बेंगलुरु: कांग्रेस पार्टी के लोकसभा चुनाव जीतने पर हर गरीब परिवार की बुजुर्ग महिलाओं के खाते में एक लाख रुपये जमा किए जाने की अफवाह पर शहर के डाकघर में महिलाओं की लाइन लग गई. भारतीय डाक भुगतान बैंक (IPPB) के खाते रुपये जमा किए जाए जाने अफवाह पर महिलाएं बड़ी संख्या में अपना खाता खुलवाने के लिए पहुंची.
ऐसी अफवाह है कि आईपीपीबी खाता खुलवाने पर ही खाते में पैसे जमा होंगे. इसी वजह से महिलाएं बड़ी संख्या में खाता खुलवाने पहुंची. हजारों की संख्या में महिलाओं के आने के कारण यहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई.
अफवाह पर अधिकारियों का स्पष्टीकरण: डाक विभाग के अधिकारियों ने कहा, 'आईपीपीबी खाता केवल 31 मई तक खोलने की अनुमति है. महिलाओं को गलत सूचना मिल रही है कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते में रुपये ही जमा किए जाएंगे. अधिकारियों ने बताया, 'हर दिन सुबह 4 बजे महिलाएं कार्यालय के सामने आती हैं.'
अधिकारी ने कहा,'महिलाएं आईपीपीबी खाता खुलवाने के लिए कतार में खड़ी हो जाती हैं. हमने कार्यालय परिसर में एक बोर्ड भी लगा दिया है, जिसमें उन्हें बताया गया है कि वे इस खबर पर विश्वास न करें कि यह फर्जी खबर है. हम उन्हें माइक्रोफोन के माध्यम से भी सूचित कर रहे हैं. हालांकि, महिलाएं हमारी बात नहीं सुन रही हैं.'
अधिकारियों ने स्पष्ट किया, 6 से 29 मई तक बेंगलुरू जनरल पोस्ट ऑफिस में ही 8,604 खाते खोले गए. आज एक ही दिन में 1282 खाते खोले गए. इसके लिए विशेष रूप से 15 काउंटर खोले गए. शहर के किसी भी पोस्ट ऑफिस में आईपीपीबी खाता खुलवाया जा सकता है. इसलिए उन्हें अपने पड़ोसी पोस्ट ऑफिस में ही खाता खुलवाने चाहिए. खाता खोलने के लिए केवल मुख्य कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है.
कांग्रेस के घोषणापत्र में क्या है?: कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि अगर केंद्र में सत्ता में आती है तो 'महालक्ष्मी योजना' लागू की जाएगी. देश के हर गरीब परिवार को बिना शर्त एक लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. यह पैसा सीधे परिवार की बुजुर्ग महिला के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएंगे. ऐसा कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले जारी घोषणापत्र में कहा था.