बेतिया (पश्चिम चंपारण): बिहार का पश्चिम चंपारण जिला के गौनाहा प्रखंड में एक छोटा सा गांव है मसही. यह गांव आज पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. कारण, सुपरस्टार सलमान खान के घर पर फायरिंग मामला. दरअसल सलमान के अपार्टमेंट पर गोली चलाने के आरोप में मुंबई की क्राइम ब्रांच टीम ने जिन दो आरोपियों विक्की गुप्ता और सागर पाल को गिरफ्तार किया है वो इसी गांव के रहने वाले हैं. दोनों की पढ़ाई भी एक साथ हुई थी. आज दोनों जेल में हैं.
पिता के कामों में बंटाता था हाथ: विक्की के पिता साहब गुप्ता और सागर पाल के पिता जोगेंद्र पाल की मानें तो विक्की और सागर जब स्कूल से लौटते थे तो वह खेतों में उनका हाथ बंटाते थे. विक्की के पिता ने बताया गन्ने के सीजन में स्कूल से लौटने के बाद गन्ने के खेतों में पहुंचता था और गन्ने की कटाई कर ट्रैक्टर पर लाद कर वह चीनी मिल तक ले जाता था. लेकिन थोड़ा गुस्से वाला था. पिता के साथ काम करने में उसे अच्छा नहीं लगता था. वह अपना कुछ करना चाहता था. यही कारण उसने बाहर जाकर कमाने की सोची. एक दिन अपने घर से तमिलनाडु धागा बनाने वाली फैक्ट्री में काम करने चला गया.
सागर जालंधर काम करने चला गयाः सागर पाल के पिता जोगेंद्र पाल ने बताया कि सागर को यहां पर काम करना अच्छा नहीं लगता था. हमेशा काम को लेकर उसको डाटते फटकारते थे. जिस कारण सागर उनसे नाराज चल रहा था. सागर ने एक दिन मन बनाया कि अब वह दूसरे प्रदेश में जाकर काम करेगा. फिर वह कमाने के लिए घर से बोलकर जालंधर निकल गया. वहीं पर एक फैक्ट्री में काम करता था. विक्की तमिलनाडु में एक धागा बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था. तो वहीं सागर जालंधर में एक साइकिल बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था.
होली में हुई थी मुलाकातः हाल ही में होली के समय विक्की और सागर अपने घर आए. यहीं पर दोनों की मुलाकात हुई. फिर होली के बाद सागर के कहने पर विक्की तमिलनाडु का काम छोड़कर सागर के साथ जालंधर निकल गया. सागर और विक्की घरवालों से जालंधर काम करने जा रहे हैं, बताकर चला गया. सागर पहले से जालंधर में था. जिस कारण विक्की को वहां पर कोई परेशानी नहीं हुई. सूत्रों की मानें तो यहीं पर सागर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आया और फिर जब विक्की जालंधर पहुंचा तो सागर ने ही उन लोगों से उसकी मुलाकात करवाई. फिर वहीं से दोनों मुंबई के लिए निकले. मुंबई में होटल के कमरे में रणनीति बनी. उसके बाद दोनों एक बाइक पर सवार होकर सलमान खान के घर पर गए और फायरिंग कर दी.
पुलिस ने पिरजनों से की पूछताछ: विक्की और सागर के पिता ने बताया कि मंगलवार रात 12:30 बजे मुंबई पुलिस पहुंचती है और घर से उन्हें उठा लेती है. पुलिस ने पूछा कि आपका बेटा कहां है. उसे बोलिए की पुलिस के सामने पेश हो. तभी मुंबई पुलिस के फोन पर क्राइम ब्रांच के एक बड़े अधिकारी की घंटी बजती है और उनके मोबाइल पर एक तस्वीर भेजी जाती है कि विक्की और सागर के परिजनों को यह तस्वीर दिखाइए और पहचान करवाइए. जब विक्की और सागर के पिता ने तस्वीर देखी तो वह दंग रह गए. उन्होंने पुलिस को बताया कि हां यह हमारे दोनों बेटे हैं. यह दोनों जालंधर कमाने गए थे. फिर क्या था पुलिस ने दोनों के पिता, भाई और कुछ गांव वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के बाद फिर मुंबई पुलिस लौट गई और उन्हें छोड़ दिया गया.