मुंबई : अमित शाह की महाविकास अघाड़ी की आलोचना पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह यह तय करने वाले कौन होते हैं कि कौन नकली है और कौन असली है? लोग मतदान से असली-नकली का फैसला करेंगे.
आपने नकली शिवसेना और एनसीपी बनाई : सांसद संजय राउत ने कहा कि कौन असली है और कौन नकली? अमित शाह तय नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि आपके हाथ में पैसा और ताकत है. आपने चुनाव आयोग और हमारे विधानसभा अध्यक्ष जी से हाथ मिला लिया. एक पार्टी को असली कह रहे हैं. और जिसे आप नकली कह रहे हैं वहीं मातोश्री में हमसे मिलने और हमारे सामने नाक रगड़ने आप खुद आए थे. यह तब भी असली शिवसेना थी आज भी है.
गलत तरीके से विधानसभा पर कब्जा कर लिया : राउत ने कहा कि आपने एक नकली शिव सेना और एक नकली एनसीपी बनाई है. लेकिन उद्धव ठाकरे की असली शिव सेना और शरद पवार की असली एनसीपी के आगे वे पार्टियां इस चुनाव में टिक नहीं पाएगी. यह रूस नहीं है. यहां पुतिनशाही नहीं चलेगी. भारत के लोकतंत्र का नेता कौन होगा, यह मोदी, अमित शाह तय नहीं करेंगे. यह चुनाव के जरिए जनता तय करेगी. संजय राउत ने भी आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने गलत तरीके से संसद पर कब्जा किया है.
पैरों तले खिसक रही है रेत : संजय राउत ने पूछा कि क्या संजय मांडलिक ही वारिस हैं? उनके पिता शाहू महाराज के बहुत करीबी थे और सदाशिव मांडलिक शाहू, फुले, अंबेडकर को सोच कर राजनीति में काम कर रहे थे. हमने हमेशा सम्मान और विश्वास किया है कि कोल्हापुर की सीट शाहू महाराज और शिवाजी महाराज की सीट है. इस चुनाव में आपके पैरों के नीचे से रेत खिसक रही है. इसे देखकर आप जिस तरह से महाराष्ट्र में श्राद्ध स्थल पर कीचड़ उछाल रहे हैं. यह संकेत अच्छा नहीं है. महाराष्ट्र की जनता यह बर्दाश्त नहीं करेगी कि संजय मांडलिक ने राजनीतिक फायदे के लिए इस भाषा का इस्तेमाल किया है.
महायुति मुंबई में एक सीट जीत कर दिखा दे: संजय राउत ने आगे कहा कि बीजेपी और शिंदे समूह के लोगों ने कोल्हापुर, हटकनंगले और कोकणा में धमकी सत्र शुरू कर दिया है. चुनाव आयोग को दिये जा रहे प्रलोभन पर ध्यान देना चाहिए. उन्हें सख्ती से आचार संहिता लागू करनी चाहिए. विपक्ष पर आचरण का आरोप दूसरी ओर, सत्तारूढ़ दल 'सरपंचों को धमकाते हैं. मतदाताओं को लुभाते हैं. यह तस्वीर लोकतंत्र के लिए घातक है. उन्होंने एनडीए को चुनौती देते हुए कहा कि मुंबई में छह लोकसभा सीटें हैं मेरी खुली चुनौती है कि उनमें से एक भी जीत कर दिखा दें.