पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले आरजेडी को एक और तगड़ा झटका लगा है. आरजेडी विधायक भरत बिंद ने लालटेन का साथ छोड़ दिया है और बीजेपी में शामिल हो गए है. शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान भभुआ से विधायक भरत बिंद सत्ता पक्ष में जाकर बैठ गए. आरजेडी विधायक उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ विधानसभा पहुंचे थे.
RJD विधायक भरत बिंद BJP में शामिल : शुक्रवार को बिहार विधानसभा में बजट सत्रा का आखिरी दिन था. बजट सत्र के दौरान आज गैर सरकारी कार्य चल रहा था. दोपहर बाद आरजेडी विधायक भरत बिंद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ विधानसभा पहुंचे और सत्ता पक्ष की तरफ जाकर बैठ गए. सदन की कार्यवाही में शामिल होने के थोड़ी देर बार भरत बिंद सम्राट चौधरी के कक्ष में चले गए और वहां जाकर बैठ गए. हालांकि भरत बिंद ने पूछा गया कि उन्होंने पाला क्यों बदला. इस पर उन्होंने कहा कि वो बीजेपी की नीति से प्रभावित हैं.
ऑपरेशन सासाराम, आरजेडी में सेंधमारी: विरोधियों ने इस पूरे घटनाक्रम को ऑपरेशन सासाराम कहा है. दरअसल जिन विधायकों ने पाला बदला है, सभी सासाराम लोकसभा क्षेत्र से आते हैं. चेनारी से कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम, मोहनिया से आरजेडी विधायक संगीता कुमार और भभुआ से आरजेडी विधायक भरत बिंद सासाराम लोकसभा से आते हैं.
4 दिन में महागठबंधन के 4 विकेट गिरे! : बिहार में विश्वास मत के बाद से आरजेडी के विधायक टूटते जा रहे हैं. इसके पहले आरजेडी के पांच और कांग्रेस के 2 विधायक पाला बदल चुके हैं. आरजेडी विधायक चेतन आनंद, विधायक नीलम देवी और प्रहलाद यादव ने पाला बदल लिया. वहीं दूसरी बार आरजेडी खेमे से ही संगीता कुमारी भी 27 फरवरी को विधानसभा के बजट सत्र में सत्ता पक्ष के साथ बैठी नजर आईं. जबकि दो कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरव और मुरारी गौतम भी पार्टी को छोड़कर सदन में सत्ता पक्ष के साथ जा बैठे.
कौन है भरत बिंद? : आरजेडी विधायक भरत बिंद भभुआ जिले के चांद थाना के सिलौ गांव से आते हैं. साल 2010 में बिंद ने राजनीति में कदम रखा था. उन्होंने जिला परिषद का चुनाव लड़ा. इसके बाद साल 2015 में मायावती की बीएसपी से भभुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे, लेकिन बिंद को हार का मुंह देखना पड़ा. 2020 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भरत बिंद बीएसपी छोड़कर आरजेडी में शामिल हुए थे. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिंद को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. जिसकी तस्वीर भी सामने आई थी.
ये भी पढ़ें : कांग्रेस और राजद के बागी विधायकों का क्या होगा राजनीतिक भविष्य ? बनेंगे मंत्री या होगी कार्रवाई !
ये भी पढ़ें : अखिलेश सिंह की चट्टानी एकता का क्या हुआ? सवाल- क्या सदमे से उबर पाएगी कांग्रेस? देखें रिपोर्ट
ये भी पढ़ें : '10-10 करोड़ के लिए इमान बेच दिया', RJD विधायकों के पाला बदलने पर बोली राबड़ी देवी- 'बेशर्म लोग'
ये भी पढ़ें : कौन है राजद विधायक संगीता कुमारी, जिसने पहचान दिलाई उसी को पटका, सत्ता पक्ष में आने के बाद सियासत तेज