पटनाः बिहार में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती जदयू, राजद और भाजपा अलग-अलग मना रही है, लेकिन जदयू और भाजपा के सुर एक नजर आ रहे हैं. नीतीश कुमार बिना नाम लिए परिवारवाद पर हमला बोला तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नाम लेते हुए लालू यादव पर परिवारवाद को लेकर तंज कसा. सम्राट चौधरी का कहना है कि लालू प्रसाद यादव ने राजनीति में सिर्फ पत्नी, बेटा-बेटी को आरक्षण देने का काम किया है.
लालू यादव पर गंभीर आरोपः सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि सबसे ज्यादा आरक्षण का समर्थन राजद को बताया जाता है. मगर लालू प्रसाद यादव अपने 15 साल के शासनकाल में किसको आरक्षण दिया, यह बताने का काम करें. सम्राट ने कहा कि एक बेटे को डिप्टी सीएम, दूसरे को मंत्री बना दिए. जब बेटी को हार मिली तो उसे भी राज्यसभा सांसद बना दिए. लालू यादव ने यही आरक्षण देने का काम किया है.
"लालू प्रसाद यादव ने अपने परिवार में पत्नी बेटा, बेटी को राजनीति में आरक्षण दिलाया है. तेजस्वी यादव क्रिकेट में पानी ढोने का काम करते थे. देश के लिए खेला तक नहीं उसको डिप्टी सीएम बना दिए. दूसरे बेटे को मंत्री बनाए. रामकृपाल यादव ने मिशा भारती को हराया तो लालू यादव बेटी को राज्यसभा सांसद बना दिए" -सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
मिलर मैदान को लेकर सियासतः सम्राट चौधरी पटना में कर्पूरी ठाकुर की जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. बता दें कि बिहार में जदयू, राजद और भाजपा तीनों भव्य तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया, लेकिन भाजपा को सड़क पर ही जयंती मनानी पड़ी. इसका कारण है कि जदयू मिलर मैदान को पहले ही बुक करा लिया गया था. हालांकि इसको लेकर सम्राट चौधरी ने जदयू को खूब खरी खोटी सुनाई.
बिहार सरकार पर धौंस दिखाने का आरोपः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मिलर ग्राउंड में यह कार्यक्रम आयोजित था. 1 नवंबर को हमने मिलर ग्राउंड को बुक कराया था. इसके बावजूद सरकार धौंस दिखाकर हमलोगों को मिला ग्राउंड नहीं दिया. जिसका नतीजा है कि सड़क पर कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह मनाना पड़ रहा है.
'2024 में जदयू का नहीं खुलेगा खाता': इस दौरान सम्राट ने जदयू और राजद को नकली समाजवादी, नकली कर्पूरीवादी, नकली चेला आदि कहा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार इस बात को ध्यान रखें कि आपने भारतीय जनता पार्टी को कर्पूरी जी का समारोह मनाने के लिए मिलर ग्राउंड नहीं दिया. इसका खामियाजा लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा. 2019 में लालू प्रसाद यादव का लोकसभा चुनाव में खाता नहीं खुला था. 2024 में जदयू का खाता नहीं खुलेगा.
'पलटी मारकर सीएम बनते रहे हैं नीतीश': इस दौरान नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए सम्राट ने कहा कि नीतीश कुमार को भाजपा अपने कंधे पर कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी. नीतीश कुमार पलटी मारकर मुख्यमंत्री बन रहें हैं. यह बीजेपी दोहराने नहीं जा रही है. 2024 लोकसभा चुनाव और 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता कमल खिलाकर बीजेपी की सरकार बनाएगी.
जय श्रीराम के नारे के साथ महागठबंधन पर निशानाः मौके पर भारतीय जनता पार्टी के मंच पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, सांसद रामकृपाल यादव, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मंगल पांडे, पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद, पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, बिहार विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष सभी लोगों ने अपने संबोधन में जय श्रीराम का नारा लगाकर महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा.
यह भी पढ़ेंः
'कर्पूरी ठाकुर से ली बड़ी सीख, कभी अपनों को बढ़ावा नहीं दिया' CM नीतीश ने परिवारवाद पर बोला हमला
सियासत में घिरी कर्पूरी ठाकुर जयंती! मिलर स्कूल ग्राउंड में कार्यक्रम को लेकर BJP और JDU आमने-सामने
'36 साल का संघर्ष..' कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न, 'जननायक' के गांव पितौंझिया में जश्न