ETV Bharat / bharat

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने RSS कार्यकर्ताओं को दिया पंच प्रवाह का मंत्र, इन विचारों को अपनाने से हमारा समाज पूरी दुनिया से होगा अलग - Mohan Bhagwat - MOHAN BHAGWAT

Panch Pravah of Mohan Bhagwat. देवघर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कार्यकर्ताओं को पंच प्रवाह का मंत्र दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से इन पंच प्रवाह को लोगों तक पहुंचाने की अपील की. उनका मानना है कि इन पंच प्रवाह को अपनाकर हमारा समाज पूरी दुनिया से अलग होगा.

Mohan Bhagwat
देवघर में मोहन भागवत (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 7, 2024, 10:03 AM IST

देवघर: झारखंड के देवघर पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत ने समाज को बेहतर बनाने के लिए पांच मंत्र दिए हैं. संघ प्रमुख द्वारा शुरू किए गए इन पंच प्रवाह में सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी भावना का जागरण, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य शामिल हैं. संघ का मानना है कि अगर इन पांच विचारों को लोग अपना लें तो हमारा समाज पूरी दुनिया से अलग होगा.

देवघर में संघ प्रमुख (ईटीवी भारत)

सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

बता दें कि देवघर पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार की देर शाम सत्संग स्थित ठाकुर अनुकूलचंद्र के आश्रम का दौरा किया. जहां थोड़ी देर ठहरने कते बाद वे जसीडीह रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गए. इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. सुरक्षा के लिए आश्रम के अंदर आईपीएस और डीएसपी रैंक के अधिकारी मौजूद थे. आम लोगों को मोबाइल फोन से फोटो खींचने पर भी रोक थी. आश्रम पहुंचे सभी श्रद्धालुओं ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का जोरदार स्वागत किया.

आरएसएस के प्रांत प्रचारक प्रवीण कुमार दुबे ने कहा कि समाज को बेहतर बनाने के लिए आरएसएस की ओर से पंच प्रवाह की शुरुआत की गई है. जिसमें सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी भावना का जागरण, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य शामिल हैं. इन पंच प्रवाह के माध्यम से आरएसएस संगठन समाज में लोगों को संदेश दे रहा है कि अगर समाज में इन पांच विचारों को हर व्यक्ति अपनाने लगे तो हमारा समाज पूरी दुनिया में सबसे आगे होगा.

मालूम हो कि देवघर स्थित ठाकुर अनुकूलचंद्र के आश्रम में प्रतिदिन देवघर, दुमका, गोड्डा, भागलपुर और पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों से सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में शुक्रवार को पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भी मोहन भागवत की एक झलक पाकर खुशी जाहिर की. मोहन भागवत की एक झलक देखने के बाद आश्रम पहुंचे एक महिला श्रद्धालु ने कहा कि आज मैं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को करीब से देख पायी और जब उन्होंने आश्रम में ठाकुर अनुकूलचंद्र जी को याद किया तो इससे श्रद्धालुओं में और अधिक ऊर्जा आ गई.

हावड़ा के लिए रवाना हुए संघ प्रमुख

आरएसएस प्रमुख ने इन पांच मुद्दों को लेकर अनुकूलचंद्र ठाकुर से उनके आश्रम में मुलाकात की और वहां दैनिक प्रवचन में आरएसएस के पंच प्रवाह को शामिल करने का अनुरोध भी किया. शुक्रवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद देर रात आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत देवघर के जसीडीह स्टेशन से हावड़ा के लिए रवाना हो गए. जहां वे दो दिवसीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

यह भी पढ़ें:

संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे देवघर, आरएसएस कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे विशेष बैठक - Mohan Bhagwat

मनुष्य है लेकिन मानवता नहीं, आज लोग सुपरमैन बनना चाहते हैं, बाहर और अंदर के विकास का कोई अंत नहीं- आरएसएस प्रमुख - Mohan Bhagwat

आरएसएस की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक आज से रांची में शुरू, संघ प्रमुख के देशभर में प्रवास विषय पर भी होगी चर्चा - RSS Prant Pracharak meeting

देवघर: झारखंड के देवघर पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत ने समाज को बेहतर बनाने के लिए पांच मंत्र दिए हैं. संघ प्रमुख द्वारा शुरू किए गए इन पंच प्रवाह में सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी भावना का जागरण, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य शामिल हैं. संघ का मानना है कि अगर इन पांच विचारों को लोग अपना लें तो हमारा समाज पूरी दुनिया से अलग होगा.

देवघर में संघ प्रमुख (ईटीवी भारत)

सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

बता दें कि देवघर पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार की देर शाम सत्संग स्थित ठाकुर अनुकूलचंद्र के आश्रम का दौरा किया. जहां थोड़ी देर ठहरने कते बाद वे जसीडीह रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गए. इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. सुरक्षा के लिए आश्रम के अंदर आईपीएस और डीएसपी रैंक के अधिकारी मौजूद थे. आम लोगों को मोबाइल फोन से फोटो खींचने पर भी रोक थी. आश्रम पहुंचे सभी श्रद्धालुओं ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का जोरदार स्वागत किया.

आरएसएस के प्रांत प्रचारक प्रवीण कुमार दुबे ने कहा कि समाज को बेहतर बनाने के लिए आरएसएस की ओर से पंच प्रवाह की शुरुआत की गई है. जिसमें सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी भावना का जागरण, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य शामिल हैं. इन पंच प्रवाह के माध्यम से आरएसएस संगठन समाज में लोगों को संदेश दे रहा है कि अगर समाज में इन पांच विचारों को हर व्यक्ति अपनाने लगे तो हमारा समाज पूरी दुनिया में सबसे आगे होगा.

मालूम हो कि देवघर स्थित ठाकुर अनुकूलचंद्र के आश्रम में प्रतिदिन देवघर, दुमका, गोड्डा, भागलपुर और पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों से सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में शुक्रवार को पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भी मोहन भागवत की एक झलक पाकर खुशी जाहिर की. मोहन भागवत की एक झलक देखने के बाद आश्रम पहुंचे एक महिला श्रद्धालु ने कहा कि आज मैं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को करीब से देख पायी और जब उन्होंने आश्रम में ठाकुर अनुकूलचंद्र जी को याद किया तो इससे श्रद्धालुओं में और अधिक ऊर्जा आ गई.

हावड़ा के लिए रवाना हुए संघ प्रमुख

आरएसएस प्रमुख ने इन पांच मुद्दों को लेकर अनुकूलचंद्र ठाकुर से उनके आश्रम में मुलाकात की और वहां दैनिक प्रवचन में आरएसएस के पंच प्रवाह को शामिल करने का अनुरोध भी किया. शुक्रवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद देर रात आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत देवघर के जसीडीह स्टेशन से हावड़ा के लिए रवाना हो गए. जहां वे दो दिवसीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

यह भी पढ़ें:

संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे देवघर, आरएसएस कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे विशेष बैठक - Mohan Bhagwat

मनुष्य है लेकिन मानवता नहीं, आज लोग सुपरमैन बनना चाहते हैं, बाहर और अंदर के विकास का कोई अंत नहीं- आरएसएस प्रमुख - Mohan Bhagwat

आरएसएस की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक आज से रांची में शुरू, संघ प्रमुख के देशभर में प्रवास विषय पर भी होगी चर्चा - RSS Prant Pracharak meeting

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.