बीजापुर: बीजापुर और तेलंगाना के बॉर्डर एरिया में शुक्रवार को नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया. मारे गए नक्सली की पहचान आज फोर्स ने कर ली है. मारे गए नक्सली का नाम बामन मड़काम है. बामन पर तीन लाख का इनाम सरकार ने रखा था. बामन प्लाटून नंबर दो के सेक्शन बी का कमांडर था.
मारे गए नक्सली की हुई पहचान: एनकाउंटर में ढेर हुए नक्सली बामन मड़काम के पास से एक कार्बाइन और कई राउंड जिंदा कारतूस मिले हैं. शव के पास से हैंड ग्रेनेड भी मिला है. मारे गए नक्सली पर सरकार ने तीन लाख का इनाम रखा था. फोर्स के मुताबिक बीजापुर और तेलंगाना के बॉर्डर एरिया मुडगू में 18 जुलाई को सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सर्च ऑपरेशन में तेलंगाना की ग्रेहाउंड फोर्स और छत्तीसगढ़ की डीआरजी की टीम शामिल थी.
''एनकाउंटर के बाद मौके से एक शव बरामद किया गया था. शव की पहचान हमने कर ली है. मारे गए नक्सली का नाम बामन मड़काम है. मारे गए नक्सली पर 3 लाख का इनाम था. मारा गया नक्सली नेशनल पार्क एरिया कमेटी का सदस्य रहा. मारे गए नक्सली के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है''. - चंद्रकांत गौवर्ना, एएसपी,नक्सल ऑपरेशन, बीजापुर
ईलमिड़ी के सेमलडोडी जंगल में हुई थी मुठभेड़: पुलिस के मुताबिक मारा गया नक्सली लंबे वक्त से प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) से जुड़ा था. ईलमिड़ी के सेमलडोडी जंगल वाले इलाके में ये नक्सली सक्रिय था. 18 जुलाई को सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने मुठभेड़ में बामन को मार गिराया.