ETV Bharat / bharat

सोनप्रयाग लैंडस्लाइड के बाद केदारनाथ यात्रा रूट पर बड़ा फैसला, शाम 5 बजे के बाद आवाजाही पर रोक - Kedarnath Yatra - KEDARNATH YATRA

Kedarnath Yatra: रुद्रप्रयाग प्रशासन ने केदारनाथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए शाम 5 बजे से सोनप्रयाग से गौरीकुंड के लिए आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है. ये फैसला प्रशासन ने सोमवार रात सोनप्रयाग लैंडस्लाइड घटना के बाद लिया.

Gaurikund Landslide Accident
केदारनाथ यात्रा रूट पर प्रशासन का बड़ा फैसला (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 10, 2024, 5:18 PM IST

रुद्रप्रयाग: सोनप्रयाग में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर मंगलवार को नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने घटनास्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने घटना के कारणों की समीक्षा की. साथ ही यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए 5 पांच बजे के बाद सोनप्रयाग से गौरीकुंड और गौरीकुंड से सोनप्रयाग के लिए आवाजाही प्रतिबंधित कर दी है.

केदारनाथ पैदल मार्ग निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे मंगलवार को सीधे सोनप्रयाग घटनास्थल पहुंचे जहां उन्होंने मौके का मुआयना किया और घटना को लेकर व्यापक जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने गौरीकुंड में सीसीटीवी फुटेज भी देखी. यात्रियों की आवाजाही के समय को लेकर भी गहन पड़ताल की.

उन्होंने कहा कि सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच मार्ग काफी संवेदनशील बना है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए 5 पांच बजे बाद सोनप्रयाग से गौरीकुंड और गौरीकुंड से सोनप्रयाग आने वाले यात्रियों की आवाजाही न कराई जाए. साथ ही दिन में भी बारिश होने और यात्रा मार्ग पर खतरे को देखते हुए मौके पर सक्षम अधिकारियों को अपने विवेक से निर्णय लेने के लिए भी निर्देशित किया है.

एसपी ने यात्रियों से भी बातचीत की और उन्हें सुरक्षित यात्रा करने की सलाह दी. साथ ही बारिश के चलते सुरक्षित यात्रा पड़ावों पर विश्राम करने का आग्रह किया गया. पुलिस अधीक्षक ने घटना में मृतकों के शवों को प्रोटोकॉल के अनुरूप पंचायतनामा व पोस्टमॉर्टम समेत अन्य आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला अस्पताल भेजने के निर्देश दिए. बता दें कि अभी तक सोनप्रयाग से गौरीकुंड और गौरीकुंड से सोनप्रयाग के लिए शाम 6 बजे तक यात्रियों की आवाजाही हो रही थी. कई बार यात्रियों को इस पैदल मार्ग में काफी समय लग रहा है जिससे उन्हें रास्ते में ही अंधेरा हो रहा है.

गौर हो कि, बीते रोज देर शाम केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग से पास गौरीकुंड की तरफ भूस्खलन हो गया था. इससे गौरीकुंड से सोनप्रयाग की ओर आ रहे कई यात्री मलबे में दब गए थे. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है जबकि मलबे की चपेट में आने से 3 लोग घायल हैं.

ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में लैंडस्लाइड से 5 लोगों की मौत, 3 घायल

रुद्रप्रयाग: सोनप्रयाग में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर मंगलवार को नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने घटनास्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने घटना के कारणों की समीक्षा की. साथ ही यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए 5 पांच बजे के बाद सोनप्रयाग से गौरीकुंड और गौरीकुंड से सोनप्रयाग के लिए आवाजाही प्रतिबंधित कर दी है.

केदारनाथ पैदल मार्ग निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे मंगलवार को सीधे सोनप्रयाग घटनास्थल पहुंचे जहां उन्होंने मौके का मुआयना किया और घटना को लेकर व्यापक जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने गौरीकुंड में सीसीटीवी फुटेज भी देखी. यात्रियों की आवाजाही के समय को लेकर भी गहन पड़ताल की.

उन्होंने कहा कि सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच मार्ग काफी संवेदनशील बना है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए 5 पांच बजे बाद सोनप्रयाग से गौरीकुंड और गौरीकुंड से सोनप्रयाग आने वाले यात्रियों की आवाजाही न कराई जाए. साथ ही दिन में भी बारिश होने और यात्रा मार्ग पर खतरे को देखते हुए मौके पर सक्षम अधिकारियों को अपने विवेक से निर्णय लेने के लिए भी निर्देशित किया है.

एसपी ने यात्रियों से भी बातचीत की और उन्हें सुरक्षित यात्रा करने की सलाह दी. साथ ही बारिश के चलते सुरक्षित यात्रा पड़ावों पर विश्राम करने का आग्रह किया गया. पुलिस अधीक्षक ने घटना में मृतकों के शवों को प्रोटोकॉल के अनुरूप पंचायतनामा व पोस्टमॉर्टम समेत अन्य आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला अस्पताल भेजने के निर्देश दिए. बता दें कि अभी तक सोनप्रयाग से गौरीकुंड और गौरीकुंड से सोनप्रयाग के लिए शाम 6 बजे तक यात्रियों की आवाजाही हो रही थी. कई बार यात्रियों को इस पैदल मार्ग में काफी समय लग रहा है जिससे उन्हें रास्ते में ही अंधेरा हो रहा है.

गौर हो कि, बीते रोज देर शाम केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग से पास गौरीकुंड की तरफ भूस्खलन हो गया था. इससे गौरीकुंड से सोनप्रयाग की ओर आ रहे कई यात्री मलबे में दब गए थे. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है जबकि मलबे की चपेट में आने से 3 लोग घायल हैं.

ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में लैंडस्लाइड से 5 लोगों की मौत, 3 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.