ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल: रेखा पात्रा ने भरा नामांकन, संदेशखाली 'स्टिंग वीडियो' मामले में BJP नेताओं के खिलाफ शिकायत - TMC LODGEs COMPLAINT - TMC LODGES COMPLAINT

TMC lodges complaint: पश्चिम बंगाल के बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा ने 9 मई को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इसके अलावा, तृणमूल कांग्रेस ने संदेशखाली मामले में कथित 'स्टिंग वीडियो' को लेकर विपक्षी नेता सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है.

Rekha Patra, Suvendu Adhikari
रेखा पात्रा, सुवेंदु अधिकारी (फाइल फोटो) (IANS File Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 9, 2024, 9:37 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार रेखा पात्रा ने गुरूवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. रेखा का नामांकन दाखिल करने के लिए सुवेंदु अधिकारी खुद रैली लेकर पहुंचे. बता दें कि रेखा पात्रा ने संदेशखाली में निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया.

सुवेंदु के खिलाफ शिकायत दर्ज : तृणमूल कांग्रेस ने गुरूवार को संदेशखाली मुद्दे पर पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी और अन्य के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई. उनकी शिकायत संदेशखाली पर एक स्टिंग ऑपरेशन वीडियो कथित वीडियो पर आधारित है, जो 4 मई को वायरल हुआ था. इसमें एक व्यक्ति खुद को संदेशखाली में नंबर 2 ब्लॉक भाजपा मंडल अध्यक्ष गंगाधर कयाल बता रहा है. उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि संदेशखाली में महिलाओं के साथ बलात्कार की कोई घटना नहीं हुई थी. यह एक सुनियोजित साजिश है. इसके पीछे पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी का हाथ है.

फिर गुरुवार 9 मई को एक तीसरा वीडियो वायरल हुआ. उसमें संदेशखाली की प्रदर्शनकारी रेखा पात्रा और मम्पी दास यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि पीड़ितों का जो समूह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने गया था, वे वहां नहीं थे. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक दूसरा वीडियो सामने आया. इन तीनों वीडियो को सबूत के तौर पर लेते हुए टीएमसी ने दावा किया है कि संदेशखाली मामला महज अपने राजनीतिक हितों को साधने के लिए बीजेपी की एक साजिश है. (ईटीवी भारत इन वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)

तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक कारणों से संदेशखाली में सुनियोजित अशांति है. ये बीजेपी की साजिश है. इस मुद्दे पर टीएसी दिल्ली में चुनाव आयोग जा रही है. बुधवार को तृणमूल महिला कांग्रेस की ओर से राज्य के विपक्षी नेता सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ नारे लगाए गए थे.

पढ़ें: संदेशखाली पर वीडियो वायरल, ममता बनर्जी ने कहा 'बीजेपी ने रचा था पूरा ड्रामा'

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार रेखा पात्रा ने गुरूवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. रेखा का नामांकन दाखिल करने के लिए सुवेंदु अधिकारी खुद रैली लेकर पहुंचे. बता दें कि रेखा पात्रा ने संदेशखाली में निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया.

सुवेंदु के खिलाफ शिकायत दर्ज : तृणमूल कांग्रेस ने गुरूवार को संदेशखाली मुद्दे पर पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी और अन्य के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई. उनकी शिकायत संदेशखाली पर एक स्टिंग ऑपरेशन वीडियो कथित वीडियो पर आधारित है, जो 4 मई को वायरल हुआ था. इसमें एक व्यक्ति खुद को संदेशखाली में नंबर 2 ब्लॉक भाजपा मंडल अध्यक्ष गंगाधर कयाल बता रहा है. उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि संदेशखाली में महिलाओं के साथ बलात्कार की कोई घटना नहीं हुई थी. यह एक सुनियोजित साजिश है. इसके पीछे पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी का हाथ है.

फिर गुरुवार 9 मई को एक तीसरा वीडियो वायरल हुआ. उसमें संदेशखाली की प्रदर्शनकारी रेखा पात्रा और मम्पी दास यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि पीड़ितों का जो समूह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने गया था, वे वहां नहीं थे. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक दूसरा वीडियो सामने आया. इन तीनों वीडियो को सबूत के तौर पर लेते हुए टीएमसी ने दावा किया है कि संदेशखाली मामला महज अपने राजनीतिक हितों को साधने के लिए बीजेपी की एक साजिश है. (ईटीवी भारत इन वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)

तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक कारणों से संदेशखाली में सुनियोजित अशांति है. ये बीजेपी की साजिश है. इस मुद्दे पर टीएसी दिल्ली में चुनाव आयोग जा रही है. बुधवार को तृणमूल महिला कांग्रेस की ओर से राज्य के विपक्षी नेता सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ नारे लगाए गए थे.

पढ़ें: संदेशखाली पर वीडियो वायरल, ममता बनर्जी ने कहा 'बीजेपी ने रचा था पूरा ड्रामा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.