ETV Bharat / bharat

अंतिम संस्कार के लिए रिश्तेदार की अजीब शर्त, पत्नी ने पति की चिता को दी मुखाग्नि - CONDITION FOR HUSBANDS LAST RITES

कोरिया में महिला ने अपने पति का अंतिम संस्कार किया.क्योंकि बेटा ना होने पर उसने जिस रिश्तेदार से मदद मांगी उसने अजीब शर्त रख दी.

CONDITION FOR HUSBANDS LAST RITES
पति का पत्नी ने किया अंतिम संस्कार (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 6, 2024, 10:34 PM IST

कोरिया: कहते जब बुरा वक्त आता तब अपनों का असली चेहरा सामने आता है. आपके सुख में हर कोई भागीदार बनता है. आप दूसरों की खुशी के लिए उनकी इच्छाओं को पूरी करते हैं.लेकिन जब विपत्ति आपको घेरती है,तो ज्यादातर इंसान खुद को भीड़ में अकेला पाता है. ऐसा ही कुछ मामला कोरिया जिले में सामने आया.जहां पति के इलाज में अपनी जमा पूंजी गंवाने के बाद जब उसकी मौत हुई तो अंतिम संस्कार में मदद के लिए रिश्तेदारों ने डिमांड रख दी. डिमांड ऐसी कि यदि पत्नी उसे पूरा करती तो शायद सिर के ऊपर छत और आने वाले समय में जिंदगी की थपेड़ों को सहने के लिए कोई आसरा ना बचता.


पत्नी ने पति की चिता को दी मुखाग्नि: कोरिया के करजी इलाके में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने पति का अंतिम संस्कार खुद किया. दंपती का कोई बेटा नहीं था. इसलिए महिला को पति के अंतिम विदाई की बड़ी जिम्मेदारी खुद उठानी पड़ी. महिला का पति लंबे समय से कैंसर से पीड़ित था. परिवार के पास इलाज के पैसे नहीं थे. इसलिए महिला ने जमीन बेचकर अपने पति का इलाज करवाया.लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. पति के महंगे इलाज के बाद भी पत्नी के हाथ कुछ ना आया.क्योंकि काल ने उसके पति को उससे छीन लिया.

कोरिया में मानवता शर्मसार (ETV BHARAT)


मदद के नाम पर अनोखी शर्त : पति के निधन के बाद जब महिला ने अपने भतीजे से अंतिम संस्कार में मदद मांगी. तो उसने मदद के नाम पर अपनी शर्त रख दी.शर्त ये थी कि महिला को उसे एक लाख रुपए या पांच डिसमिल जमीन देनी होगी.भतीजे ने जरा भी ना सोचा कि यदि महिला के पास रकम होती तो इस विपरित समय में वो उसके आगे हाथ क्यों फैलाती.लिहाजा महिला ने अपने पति का अंतिम संस्कार खुद करने का फैसला लिया.


पैसों के आगे कितना गिरेगा इंसान ?: इस घटना ने समाज में कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या इंसान की जिंदगी और अंतिम संस्कार का भी सौदा होना चाहिए. क्या हम इस हद तक गिर चुके हैं कि अपने ही रिश्तेदार से इतनी असंवेदनशील शर्त रख दे. स्थानीय लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

इस साल रिकार्ड धान खरीदी का अनुमान, लाखों किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन
छठ पूजा का दूसरा दिन, खरना के साथ महिलाएं तैयार कर रहीं छठी मैय्या का प्रसाद
राज्योत्सव में महिला सशक्तिकरण की झलक, महिला समूहों की बनाई वस्तुएं रहीं आकर्षण का केंद्र

कोरिया: कहते जब बुरा वक्त आता तब अपनों का असली चेहरा सामने आता है. आपके सुख में हर कोई भागीदार बनता है. आप दूसरों की खुशी के लिए उनकी इच्छाओं को पूरी करते हैं.लेकिन जब विपत्ति आपको घेरती है,तो ज्यादातर इंसान खुद को भीड़ में अकेला पाता है. ऐसा ही कुछ मामला कोरिया जिले में सामने आया.जहां पति के इलाज में अपनी जमा पूंजी गंवाने के बाद जब उसकी मौत हुई तो अंतिम संस्कार में मदद के लिए रिश्तेदारों ने डिमांड रख दी. डिमांड ऐसी कि यदि पत्नी उसे पूरा करती तो शायद सिर के ऊपर छत और आने वाले समय में जिंदगी की थपेड़ों को सहने के लिए कोई आसरा ना बचता.


पत्नी ने पति की चिता को दी मुखाग्नि: कोरिया के करजी इलाके में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने पति का अंतिम संस्कार खुद किया. दंपती का कोई बेटा नहीं था. इसलिए महिला को पति के अंतिम विदाई की बड़ी जिम्मेदारी खुद उठानी पड़ी. महिला का पति लंबे समय से कैंसर से पीड़ित था. परिवार के पास इलाज के पैसे नहीं थे. इसलिए महिला ने जमीन बेचकर अपने पति का इलाज करवाया.लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. पति के महंगे इलाज के बाद भी पत्नी के हाथ कुछ ना आया.क्योंकि काल ने उसके पति को उससे छीन लिया.

कोरिया में मानवता शर्मसार (ETV BHARAT)


मदद के नाम पर अनोखी शर्त : पति के निधन के बाद जब महिला ने अपने भतीजे से अंतिम संस्कार में मदद मांगी. तो उसने मदद के नाम पर अपनी शर्त रख दी.शर्त ये थी कि महिला को उसे एक लाख रुपए या पांच डिसमिल जमीन देनी होगी.भतीजे ने जरा भी ना सोचा कि यदि महिला के पास रकम होती तो इस विपरित समय में वो उसके आगे हाथ क्यों फैलाती.लिहाजा महिला ने अपने पति का अंतिम संस्कार खुद करने का फैसला लिया.


पैसों के आगे कितना गिरेगा इंसान ?: इस घटना ने समाज में कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या इंसान की जिंदगी और अंतिम संस्कार का भी सौदा होना चाहिए. क्या हम इस हद तक गिर चुके हैं कि अपने ही रिश्तेदार से इतनी असंवेदनशील शर्त रख दे. स्थानीय लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

इस साल रिकार्ड धान खरीदी का अनुमान, लाखों किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन
छठ पूजा का दूसरा दिन, खरना के साथ महिलाएं तैयार कर रहीं छठी मैय्या का प्रसाद
राज्योत्सव में महिला सशक्तिकरण की झलक, महिला समूहों की बनाई वस्तुएं रहीं आकर्षण का केंद्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.