जयपुर. ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. राजधानी जयपुर में आयोजित हो रहे इस समिट में उद्घाटन के बाद पीएम मोदी कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सम्बोधित भी करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्रिमंडल और राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्य, 5000 से अधिक निवेशक, कारोबार और व्यापार जगत के अधिकारी, डेलीगेट्स और अन्य प्रतिभागी मौजूद हैं. इसके अलावा, प्रधानमंत्री राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो का भी उद्घाटन करेंगे. इन्वेस्टमेंट समिट में 32 देश भाग लेंगे, जिसमें 17 देश ‘पार्टनर कंट्री’ होंगे. बता दें को समिट से पहले ही 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के लिए एमओयू किये जा चुके हैं.
इस तरह होगा कार्यक्रम : पीएम मोदी की ओर समिट का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वागत भाषण हुआ. ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 से पहले 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के लिए एमओयू किये जा चुके हैं. उद्घाटन सत्र में कुमार मंगलम बिड़ला, अनिल अग्रवाल, गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा, संजीव पुरी, अजय एस. श्रीराम जैसे शीर्ष उद्योगपति और जापान के राजदूत केइची ओएनओ सहित कई व्यापारिक समूहों के शीर्ष अधिकारी और राजनयिक भी शामिल होने जा रहे हैं. उद्घाटन सत्र में कुछ प्रतिष्ठित उद्योगपति मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार की ओर से शुरू किए गए प्रमुख नीतिगत सुधारों और उसके जरिए राज्य में आ रहे बदलाव और कारोबार-व्यापार जगत की व्यावसायिक क्षमता के बारे में अपने-अपने विचार साझा करेंगे.
32 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे : इस इन्वेस्टमेंट समिट में 32 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं, जिनमें 17 देशों की भागीदारी ‘पार्टनर कंट्री’ के रूप में होने जा रही है. इस तीन दिवसीय इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान प्रतिभागी देशों और राजस्थान के बीच सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए कुल 8 देशों के लिए कंट्री सेशन्स और राउंडटेबल का आयोजन भी किया जा रहा है.
भाग लेने वाले 32 देशों में, 17 देश इन्वेस्टमेंट समिट के ‘पार्टनर कंट्री’ हैं, जिनमें डेनमार्क, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड, मलेशिया, स्पेन, क्यूबा, वेनेजुएला, मोरक्को, अर्जेंटीना, ब्राजील, कोस्टा रिका, नेपाल, ओमान, पोलैंड और थाईलैंड शामिल हैं, बाकी देश, जो विभिन्न क्षमताओं में इस इन्वेस्टमेंट समिट में भाग ले रहे हैं, उनमें अमेरिका, यूके, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, मिस्र, फिनलैंड, रूस, सेशेल्स, चाड, इक्वाडोर, घाना, इराक, मेडागास्कर, पैराग्वे और जिम्बाब्वे शामिल हैं.
Rajasthan is known for its dynamic people, who are blessed with immense entrepreneurial spirit. The state offers many investment opportunities. I look forward to taking part in the Rising Rajasthan Global Investment Summit at 10:30 AM today. https://t.co/RmugA3Z5xn
— Narendra Modi (@narendramodi) December 9, 2024
ये रहेगा मुख्य आर्कषण : इस तीन दिवसीय इन्वेस्टमेंट समिट के मुख्य आकर्षणों में उद्घाटन और ‘कंट्री सेशन्स’ के अलावा, प्रवासी राजस्थानी कॉनक्लेव, एमएसएमई कॉन्क्लेव और 12 क्षेत्रों के लिए थीमैटिक सत्र शामिल हैं. इन सत्रों में देश और दुनिया के कई विशेषज्ञ, उद्योग और व्यापार जगत के शीर्ष अधिकारी, केंद्र और राजस्थान सरकार के अधिकारी वगैरह भाग लेंगे और इस दौरान संबंधित विषय से जुड़ी प्रमुख चुनौतियों, तकनीकी परिवर्तनों और उभरते अवसरों पर चर्चा की जाएगी. 12 थीम आधारित सत्रों में महिला उद्यमिता, विनिर्माण, जल प्रबंधन और स्थिरता, सस्टेनेबल ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा, सस्टेनेबल माइनिंग, स्टार्टअप, शिक्षा, सस्टेनेबल वित्त, कृषि-व्यवसाय, पर्यटन और इन्फ्रास्ट्रक्चर और सप्लाई चेन के नाम शामिल हैं. ये सत्र आर्थिक विकास और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए नवाचार, स्थिरता और समावेशिता का लाभ उठाने हेतु राजस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा करेंगे.
11 और 12 को रहेगा ये कार्यक्रम : इन्वेस्टमेंट समिट के दूसरे दिन (10 दिसंबर) प्रवासी राजस्थानी कॉनक्लेव का आयोजन किया गया है, जिसका उद्देश्य दुनिया भर में फैले हुए प्रवासी राजस्थानी को एक मंच पर लाना और उनके बीच आपसी सहयोग और राजस्थानी होने की भावना को बढ़ावा देना है. इस सत्र में प्रवासी राजस्थानी समुदाय के प्रति राजस्थान सरकार की प्रतिबद्धता और राज्य सरकार की ओर से इसके तहत किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा की जाएगी. एमएसएमई कॉन्क्लेव का आयोजन इन्वेस्टमेंट समिट के तीसरे दिन (11 दिसंबर) रखा गया है, जिसमें एमएसएमई उद्यमियों, निवेशकों, देश और दुनिया के कई विशेषज्ञ, उद्योग और व्यापार जगत के शीर्ष अधिकारी, केंद्र और राजस्थान सरकार के अधिकारी वगैरह शामिल होंगे और इस क्षेत्र की भविष्य की चुनौतियों व तैयारी पर चर्चा करेंगे. इस कॉन्क्लेव में पैनल डिस्क्शन, अनुभव साझा करने वाले सत्र होंगे और हितधारकों को नेटवर्किंग का अवसर दिया जाएगा. राजस्थान का एमएसएमई क्षेत्र राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है, और यह राज्य के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में लगभग 25% का योगदान देता है.
राजस्थान में अपार संभावना : ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का एक प्रमुख आकर्षण राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो भी है, जिसमें राजस्थान पैवेलियन, कंट्री पैवेलियन, स्टार्टअप पैवेलियन और प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (पीएसई) सहित प्रमुख भारतीय और वैश्विक व्यापार समूहों और प्रदर्शनी लगायी जाएगी. यह प्रदर्शनी न केवल राजस्थान की अपार संभावनाओं और विभिन्न क्षेत्रों में मौजूदा ताकतों के बारे में जानकारी देगी, बल्कि व्यवसायों के विकास के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करने वाली राज्य की प्रगतिशील नीतियों को भी प्रदर्शित करेगी.
मुख्यमंत्री का जेईसीसी दौरा : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘राइजिंग राजस्थान’ की तैयारियों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए. इस दौरान सीएम भजन लाल ने कहा कि विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने के लिए राज्य सरकार 9 से 11 दिसम्बर तक ‘राइजिंग राजस्थान’ समिट का आयोजन कर रही है, जिसमें देश के जाने-माने उद्योगपति और निवेशक हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समिट का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने कहा कि समिट को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बनाने के लिए संबंधित विभाग परस्पर समन्वय स्थापित कर बेहतरीन कार्य कर रहे हैं.