नई दिल्ली: सोमवार को दिल्ली डिस्टिक एंड क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के चुनाव में रोहन जेटली की अगुवाई वाले पैनल ने शानदार जीत दर्ज की है. रोहन जेटली ने पूर्व क्रिकेटर और टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद को 800 वोट के बड़े अंतर से हराया. रोहन को 1577 वोट मिले, जबकि कीर्ति आजाद को केवल 777 वोट मिल सके. यह जीत उनकी लगातार दूसरी बार डीडीसीए अध्यक्ष बनने की पुष्टि करती है. चुनाव जीतने के बाद, रोहन ने अपने पिता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
उपाध्यक्ष, सचिव और अन्य पदों पर जीत: उपाध्यक्ष पद पर शिखा कुमार ने 1246 वोट पाकर जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राकेश कुमार बंसल को 536 वोट से हराया. सचिव पद पर अशोक शर्मा ने 893 वोट प्राप्त किए, जबकि विनोद तिहारा को 744 वोट मिले. संयुक्त सचिव पद पर अमित ग्रोवर ने 1189 वोट्स से जीत हासिल की, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर हरीश सिंगला ने 1328 वोट प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी गुरप्रीत सिंह सरीन को हराया.
डायरेक्टर पदों पर भी सफलता: डीडीसीए के डायरेक्टर के सभी सात पदों पर भी जेटली पैनल की जीत हुई. इस देशों में आदित्य जैन (712), आनंद वर्मा (985), मंजीत सिंह (1050), नवदीप मल्होत्रा (1034), श्याम सुंदर शर्मा (1165), विकास कत्याल (1024) और विक्रम कोहली (939) ने सफलता प्राप्त की.
चुनाव की प्रक्रिया: डीडीसीए चुनाव 13, 14 और 15 दिसंबर को आयोजित किए गए, जिसमें कुल 3748 सदस्य मतदाता थे. इनमें से 2412 सदस्यों ने वोट डालने का निर्णय लिया. यह चुनाव तीन पैनलों के बीच हुआ, जिसमें एक पैनल रोहन जेटली का था जो मौजूदा अध्यक्ष हैं, दूसरा पैनल कीर्ति आजाद का था, और तीसरा पैनल विनोद तिहारा का था. हालांकि डीडीसीए में कुल 4200 सदस्य थे, लेकिन 449 सदस्यों ने वोट डालने के लिए अपना वेरिफिकेशन नहीं कराया, जिसके कारण वे मतदान में भाग नहीं ले सके।
वहीं, डीडीसीए के 22 सदस्यों का निधन होने के कारण उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई है. उल्लेखनीय है कि दिल्ली में क्रिकेट की सभी गतिविधियों को नियंत्रित करने का काम डीडीसीए का है. साथ ही इसके अंडर में ही फिरोजशाह कोटला मैदान स्थित अरुण जेटली स्टेडियम आता है. दिल्ली में रणजी मैच, लीग मैच, दिल्ली प्रीमियर लीग और राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर के सभी क्रिकेट मैचों का आयोजन करने की जिम्मेदारी डीडीसीए की होती है. डीडीसीए बीसीसीआई के सहयोग से क्रिकेट की सभी गतिविधियों को संचालित करता है.
यह भी पढ़ें- DDCA ELECTION को लेकर रोहन जेटली से EXCLUSIVE बातचीत, बताया दिल्ली में क्रिकेट के विकास का प्लान
यह भी पढ़ें- DDCA ELECTION: 79 उम्मीदवार मैदान से बाहर, रोहन जेटली और कीर्ति आजाद में होगा अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला