पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार बिहार में रोड शो करने जा रहे हैं. चौथे चरण के मतदना से ठीक एक दिन पहले पीएम मोदी राजधानी पटना में रोड शो कर चुनावी माहौल को भाजपामय करने की तैयारी में हैं. भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर व्यापक तैयारी की है.
पीएम मोदी के रोड शो की भव्य तैयारियां: देर शाम बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने डाक बंगला चौराहा पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया. उपमुख्यमंत्री सह बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन, संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया और पटना साहिब से बीजेपी कैंडिडेट रविशंकर प्रसाद ने रोड शो के रूट का जायजा लिया.
![PM Modi Patna Road Show](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-05-2024/21447395_ppa.jpg)
पीएम के रूट चार्ट में बदलाव: वहीं, सुरक्षा कारणों से प्रधानमंत्री के रोड शो के रूट में बदलाव किया गया है. पहले डाक बंगला चौराहे से रोड शो शुरू किया जाना था लेकिन अब रोड शो की शुरुआत भट्टाचार्य रोड से होगी. भट्टाचार्य रोड से पीर मोहानी होते हुए प्रधानमंत्री का काफिला कदम कुआं पहुंचेगा. उसके बाद ठाकुरबाड़ी रोड होते हुए बाकरगंज के रास्ते प्रधानमंत्री का रोड शो उद्योग भवन के पास समाप्त होगा. इस दौरान पीएम मोदी जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण भी कर सकते हैं.
5:30 बजे पटना पहुंचेंगे पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5:30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से राज भवन जाएंगे. पटना हाईकोर्ट के पास अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण का भी कार्यक्रम है. शाम 6:30 बजे प्रधानमंत्री का रोड शो शुरू होगा और लगभग 2 किलोमीटर तक प्रधानमंत्री का रोड शो चलेगा. नरेंद्र मोदी पटना वासियों का अभिवादन करेंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी और एनडीए के तमाम नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें:
इस लग्जरी गाड़ी से पीएम मोदी करेंगे रोड शो, जानिये क्या है इसमें खास - lok sabha election 2024