ETV Bharat / bharat

कोलकाता रेप-मर्डर केस: SC के आदेश के बावजूद जूनियर डॉक्टरों का काम बंद जारी रहेगा - Doctors strike

author img

By PTI

Published : Sep 10, 2024, 9:12 AM IST

सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर हड़ताल पर गए डॉक्टरों को आज शाम पांच बचे तक काम पर लौटने का आग्रह किया है. वहीं, जूनियर डॉक्टरों ने अपना आंदोलन जारी रखने की बात कही है.

Junior medics’ cease work to continue
जूनियर डॉक्टरों का काम बंद रहेगा जारी (प्रतीकात्मक फोटो) (ANI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने सोमवार शाम को कहा कि वे आरजी कर अस्पताल की डॉक्टर के लिए न्याय की मांग को लेकर अपना 'काम बंद' जारी रखेंगे. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार शाम पांच बजे तक काम पर लौटने का निर्देश दिया है.

राज्य के स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक (DHE) के इस्तीफे की मांग करते हुए हड़ताली डॉक्टरों ने कहा कि वे मंगलवार दोपहर को साल्ट लेक स्थित स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय 'स्वास्थ्य भवन' तक एक रैली भी निकालेंगे.

प्रदर्शनकारी डॉक्टरों में से एक ने यहां अपनी शासी निकाय की बैठक के बाद न्यूज एजेंसी को बताया, 'हमारी मांगें पूरी नहीं हुई हैं और पीड़ित को न्याय नहीं मिला है. हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे और साथ ही 'काम बंद' भी करेंगे. हम चाहते हैं कि स्वास्थ्य सचिव और डीएचई इस्तीफा दें. कल दोपहर हम स्वास्थ्य भवन तक रैली निकालेंगे.'

कोलकाता में सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार रूम में पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी का शव चोटों के निशान के साथ मिला. ड्यूटी के दौरान कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना ने पूरे देश में आक्रोश और विरोध को जन्म दिया है.

जूनियर डॉक्टर पिछले करीब एक महीने से सरकारी अस्पतालों में 'काम बंद' कर रखा है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने हड़ताली डॉक्टरों को राज्य सरकार की प्रतिकूल कार्रवाई से बचने के लिए मंगलवार शाम 5 बजे तक अपनी ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया था. अदालत ने यह निर्देश पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा यह आश्वासन दिए जाने के बाद दिया कि अगर प्रदर्शनकारी डॉक्टर काम पर लौटते हैं तो उनके खिलाफ दंडात्मक तबादले समेत कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें- 'TMC आरोपियों, दंगाइयों के साथ खड़ी है', कोलकाता रेप-मर्डर मामले पर BJP का CM ममता पर तंज

ये भी पढ़ें- कोलकाता रेप-मर्डर केस: सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों से कल शाम 5 बजे तक काम पर लौटने का आग्रह किया

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने सोमवार शाम को कहा कि वे आरजी कर अस्पताल की डॉक्टर के लिए न्याय की मांग को लेकर अपना 'काम बंद' जारी रखेंगे. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार शाम पांच बजे तक काम पर लौटने का निर्देश दिया है.

राज्य के स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक (DHE) के इस्तीफे की मांग करते हुए हड़ताली डॉक्टरों ने कहा कि वे मंगलवार दोपहर को साल्ट लेक स्थित स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय 'स्वास्थ्य भवन' तक एक रैली भी निकालेंगे.

प्रदर्शनकारी डॉक्टरों में से एक ने यहां अपनी शासी निकाय की बैठक के बाद न्यूज एजेंसी को बताया, 'हमारी मांगें पूरी नहीं हुई हैं और पीड़ित को न्याय नहीं मिला है. हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे और साथ ही 'काम बंद' भी करेंगे. हम चाहते हैं कि स्वास्थ्य सचिव और डीएचई इस्तीफा दें. कल दोपहर हम स्वास्थ्य भवन तक रैली निकालेंगे.'

कोलकाता में सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार रूम में पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी का शव चोटों के निशान के साथ मिला. ड्यूटी के दौरान कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना ने पूरे देश में आक्रोश और विरोध को जन्म दिया है.

जूनियर डॉक्टर पिछले करीब एक महीने से सरकारी अस्पतालों में 'काम बंद' कर रखा है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने हड़ताली डॉक्टरों को राज्य सरकार की प्रतिकूल कार्रवाई से बचने के लिए मंगलवार शाम 5 बजे तक अपनी ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया था. अदालत ने यह निर्देश पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा यह आश्वासन दिए जाने के बाद दिया कि अगर प्रदर्शनकारी डॉक्टर काम पर लौटते हैं तो उनके खिलाफ दंडात्मक तबादले समेत कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें- 'TMC आरोपियों, दंगाइयों के साथ खड़ी है', कोलकाता रेप-मर्डर मामले पर BJP का CM ममता पर तंज

ये भी पढ़ें- कोलकाता रेप-मर्डर केस: सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों से कल शाम 5 बजे तक काम पर लौटने का आग्रह किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.