ETV Bharat / bharat

'शर्म है तो इस्तीफा दें अमित शाह', अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर बोले सौरभ भारद्वाज, BJP ने कहा- 'बेल वाला' CM - Arvind Kejriwal - ARVIND KEJRIWAL

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2024, 12:14 PM IST

Updated : Sep 13, 2024, 5:42 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने 5 सितंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था. इससे पहले इसी घोटाले के ED केस में सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 12 जुलाई को जमानत दी थी.

केजरीवाल की जमानत पर वकील संजीव नासियार ने कहा, "...सीबीआई मामले में जमानत मंजूर हो गई है. यह राहत का बड़ा दिन है. सीएम पिछले 5 महीने से जेल में बंद थे." उन्होंने कहा कि जहां तक गिरफ्तारी का सवाल है, दोनों जजों के अलग-अलग विचार हैं. आदेश आने के बाद ही मैं इस पर टिप्पणी कर पाऊंगा.

जमानत की शर्तों को लेकर नासियार ने कहा कि बेल के लिए कुछ सामान्य शर्तें हैं. इस दौरान उन्होंने सीबीआई से जुड़े मामलों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि वह कोई सामान्य टिप्पणी नहीं कर पाएंगे, क्योंकि मामला विचाराधीन है.

LIVE FEED

5:41 PM, 13 Sep 2024 (IST)

कानून में जमानत का प्रावधान

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने पर कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, "कानून में जमानत का प्रावधान है. कानून अपना काम कर रहा है.आप सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई जमानत को इस तरह से पेश करने की कोशिश कर रही है जैसे उन्हें (अरविंद केजरीवाल को) इस मामले में क्लीन चिट मिल गई हो. अदालत के पास अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सबूत हैं, इसलिए अदालत ने उन पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं."

3:56 PM, 13 Sep 2024 (IST)

'यह भाजपा के मुंह पर करारा तमाचा है'

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर आप हरियाणा प्रमुख सुशील गुप्ता ने कहा, "यह भाजपा के मुंह पर करारा तमाचा है. उन्हें शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल को झूठे केस में जेल में डाला...मैं सभी को बधाई देता हूं और हरियाणा में उत्साह है. अरविंद केजरीवाल हरियाणा आएंगे और हम हरियाणा में सरकार बनाएंगे..."

3:50 PM, 13 Sep 2024 (IST)

दिल्ली को और कितना परेशान करोगे?

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "एक आरोपी जमानत पर बाहर आ रहा है...उसने दिल्ली के प्रति अपराध किया है, लेकिन कोर्ट कहता है कि सीएम होने के नाते वह किसी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर सकता, न ही दफ्तर जा सकता है...दिल्ली में सड़कें खराब हैं, पानी दूषित है, टैंकर माफिया है...उन्हें शर्म नहीं आती. अगर आप कुछ नहीं कर सकते तो इस्तीफा दे दें और किसी और को मौका दें. उन्होंने दिल्ली को इतना परेशान कर दिया है, और कितना करेंगे?..."

3:05 PM, 13 Sep 2024 (IST)

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी लीगल

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सीएम केजरीवाल को जमानत मिलने पर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने आज अपने आदेश में कहा है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी लीगल है और उनके वकील इसे चुनौती नहीं दे सकते.

2:26 PM, 13 Sep 2024 (IST)

अरविंद केजरीवाल का कोई नैतिक चरित्र नहीं- वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम केजरीवाल को जमानत मिलने पर कहा, "हम आग्रह करते हैं कि अगर उनमें थोड़ी भी नैतिकता बची है तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए...अरविंद केजरीवाल और AAP का कोई नैतिक चरित्र नहीं है. वे 'सत्यमेव जयते' के सच्चे अर्थ से कोसों दूर हैं."

2:24 PM, 13 Sep 2024 (IST)

'बेल वाला' सीएम- गौरव भाटिया

दिल्ली के सीएम की जमानत पर बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने 'कट्टर बेईमान' आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर आईना दिखाया है... उन्हें सशर्त जमानत मिली है... 'जेल वाला' सीएम अब 'बेल वाला' सीएम है... सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दिल्ली की जनता की आवाज पर सीएम अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए... लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि उनमें नैतिकता का एक कतरा भी नहीं है.

1:16 PM, 13 Sep 2024 (IST)

'वेलकम बैक अरविंद केजरीवाल'

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "आप को और ताकत मिलेगी...मैं फैसले का स्वागत करता हूं...वेलकम बैक अरविंद केजरीवाल...हम सुप्रीम कोर्ट के अंतिम आदेश को पढ़ने के बाद आगे की रणनीति बनाएंगे ताकि यह समझ सकें कि किन शर्तों के तहत जमानत दी गई है."

