ETV Bharat / bharat

'लालू जी से बहुत पूछते हैं, नीतीश बाबू खुद बताएं कितनी सरकार पैदा किए हैं', सलमान खुर्शीद ने कही बड़ी बात - Salman Khurshid In Patna - SALMAN KHURSHID IN PATNA

Salman Khurshid : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद आज पटना पहुंचे. उन्होंने दावा किया कि 2024 लोकसभा चुनाव में देश में परिवर्तन होगा. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से लेकर सीएम नीतीश पर हमला किया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

SALMAN KHURSHID
SALMAN KHURSHID (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 18, 2024, 5:45 PM IST

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्सर ही अपनी जनसभाओं में लालू यादव के परिवार वाद पर हमला करते रहते हैं. यही नहीं, यहां तक कहते हैं कि बेटा की चाहत में सात बेटियों को जन्म दिया. इस बयान पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने करारा पलटवार किया है.

''नीतीश कुमार हमेशा लालू यादव के 9 बच्चे पैदा करने पर बयान देते रहते हैं. उनसे पूछिए कि उन्होंने कितनी सरकार पैदा कर दी है. जब मन होता है पला बदल लेते हैं.''- सलमान खुर्शीद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता

'बड़ा परिवर्तन के लिए देश तैयार' : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने पटना में बड़ा दावा करते हुए कहा कि लगतार हर फेज के मतदान के बाद यह सामने आ रहा है कि एक बड़ा परिवर्तन के लिए देश तैयार है. पटना के सदाकत आश्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सलमान खुर्शीद ने केंद्र सरकार की नीतियों एवं बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को संकल्प पत्र करार दिया.

'बिहार में होगा बदलाव' : बीजेपी पर हमला करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि पटना साहिब से मुझे विशेष संबध है. मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं, वह जहां जाते हैं वहीं का संबंध बना लेते है. सलमान खुर्शीद ने कहा कि बिहार में एक बड़ा परिवर्तन होगा. जिस देश का नौजवान निराश हो जाए उस देश का विकास नहीं हो सकता. कांग्रेस की सरकार आने पर नौजवानों को नौकरियों के साथ रोजगार की व्यवस्था की जाएगी.

''चुनाव के दौरान जो कुछ कहा जा रहा है, वह बड़े दुख की बात है. पीएम मोदी कहते हैं कि महिलाओं से मंगलसूत्र ले लिया जाएगा, वह (मोदी) सुन लें जब महिलाओं के मंगलसूत्र की बात आएगी तो हर कांग्रेसी अपनी जान न्योछावर करने को तैयार है. आज कहा जा रहा है कि मंदिरों में ताले लगा दिए जाएंगे, तो यह कहने वाले सुन ले कांग्रेस हर धर्म का सम्मान करती है. मोदी भगवान में बटवारा और पक्षपात करवा रहे हैं.''- सलमान खुर्शीद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता

महंगाई पर सरकार को घेरा : कांग्रेस नेता ने महंगाई के सवाल पर बीजेपी को घेरा. पूछा कि बढ़े हुए खाद्य पदार्थ के मूल्यों पर सरकार का नियंत्रण क्यों नहीं है? कांग्रेस के 10 किलो अनाज वितरण पर बीजेपी का पिछलग्गू बनने के सवाल पर बोलते हुए सलामन ने कहा कि यह जो फ्री फूड का एजेंडा है, यह राइट टू फूड का अधिकार है. जिसके तहत कांग्रेस भी कार्य करेगी.

ये भी पढ़ें :-

लालू यादव के नौ बच्चे होने पर नीतीश ने फिर कसा तंज, सीतामढ़ी में जदयू प्रत्याशी के लिए मांगे वोट - lok sabha election 2024

'बीच में हमसे 2 बार गड़बड़ी हुई थी..' फिर नीतीश ने लालू पर कसा तंज, बोले- 'परिवार को धंधा बनाया' - CM Nitish Kumar On Lalu Family

नीतीश कुमार ने मधुबनी में अशोक यादव के लिए मांगे वोट, लालू-राबड़ी को लेकर कही बड़ी बात - Nitish Kumar In Madhubani

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्सर ही अपनी जनसभाओं में लालू यादव के परिवार वाद पर हमला करते रहते हैं. यही नहीं, यहां तक कहते हैं कि बेटा की चाहत में सात बेटियों को जन्म दिया. इस बयान पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने करारा पलटवार किया है.

''नीतीश कुमार हमेशा लालू यादव के 9 बच्चे पैदा करने पर बयान देते रहते हैं. उनसे पूछिए कि उन्होंने कितनी सरकार पैदा कर दी है. जब मन होता है पला बदल लेते हैं.''- सलमान खुर्शीद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता

'बड़ा परिवर्तन के लिए देश तैयार' : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने पटना में बड़ा दावा करते हुए कहा कि लगतार हर फेज के मतदान के बाद यह सामने आ रहा है कि एक बड़ा परिवर्तन के लिए देश तैयार है. पटना के सदाकत आश्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सलमान खुर्शीद ने केंद्र सरकार की नीतियों एवं बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को संकल्प पत्र करार दिया.

'बिहार में होगा बदलाव' : बीजेपी पर हमला करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि पटना साहिब से मुझे विशेष संबध है. मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं, वह जहां जाते हैं वहीं का संबंध बना लेते है. सलमान खुर्शीद ने कहा कि बिहार में एक बड़ा परिवर्तन होगा. जिस देश का नौजवान निराश हो जाए उस देश का विकास नहीं हो सकता. कांग्रेस की सरकार आने पर नौजवानों को नौकरियों के साथ रोजगार की व्यवस्था की जाएगी.

''चुनाव के दौरान जो कुछ कहा जा रहा है, वह बड़े दुख की बात है. पीएम मोदी कहते हैं कि महिलाओं से मंगलसूत्र ले लिया जाएगा, वह (मोदी) सुन लें जब महिलाओं के मंगलसूत्र की बात आएगी तो हर कांग्रेसी अपनी जान न्योछावर करने को तैयार है. आज कहा जा रहा है कि मंदिरों में ताले लगा दिए जाएंगे, तो यह कहने वाले सुन ले कांग्रेस हर धर्म का सम्मान करती है. मोदी भगवान में बटवारा और पक्षपात करवा रहे हैं.''- सलमान खुर्शीद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता

महंगाई पर सरकार को घेरा : कांग्रेस नेता ने महंगाई के सवाल पर बीजेपी को घेरा. पूछा कि बढ़े हुए खाद्य पदार्थ के मूल्यों पर सरकार का नियंत्रण क्यों नहीं है? कांग्रेस के 10 किलो अनाज वितरण पर बीजेपी का पिछलग्गू बनने के सवाल पर बोलते हुए सलामन ने कहा कि यह जो फ्री फूड का एजेंडा है, यह राइट टू फूड का अधिकार है. जिसके तहत कांग्रेस भी कार्य करेगी.

ये भी पढ़ें :-

लालू यादव के नौ बच्चे होने पर नीतीश ने फिर कसा तंज, सीतामढ़ी में जदयू प्रत्याशी के लिए मांगे वोट - lok sabha election 2024

'बीच में हमसे 2 बार गड़बड़ी हुई थी..' फिर नीतीश ने लालू पर कसा तंज, बोले- 'परिवार को धंधा बनाया' - CM Nitish Kumar On Lalu Family

नीतीश कुमार ने मधुबनी में अशोक यादव के लिए मांगे वोट, लालू-राबड़ी को लेकर कही बड़ी बात - Nitish Kumar In Madhubani

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.