-
“गिरगिट” तो बस यूँ ही बदनाम है..! रंग बदलने की रफ़्तार से तो पलटिस कुमार को भी “गिरगिट रत्न“ से सम्मानित करना चाहिए।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 28, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">“गिरगिट” तो बस यूँ ही बदनाम है..! रंग बदलने की रफ़्तार से तो पलटिस कुमार को भी “गिरगिट रत्न“ से सम्मानित करना चाहिए।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 28, 2024“गिरगिट” तो बस यूँ ही बदनाम है..! रंग बदलने की रफ़्तार से तो पलटिस कुमार को भी “गिरगिट रत्न“ से सम्मानित करना चाहिए।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 28, 2024
पटनाः बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार ने पलटी मार दी है और एनडीए का दामन थाम लिया है. आज ही वो नई सरकार में सीएम पद की शपथ लेंगे. इधर महागठबंधन के नेताओं की ओर से उन पर लगातार निशाना साधा जा रहा है. आरजेडी विधायक और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने भी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर नीतीश कुमार पर हमला बोला है.
तेज प्रताप ने अपने पोस्ट में लिखा है कि नीतीश कुमार को 'गिरगिट रत्न' से सम्मानित करना चाहिए. उन्होंने लिखा है- 'गिरगिट तो बस यूं ही बदनाम है..! रंग बदलने की रफ्तार से तो पलटिस कुमार को भी 'गिरगिट रत्न' से सम्मानित करना चाहिए'.
एनडीए में शामिल हुए नीतीश कुमारः आपको बता दें कि बिहार में पिछले एक हफ्ते से महागठबंधन सरकार गिरने की बात मीडिया में तेजी से तैर रही थी. राजनीतिक उठापटक का दौर था. सबके अपने-अपने दावे थे. नीतीश कुमार को आरजेडी की तरफ से मनाने की भरपूर कोशिश भी की गई. कांग्रेस ने भी उन्हें मनाने की पूरी कोशिश की. लेकिन इंडिया गठबंधन से नाराज चल रहे नीतीश ने वही किया जिसका सबको अनुमान था.
महागठबंधन के नेताओं का निशानाः अब जब कि नीतीश ने दोबारा एनडीए का दामन थाम लिया है, तो पुराने सहयोगी आरजेडी और कांग्रेस की ओर से उन्हें पलटीमार बताने की कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही. इससे पहले लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी पोस्ट कर नीतीश के बारे में लिखा कि- 'कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में', वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजनीति में 'आया राम गया राम' जैसे लोग होते हैं. हमने पूरी कोशिश की उनको मनाने की, अब वो गए तो इस पर क्या कहना है.
19 साल से हैं बिहार के सीएमः बता दें कि पाला बदलने में माहिर नीतीश कुमार आज बिहार में नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पहली बार उन्होंने 3 मार्च, 2000 को सीएम पद की शपथ ली थी. वह सरकार 7 दिन ही चल पाई थी. उसके बाद नीतीश ने 24 नवंबर 2005 को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. 20 मई 2014 से लेकर 22 फरवरी 2015 की अवधि को छोड़ दें तो नीतीश लगातार बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं. सिर्फ 278 दिन जीतन राम मांझी बिहार के मुख्यमंत्री बने थे. यानी नीतीश कुमार लगातार 19 साल से बिहार के सीएम पद पर बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें:
नीतीश कुमार आज 5 पांच बजे राजभवन में लेंगे शपथ, सरकार बनाने का पेश किया दावा
'कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में', नीतीश के 'पलटीमार' दांव पर भड़की लालू की बेटी रोहिणी
क्या श्रेयसी सिंह बनेंगी नीतीश सरकार में मंत्री?, मुस्कुरा कर आगे बढ़ गईं BJP विधायक
'मेरे लिए भावुक क्षण है', नीतीश को समर्थन देने का ऐलान करते हुए बोले सम्राट चौधरी
'हमने छोड़ दिया INDIA गठबंधन', इस्तीफे के बाद बोले नीतीश- 'वहां ठीक नहीं चल रहा था'