पटना: इंडिया गठबंधन में नेतृत्व को लेकर जारी उथल-पुथल के बीच अब आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने भी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की दावेदारी का समर्थन किया है. पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि गठबंधन को आगे ले जाने और मजबूत बनाने के लिए जो जरूरी है, वह तो होना ही चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं उनके (ममता) साथ हूं.
ममता बनर्जी को लालू यादव का समर्थन: लालू प्रसाद यादव ने इंडिया गठबंधन का नेतृत्व ममता बनर्जी को देने का समर्थन करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि ममता बनर्जी को आने वाले समय में गठबंधन की अगुवाई करने का मौका मिलना चाहिए. वहीं, कांग्रेस के विरोध को लेकर पूछे गए सवाल पर आरजेडी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस क्यों आपत्ति करेगी? उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उनके (ममता बनर्जी) नाम का किसी को विरोध करना चाहिए.
"ठीक है दे देंगे नेतृत्व. हम सहमत हैं. कांग्रेस क्यों जताएगी आपत्ति? हां ममता बनर्जी जी को दे देना चाहिए इंडिया गठबंधन का नेतृत्व." - लालू प्रसाद यादव, अध्यक्ष, राष्ट्रीय जनता दल
ममता पर क्या बोले तेजस्वी यादव?: इससे पहले एक कार्यक्रम में शामिल होने रविवार को कोलकाता पहुंचे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ममता बनर्जी के बयान पर कहा था कि, "इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व कोई भी सीनियर नेता कर सकता है, किसी को कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन यह आम सहमति से तय होना चाहिए.''
जानिए क्या है पूरा मामला? : दरअसल पिछले दिनों एक इंटरव्यू में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व करने की इच्छा जताई थी. उन्होंने कहा था कि मैंने गठबंधन बनाया था. अगर इसे ठीक से नहीं चला सकते तो मुझे मौका दें, मैं इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं.
दीदी इंडिया अलायंस की नेता?, क्या बोले अखिलेश? : वहीं सोमवार को यह सवाल जब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अखिलेश यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, जब इंडिया ब्लॉक की बैठक में इस पर बात होगी. सर्वसम्मति से इस पर चर्चा होनी चाहिए.
ममता के नेतृत्व पर कांग्रेस ने क्या कहा? : ममता बनर्जी के इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व के सवाल पर बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि ''उनकी (ममता बनर्जी) पार्टी टीएमसी और उनका व्यक्तित्व उतना बड़ा नहीं है कि वे इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करें. वे बंगाल तक ही सीमित है.'' वहीं बीजेपी ने कहा कि इंडिया ब्लॉक के भीतर नेतृत्व को लेकर असमंजस की स्थिति है. गठबंधन में राहुल गांधी और प्रियंका पर किसी को भरोसा नहीं रह गया है.
ये भी पढे़ं:
मौका मिला तो INDIA ब्लॉक का नेतृत्व करने को तैयार: ममता बनर्जी
इंडिया गठबंधन को लीड करने वाले बयान पर शरद पवार और राउत का ममता बनर्जी को समर्थन
कांग्रेस को ममता का नेतृत्व नहीं स्वीकार, बोली- सामूहिक लीडरशिप पर चलेगा 'INDIA'