे.

पटोले ने अपना रुख बदलने के लिए राज्यसभा सांसद पर भी निशाना साधा और कहा कि राउत पहले पीएम के लिए राहुल गांधी के नाम पर सहमत थे लेकिन अब उन्होंने अचानक अपनी राय बदल दी है. संजय राउत ने नाना पटोले की टिप्पणी पर कड़ा जवाब दिया. राउत ने साफ किया कि राहुल गांधी के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं.

राउत ने उद्धव ठाकरे को बताया पीएम पद का उम्मीदवार: संजय राउत ने कहा, 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे ने अच्छे कार्य किये. इंडिया अलायंस में अभी भी चेहरे हैं. हम कभी भी प्रधानमंत्री पद पर चर्चा नहीं करते और न ही इसकी कोई जरूरत है. प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए हमारे पास कई चेहरे हैं. हम चाहते हैं कि राहुल गांधी नेतृत्व करें. राहुल गांधी देश में प्रचार कर रहे हैं. पार्टी इंडिया अलायंस को बढ़ावा दे रही है. सबका लक्ष्य तानाशाह को नष्ट करना है. क्या बीजेपी का कोई एक चेहरा है? क्या कोई दूसरा चेहरा है? लोग बीजेपी और पीएम मोदी को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पार्टी हार जाएगी. भारत गठबंधन में प्रधानमंत्री बनने के लिए कई चेहरे हैं. उनमें से एक हैं उद्धव ठाकरे'.

राउत ने फडणवीस पर किया पलटवार: एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में ठाकरे ग्रुप के मुखिया उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद का वादा किया. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को आश्वासन दिया कि आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे, वह खुद दिल्ली जाएंगे.

इस पर संजय राउत ने कहा, 'देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को आश्वासन दिया था कि आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे. उद्धव ठाकरे ने जो कहा है वह सौ फीसदी सच है. उद्धव ठाकरे से चर्चा हुई, जिसके मुताबिक हमारे रिश्ते बहुत अच्छे होते. लेकिन शायद प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह को उनका दिल्ली जाना मंजूर नहीं रहा. देवेंद्र फडणवीस जी जब महाराष्ट्र के सीएम बने तो उनका सपना पीएम बनकर मोदी जी की जगह पर जाने का था, लेकिन पीएम मोदी और अमित शाह ने उनके पर काट दिए और डिप्टी सीएम बना दिया. उनको गृहमंत्री और प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब मोदी और शाह ने खत्म कर दिया'.

बीजेपी ने किया साधा निशाना: शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के उद्धव ठाकरे के पीएम के दावेदार वाले बयान पर भाजपा प्रवक्ता राम कदम ने कहा, ' उद्धव गुट के नेता कह रहे है, उद्धव ठाकरे पीएम पद के उम्मीदवार हैं, वे खुद उद्धव ठाकरे की मजाक उड़ा रहे थे या कुछ ठोस करके ये वाणी उनके मुख से निकल गई. यह चर्चा का विषय है. जो अपने घर और नेताओं को नहीं संभाल पाए, जो व्यक्ति अपने विधायक, सांसद, मंत्री, पार्षद इनको तक संभाल नहीं पाया, केवल जिसे अपने बेटे और परिवार की चिंता है.. वो व्यक्ति आदमी प्रधानमंत्री पद का दावेदार?

पढ़ें: उद्धव का दावा, 'फडणवीस ने खुद कहा था, मेरे बेटे को महाराष्ट्र का सीएम बनाएंगे'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.