ETV Bharat / bharat

रीवा में सड़क का विरोध कर रही थी महिलाएं, दबंगों ने डंपर से मुरूम डालकर जिंदा गाड़ा - rewa Bullies dump gravel women - REWA BULLIES DUMP GRAVEL WOMEN

रीवा में विवादित जमीन में सड़क बनाने का विरोध करने पर दबंगों ने दो महिलाओं पर पूरे डंपर का मुरूम पटक दिया. जिससे दोनों महिलाएं मुरूम में दब गईं.

REEWA BULLY DUMPED GRAVEL ON WOMEN
रीवा में दबंगो ने दो महिलाओं पर ट्रक भर मुरूम डाली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 21, 2024, 8:06 AM IST

Updated : Jul 21, 2024, 8:40 AM IST

रीवा: जिले के मनगवां में दिल दहला देने वाला क्राइम सामने आया है. जबरदस्ती सड़क बना रहे दबंगों का विरोध करने पर उन्होंने दो महिलाओं के उपर सड़क बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली मुरूम डालकर उन्हें मारने की कोशिश की. महिलाओं के मुरूम में दबने के बाद चीख पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत से उनको निकालकर अस्पताल पहुंचाया. महिलाओं के उपर मुरूम डालकर जिंदा दफनाने के प्रयास का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

महिलाओं पर मुरूम डालकर जिंदा दफनाने का प्रयास (ETV Bharat)

डम्फर भरी मुरूम महिलाओं पर पलट दिया

मामला रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के हिनौता गांव का है. मिली जानकारी के अनुसार, गांव के ममता पाण्डेय पति जिवेश कुमार पाण्डेय और आशा पाण्डेय पति शिवेश कुमार पाण्डेय की पट्टे की जमीन है. हालांकि जमीन के लिए विवाद चल रहा है. इसी जमीन पर गांव के कुछ लोगों द्वारा सड़क का निर्माण किया जा रहा था. दो महिलाओं ने सड़क निर्माण का विरोध किया लेकिन दूसरे पक्ष के लोग नहीं माने और अपना काम जारी रखा. जबरदस्ती सड़क निर्माण को रोकने के लिए दोनों महिलाएं विरोध करते हुए निर्माणाधीन सड़क के बीच में आकर खड़ी हो गई. दबंगों ने मुरूम से भरे पूरे डंपर की मुरूम ही दोनों पर पलट दी.

महिलाओं को जिंदा दफनाने का प्रयास

घटना के बाद हंगामा मच गया. एक महिला मुरूम में पूरी दब गई जबकि एक का सिर्फ धड़ बाहर था. आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों महिलाओं को बाहर निकाला. मुरूम में दबने से दोनों महिलाएं बेहोश हो गई. दोनों को इलाज के लिए जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. गनीमत रही की लोगों ने तत्काल उन्हे मुरूम के ढे़र से बाहर निकाल लिया नही तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी. दोनों महिलाओं को रोड़ पर जिंदा दफन करने के दंबगों के प्रयास का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वारदात में एक दर्जन से ज्यादा लोग शामिल

पीड़ित परिवार का आरोप है कि, 'उनके पट्टे की जमीन जिसका खसरा न. 257 है. उसपर रोड बनाने के लिए जबरन दबंगों द्वारा मुरूम डाला जा रहा था. दबंगों द्वारा रोड़ बनाने के लिए एक जेसीबी, दो हाइवा ट्रक लाए गए थे.' बताया जा रहा है कि, पीड़ित महिलाओं के आलावा मौके पर छोटे-छोटे बच्चे मौजूद थे. घटना स्थल पर गांव के ही एक पाण्डेय परिवार के दर्जन भर से अधिक दबंग मौजूद थे. महिलाओं ने अपनी पट्टे की जमीन पर सड़क बनाने का विरोध किया दो दबंगों ने ऐसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें:

जमीन के टुकड़े के लिए भाई को उतारा मौत के घाट, ऐसी बेरहम हत्या जिसे देख रूह कांप जाएगी

मैहर में दबंगों ने दलित बस्ती का रास्ता बंद कर लोगों को घरों में किया कैद, न रास्ता मिल रहा और न पानी

घटना की जांच में जुटी पुलिस की टीम

रीवा के एडिशनल एसपी विवेक कुमार लाल ने बताया कि, ''मामला हिनौता गांव का है जहां सड़क का निमार्ण कार्य चल रहा था और उसमें मुरूम डालने का काम किया जा रहा था. जानकारी मिली है की दो महिलाएं सड़क बनाए जाने का विरोध कर रही थी तभी हाइवा ट्रक डंपर से मुरूम को पलटी किया गया जिसमें दोनो महिलाएं मुरूम में दब गई. मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. जांच पड़ताल के बाद दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.''

