राजसमंद : चारभुजा थाना क्षेत्र में गढ़बोर से कुंभलगढ़ रोड पर धोला की ओड और भगत तलाई के पास शुक्रवार रात को बेकाबू ट्रक सड़क किनारे करीब 30 फीट गहरी खाई में पलट गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर घायल हो गए हैं. सूचना पर चारभुजा थाना प्रभारी गोवर्धनसिंह मय जाप्ते के घटना स्थल पर पहंच गए. घायलों को केलवाड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है.
भगत तलाई के पास 30 फीट गहरी खाई में ट्रक पलट गया. तीन श्रमिकों की मौत हुई है, जबकि चालक सहित तीन लोग घायल हुए. इनकी हालत सामान्य है. परिजन आने के बाद शव के पोस्टमार्टम करवाए जाएंगे. शवों को चारभुजा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिए हैं. : गोवर्धनसिंह, थाना प्रभारी चारभुजा
हादसे में सलूम्बर जिले के लालपुरा (लसाड़िया) निवासी लालु (40) पुत्र लखमा मीणा, हिरा (23) पुत्र नारायण मीणा एवं सलूम्बर जिले के ही घाटा (लसाडिया) निवासी प्रकाश (26) पुत्र कालू मीणा की मौत हो गई. इसके अलावा सलूम्बर जिले के लालपुरा (लसाड़िया) खेमराज (28) पुत्र देवा मीणा, कालू (60) पुत्र पेमा मीणा एवं उंकार, भटेवर, कुराबड़ जिला उदयपुर निवासी प्रकाश (32) पुत्र देवीलाल मीणा गंभीर घायल हो गए.
पढ़ें. डूंगरपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत
उचित मूल्य दुकानों का राशन खराब : ट्रक में उचित मूल्य दुकानों का राशन था, जिसमें आईएफसी के गेहूं के कट्टे और अन्य सामग्री थी. ट्रक पलटने से ट्रक के पीछे बैठे 3 श्रमिक कट्टों के नीचे दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई. सूचना पर रसद विभाग के अधिकारी एवं खाद्य निगम से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए.