रुद्रप्रयाग: सोनप्रयाग में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर मंगलवार को नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने घटनास्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने घटना के कारणों की समीक्षा की. साथ ही यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए 5 पांच बजे के बाद सोनप्रयाग से गौरीकुंड और गौरीकुंड से सोनप्रयाग के लिए आवाजाही प्रतिबंधित कर दी है.
केदारनाथ पैदल मार्ग निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे मंगलवार को सीधे सोनप्रयाग घटनास्थल पहुंचे जहां उन्होंने मौके का मुआयना किया और घटना को लेकर व्यापक जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने गौरीकुंड में सीसीटीवी फुटेज भी देखी. यात्रियों की आवाजाही के समय को लेकर भी गहन पड़ताल की.
देर रात्रि में हुए हादसे के घटना स्थल का एसपी रुद्रप्रयाग ने किया निरीक्षण
— Rudraprayag Police Uttarakhand (@RudraprayagPol) September 10, 2024
इस स्थान सहित ऐसे संवेदनशील इलाकों में आवागमन के दौरान विशेष सतर्कता बरते जाने के दिये निर्देश#RudraprayagPolice #UttarakhandPolice pic.twitter.com/DRgUdp1Q90
उन्होंने कहा कि सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच मार्ग काफी संवेदनशील बना है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए 5 पांच बजे बाद सोनप्रयाग से गौरीकुंड और गौरीकुंड से सोनप्रयाग आने वाले यात्रियों की आवाजाही न कराई जाए. साथ ही दिन में भी बारिश होने और यात्रा मार्ग पर खतरे को देखते हुए मौके पर सक्षम अधिकारियों को अपने विवेक से निर्णय लेने के लिए भी निर्देशित किया है.
एसपी ने यात्रियों से भी बातचीत की और उन्हें सुरक्षित यात्रा करने की सलाह दी. साथ ही बारिश के चलते सुरक्षित यात्रा पड़ावों पर विश्राम करने का आग्रह किया गया. पुलिस अधीक्षक ने घटना में मृतकों के शवों को प्रोटोकॉल के अनुरूप पंचायतनामा व पोस्टमॉर्टम समेत अन्य आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला अस्पताल भेजने के निर्देश दिए. बता दें कि अभी तक सोनप्रयाग से गौरीकुंड और गौरीकुंड से सोनप्रयाग के लिए शाम 6 बजे तक यात्रियों की आवाजाही हो रही थी. कई बार यात्रियों को इस पैदल मार्ग में काफी समय लग रहा है जिससे उन्हें रास्ते में ही अंधेरा हो रहा है.
गौर हो कि, बीते रोज देर शाम केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग से पास गौरीकुंड की तरफ भूस्खलन हो गया था. इससे गौरीकुंड से सोनप्रयाग की ओर आ रहे कई यात्री मलबे में दब गए थे. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है जबकि मलबे की चपेट में आने से 3 लोग घायल हैं.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में लैंडस्लाइड से 5 लोगों की मौत, 3 घायल