रीवा: जिले के मनगवां में दिल दहला देने वाला क्राइम सामने आया है. जबरदस्ती सड़क बना रहे दबंगों का विरोध करने पर उन्होंने दो महिलाओं के उपर सड़क बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली मुरूम डालकर उन्हें मारने की कोशिश की. महिलाओं के मुरूम में दबने के बाद चीख पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत से उनको निकालकर अस्पताल पहुंचाया. महिलाओं के उपर मुरूम डालकर जिंदा दफनाने के प्रयास का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

महिलाओं पर मुरूम डालकर जिंदा दफनाने का प्रयास (ETV Bharat)

डम्फर भरी मुरूम महिलाओं पर पलट दिया

मामला रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के हिनौता गांव का है. मिली जानकारी के अनुसार, गांव के ममता पाण्डेय पति जिवेश कुमार पाण्डेय और आशा पाण्डेय पति शिवेश कुमार पाण्डेय की पट्टे की जमीन है. हालांकि जमीन के लिए विवाद चल रहा है. इसी जमीन पर गांव के कुछ लोगों द्वारा सड़क का निर्माण किया जा रहा था. दो महिलाओं ने सड़क निर्माण का विरोध किया लेकिन दूसरे पक्ष के लोग नहीं माने और अपना काम जारी रखा. जबरदस्ती सड़क निर्माण को रोकने के लिए दोनों महिलाएं विरोध करते हुए निर्माणाधीन सड़क के बीच में आकर खड़ी हो गई. दबंगों ने मुरूम से भरे पूरे डंपर की मुरूम ही दोनों पर पलट दी.

महिलाओं को जिंदा दफनाने का प्रयास

घटना के बाद हंगामा मच गया. एक महिला मुरूम में पूरी दब गई जबकि एक का सिर्फ धड़ बाहर था. आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों महिलाओं को बाहर निकाला. मुरूम में दबने से दोनों महिलाएं बेहोश हो गई. दोनों को इलाज के लिए जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. गनीमत रही की लोगों ने तत्काल उन्हे मुरूम के ढे़र से बाहर निकाल लिया नही तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी. दोनों महिलाओं को रोड़ पर जिंदा दफन करने के दंबगों के प्रयास का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वारदात में एक दर्जन से ज्यादा लोग शामिल

पीड़ित परिवार का आरोप है कि, 'उनके पट्टे की जमीन जिसका खसरा न. 257 है. उसपर रोड बनाने के लिए जबरन दबंगों द्वारा मुरूम डाला जा रहा था. दबंगों द्वारा रोड़ बनाने के लिए एक जेसीबी, दो हाइवा ट्रक लाए गए थे.' बताया जा रहा है कि, पीड़ित महिलाओं के आलावा मौके पर छोटे-छोटे बच्चे मौजूद थे. घटना स्थल पर गांव के ही एक पाण्डेय परिवार के दर्जन भर से अधिक दबंग मौजूद थे. महिलाओं ने अपनी पट्टे की जमीन पर सड़क बनाने का विरोध किया दो दबंगों ने ऐसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें:

जमीन के टुकड़े के लिए भाई को उतारा मौत के घाट, ऐसी बेरहम हत्या जिसे देख रूह कांप जाएगी

मैहर में दबंगों ने दलित बस्ती का रास्ता बंद कर लोगों को घरों में किया कैद, न रास्ता मिल रहा और न पानी

घटना की जांच में जुटी पुलिस की टीम

रीवा के एडिशनल एसपी विवेक कुमार लाल ने बताया कि, ''मामला हिनौता गांव का है जहां सड़क का निमार्ण कार्य चल रहा था और उसमें मुरूम डालने का काम किया जा रहा था. जानकारी मिली है की दो महिलाएं सड़क बनाए जाने का विरोध कर रही थी तभी हाइवा ट्रक डंपर से मुरूम को पलटी किया गया जिसमें दोनो महिलाएं मुरूम में दब गई. मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. जांच पड़ताल के बाद दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.''

Last Updated : Jul 21, 2024, 8:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.