इटावा/ फिरोजाबाद: फिरोजाबाद में रामगोपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता कांग्रेस को भस्मासुर बता रहे हैं. हकीकत तो यह है कि भारतीय जनता पार्टी खुद भस्मासुर है. जिस राजनीतिक दल ने भाजपा का साथ दिया, भाजपा ने उसी को खत्म कर दिया. झूठे वादों के कारण बीजेपी से लोगों का मोह भंग हो गया है. यहां तक कि भगवान राम ने भी अब इनका साथ छोड़ दिया है.
भारतीय जनता पार्टी ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का राजनीतिक इस्तेमाल किया, इसीलिए भगवान ने भी इनका साथ छोड़ दिया. अयोध्या से प्रभु राम वनवास गए. इस दौरान वह सीतापुर, चित्रकूट, प्रयागराज भी गए था. इन सभी तीर्थ स्थलों में बीजेपी की करारी हार हुई. यहां इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत हुई. भगवान राम सच्चाई का साथ देते हैं. बीजेपी जातिवाद, धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का काम करती है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कांग्रेस को भस्मासुर कहा था. इस पर रामगोपाल यादव ने कहा कि असली भस्मासुर तो भारतीय जनता पार्टी खुद है. जिस-जिस राजनीतिक दल ने बीजेपी का साथ दिया. बीजेपी ने उसी को खत्म कर दिया. नवीन बाबू ने अंदर खाने बीजेपी की मदद की थी, नवीन बाबू खत्म हो गए. दुष्यंत चौटाला को भी बीजेपी ने खत्म कर दिया. दुष्यंत चौटाला चाहते, तो हरियाणा में कांग्रेस की भी सरकार बन सकती थी, इसलिए असली भस्मासुर तो बीजेपी के नेता हैं.
रविवार को समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव ने बीजेपी की सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सात राज्यों में हुए उप चुनाव के परिणाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी का धर्म का ढोल फट गया है. आगे आने वाले चुनावों में भाजपा सूपड़ा साफ होना तय है. राम गोपाल यादव ने सैफई स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत की.
राम गोपाल यादव ने कहा कि भाजपा के झूठ का राज जनता समझने लगी है. सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के उप चुनाव में भाजपा केवल दो ही जीत पायी है. 11 सीटों पर उनकी हार हुई है. हरियाणा, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में भी जल्द चुनाव होने वाले हैं. हर जगह बीजेपी चुनाव हार रही है.
सपा राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि भाजपा का धर्म का ढोल फट गया है. धार्मिक स्थल बद्रीनाथ से लेकर रामेश्वरम तक बीजेपी हारी है. अब किसी भी राज्य में बीजेपी चुनाव नहीं जीत सकेगी. एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 5 साल में, देश भर में बिना कानून के 16 हजार मकान तोड़े गए हैं. एक दिन पाप का घड़ा फूट जाता है. हजारों लोग रोते रहे, कई मंदिर और मस्जिद भी तोड़ दिए गए.
उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के डिजिटल अटेंडेंस पर कहा कि सरकार अन्य विभागों में लागू नहीं कर रही है, तो फिर टीचर्स पर ही क्यों लागू किया जा रहा है. चुनाव और बीएलओ के काम भी टीचर से ही लिए जाते हैं. सिपाही अधिकारी सभी से डिजिटल अटेंडेंस ली जाए, तब तो ठीक है. पिक एंड चूज नहीं करना चाहिए.
अयोध्या में भू-माफिया और प्रशासन की मिली भगत से जमीनों के घोटाला के सवाल पर कहा कि यह तो प्रथम दृष्ट्या ऑन रिकॉर्ड है. इस पर कोई कार्रवाई करने वाला नहीं है. महत्वपूर्ण जगहों पर जमीन खरीद ली. इसमें कुछ बीजेपी के कार्यकर्ता भी शामिल हैं. यह सरकार किसी बेईमान के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकती है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता जनता को बातों से गुमराह करते हैं. एमएसपी को लागू तक नहीं किया गया. मक्के की फसल तैयार है ,लेकिन कोई खरीदने वाला नहीं है. जबकि एमएसपी घोषित की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें- विरोधी साजिश करने में सफल हो गए, हम अपनी उपलब्धि को मुद्दा नहीं बना पाए: सीएम योगी - BJP MEETING IN UP