ETV Bharat / bharat

हल्द्वानी हिंसा: अब्दुल मलिक और मोईद की गिरफ्तारी के बाद अब साफिया मलिक पुलिस की रडार पर, साक्ष्य किये जा रहे जमा

Haldwani Banbhulpura violence हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुए उपद्रव मामले में पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. पुलिस हिंसा के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी है. वहीं अब्दुल मलिक और उसके बेटे की गिरफ्तारी के बात पुलिस की रडार पर उसकी पत्नी साफिया और हिंसा फैलाने वाले कई अन्य उपद्रवी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 1, 2024, 6:37 AM IST

Updated : Mar 1, 2024, 7:32 AM IST

अब साफिया मलिक पुलिस की रडार पर

हल्द्वानी (उत्तराखंड): 8 फरवरी को हल्द्वानी बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में हुई हिंसा मामले में पुलिस अभी तक 84 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. हिंसा का आरोपी अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. अब्दुल मलिक पुलिस की रिमांड में है. जबकि पुलिस उसके बेटे को भी पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी हुई है. वहीं अब अब्दुल मलिक की पत्नी साफिया और हिंसा फैलाने वाले कई अन्य उपद्रवी पुलिस की रडार पर हैं.

एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि अब्दुल मलिक की पत्नी साफिया और अब्दुल मलिक के साथ कुछ अन्य लोगों पर सरकारी भूमि के खुर्दबुर्द के मामले में एक अलग से 420 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज है. पुलिस मुकदमे की विवेचना कर रही है. साक्ष्य मिलते ही साफिया मलिक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि अभी तक हिंसा के मामले में अब्दुल मलिक और उसके बेटे समेत 84 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस की जांच में कुछ और नाम सामने आए हैं जो हिंसा में शामिल थे.हिंसा में कुछ महिलाओं के नाम भी सामने आए हैं, इन महिलाओं के खिलाफ साक्ष्य इकट्ठे किए जा रहे हैं. हिंसा फैलाने वाले कुछ अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी.

गौरतलब है कि 8 फरवरी को बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मलिक के बगीचे के सरकारी भूमि पर बने अवैध नमाज स्थल और मदरसा हटाने के दौरान हिंसा हुई थी. हिंसा में पांच लोगों की जान गई थी, जबकि 300 से अधिक पुलिस व सरकारी कर्मी घायल हुए थे. वहीं हिंसा में करोड़ों रुपए के सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. उपद्रवियों ने आगजनी और पथराव कर बनभूलपुरा थाने को भी आग के हवाले कर दिया था. यहां तक की कई पुलिस कर्मी और अधिकारियों को जिंदा जलाने की भी कोशिश की गई. हिंसा को देखते हुए कर्फ्यू लगाना पड़ा था.

ये भी पढ़ें-

  1. विदेशी करेंसी, महंगी घड़ियां, सोना चांदी के साथ कैश, अब्दुल मलिक के घर मिला 'कुबेर' का खजाना
  2. लग्जरी लाइफ, 'रसूखदारों' से सीधा कनेक्शन, अरब देशों में रिश्तेदारी, खुल रहे हल्द्वानी हिंसा मास्टरमाइंड के 'राज'
  3. हल्द्वानी हिंसा: मास्टमाइंड अब्दुल मलिक समेत 9 आरोपी मोस्ट वांटेड घोषित, नैनीताल पुलिस ने जारी की तस्वीरें
  4. हल्द्वानी हिंसा मामला, मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, नेपाल भागने की आशंका
  5. हल्द्वानी हिंसा के मास्टमाइंड अब्दुल मलिक समेत 9 आरोपी मोस्ट वांटेड घोषित, नैनीताल पुलिस ने जारी की तस्वीरें
  6. हल्द्वानी हिंसा की मजिस्ट्रेट जांच शुरू, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जारी किया नंबर, कॉल कर दे सकते हैं सबूत
  7. बनभूलपुरा में कर्फ्यू में तीन से आठ घंटे की ढील, बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, ADG प्रशासन ने अस्थायी पुलिस चौकी का लिया जायजा

अब साफिया मलिक पुलिस की रडार पर

हल्द्वानी (उत्तराखंड): 8 फरवरी को हल्द्वानी बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में हुई हिंसा मामले में पुलिस अभी तक 84 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. हिंसा का आरोपी अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. अब्दुल मलिक पुलिस की रिमांड में है. जबकि पुलिस उसके बेटे को भी पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी हुई है. वहीं अब अब्दुल मलिक की पत्नी साफिया और हिंसा फैलाने वाले कई अन्य उपद्रवी पुलिस की रडार पर हैं.

एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि अब्दुल मलिक की पत्नी साफिया और अब्दुल मलिक के साथ कुछ अन्य लोगों पर सरकारी भूमि के खुर्दबुर्द के मामले में एक अलग से 420 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज है. पुलिस मुकदमे की विवेचना कर रही है. साक्ष्य मिलते ही साफिया मलिक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि अभी तक हिंसा के मामले में अब्दुल मलिक और उसके बेटे समेत 84 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस की जांच में कुछ और नाम सामने आए हैं जो हिंसा में शामिल थे.हिंसा में कुछ महिलाओं के नाम भी सामने आए हैं, इन महिलाओं के खिलाफ साक्ष्य इकट्ठे किए जा रहे हैं. हिंसा फैलाने वाले कुछ अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी.

गौरतलब है कि 8 फरवरी को बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मलिक के बगीचे के सरकारी भूमि पर बने अवैध नमाज स्थल और मदरसा हटाने के दौरान हिंसा हुई थी. हिंसा में पांच लोगों की जान गई थी, जबकि 300 से अधिक पुलिस व सरकारी कर्मी घायल हुए थे. वहीं हिंसा में करोड़ों रुपए के सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. उपद्रवियों ने आगजनी और पथराव कर बनभूलपुरा थाने को भी आग के हवाले कर दिया था. यहां तक की कई पुलिस कर्मी और अधिकारियों को जिंदा जलाने की भी कोशिश की गई. हिंसा को देखते हुए कर्फ्यू लगाना पड़ा था.

ये भी पढ़ें-

  1. विदेशी करेंसी, महंगी घड़ियां, सोना चांदी के साथ कैश, अब्दुल मलिक के घर मिला 'कुबेर' का खजाना
  2. लग्जरी लाइफ, 'रसूखदारों' से सीधा कनेक्शन, अरब देशों में रिश्तेदारी, खुल रहे हल्द्वानी हिंसा मास्टरमाइंड के 'राज'
  3. हल्द्वानी हिंसा: मास्टमाइंड अब्दुल मलिक समेत 9 आरोपी मोस्ट वांटेड घोषित, नैनीताल पुलिस ने जारी की तस्वीरें
  4. हल्द्वानी हिंसा मामला, मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, नेपाल भागने की आशंका
  5. हल्द्वानी हिंसा के मास्टमाइंड अब्दुल मलिक समेत 9 आरोपी मोस्ट वांटेड घोषित, नैनीताल पुलिस ने जारी की तस्वीरें
  6. हल्द्वानी हिंसा की मजिस्ट्रेट जांच शुरू, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जारी किया नंबर, कॉल कर दे सकते हैं सबूत
  7. बनभूलपुरा में कर्फ्यू में तीन से आठ घंटे की ढील, बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, ADG प्रशासन ने अस्थायी पुलिस चौकी का लिया जायजा
Last Updated : Mar 1, 2024, 7:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.