रीवा। जिले के चोराहटा बायपास पर भीषण हादसा हुआ. चोराहटा बायपास के हाइवे पर शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे भीषण दो ट्रकों की आमने-सामने भीषण भिडंत हुई. इसके बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई. दोनों ट्रक के अंदर सवार ट्रक ड्राइवर और खलासी की अंदर ही जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक ट्रक चोरहटा बायपास से रातहरा की और जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक रातहरा बायपास से चोराहटा की ओर जा रहा था. इसी दौरान चोरहटा की ओर से जाने वाले ट्रक ने लापरवाही की और ओवरटेक करने का प्रयास किया. इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक की उससे भीषण टक्कर हो गई.
क्रेन के माध्यम से ट्रकों को अलग किया
हादसे के बाद एक ट्रक का खलासी मौके से भागने में कामयाब हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल और DIG साकेत पाण्डेय और एडिशनल एसपी पहुंचे. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया गया. वहीं क्रेन के माध्यम से फंसे दोनों ट्रकों को अलग किया गया. शव अभी ट्रकों के अंदर फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
ALSO READ: सीहोर में बेलगाम रफ्तार! बस ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की ऑन द स्पॉट मौत पन्ना में जेके सुपर सीमेंट प्लांट के सामने लोडेड ट्रक व यात्री बस की सीधी भिड़ंत, 24 यात्री घायल |
शवों को ट्रकों से बाहर निकालने का प्रयास
माना जा रहा है कि प्रथम दृष्टया 4 से 5 लोगों की मौत की आशंका है. शवों को बाहर निकालने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. इसके बाद ही मृतकों की संख्या का सही पता लग पाएगा. पुलिस की टीम लगातार रेस्क्यू करने में जुटी हुई है. मौके पर पुलिस बल के साथ एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है. वहीं हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.