1:08 PM, 13 Sep 2024 (IST)

'देश में डर का माहौल'

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "पहले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को जमानत मिली और अब अरविंद केजरीवाल को... सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को जमानती पाया... केंद्र सरकार विपक्षी दलों के खिलाफ फ्रंटल संगठनों के रूप में केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. देश में डर का माहौल है... यह सुप्रीम कोर्ट का सर्वसम्मति से लिया गया फैसला है और हम इसका स्वागत करते हैं..."

1:07 PM, 13 Sep 2024 (IST)

सुनीता केजरीवाल ने दी बधाई

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट किया, "AAP परिवार को बधाई! मजबूत बने रहने के लिए बधाई..." सुप्रीम कोर्ट ने कथित आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी.

12:40 PM, 13 Sep 2024 (IST)

'सत्य को दबाया नहीं जा सकता'

सीएम केजरीवाल को जमानत मिलने पर चंडीगढ़ में पंजाब के मंत्री और आप नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा, "सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद, जिसने भाजपा के झूठे मामले में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी. मुझे लगता है कि यह सत्य की जीत है. सत्य को दबाया नहीं जा सकता, उसे एक दिन सामने आना ही है..."

12:25 PM, 13 Sep 2024 (IST)

'यह सत्य की जीत है'

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर आप के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने कहा, "यह सिर्फ पार्टी के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश और न्यायिक प्रक्रिया में आस्था रखने वाले हर व्यक्ति के लिए बहुत बड़ा दिन है. यह सत्य की जीत है. हम अदालत के फैसले का स्वागत करते हैं..."

12:22 PM, 13 Sep 2024 (IST)

BJP ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए हजारों षड़यंत्र रचे- मनीष सिसोदिया

इस संबंध में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, "यह एक बार फिर साबित हो गया है कि अरविंद केजरीवाल जैसा सच्चा, ईमानदार और देशभक्त कोई दूसरा राजनेता नहीं है. भाजपा ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए हजारों षड़यंत्र रचे. एक ईमानदार व्यक्ति जो लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा था, उसे जेल में डाल दिया गया, लोकतंत्र के इतिहास में इससे बड़ा कोई पाप नहीं है. आज हम सुप्रीम कोर्ट, संविधान और बाबासाहेब को नमन करते हैं और धन्यवाद देते हैं."

12:14 PM, 13 Sep 2024 (IST)

'पूरा फर्जीवाड़ा आ गया है'

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर आप विधायक कुलदीप कुमार ने कहा, "उनके खिलाफ सारी साजिशें अब नाकाम हो गई हैं. यह बड़ी जीत है कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. पूरा फर्जीवाड़ा अब सामने आ गया है."

12:10 PM, 13 Sep 2024 (IST)

गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए-सौरभ भारद्वाज

सुप्रीम कोर्ट ने कथित आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद मुझे लगता है कि अगर केंद्र में थोड़ी भी शर्म है तो केंद्रीय गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. सीबीआई गृह मंत्रालय के अधीन आती है, कोर्ट ने साफ कहा है कि देश की प्रमुख एजेंसी ने बदले की भावना से काम किया है.

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने 5 सितंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था. इससे पहले इसी घोटाले के ED केस में सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 12 जुलाई को जमानत दी थी.

केजरीवाल की जमानत पर वकील संजीव नासियार ने कहा, "...सीबीआई मामले में जमानत मंजूर हो गई है. यह राहत का बड़ा दिन है. सीएम पिछले 5 महीने से जेल में बंद थे." उन्होंने कहा कि जहां तक गिरफ्तारी का सवाल है, दोनों जजों के अलग-अलग विचार हैं. आदेश आने के बाद ही मैं इस पर टिप्पणी कर पाऊंगा.

जमानत की शर्तों को लेकर नासियार ने कहा कि बेल के लिए कुछ सामान्य शर्तें हैं. इस दौरान उन्होंने सीबीआई से जुड़े मामलों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि वह कोई सामान्य टिप्पणी नहीं कर पाएंगे, क्योंकि मामला विचाराधीन है.

LIVE FEED

5:41 PM, 13 Sep 2024 (IST)

कानून में जमानत का प्रावधान

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने पर कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, "कानून में जमानत का प्रावधान है. कानून अपना काम कर रहा है.आप सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई जमानत को इस तरह से पेश करने की कोशिश कर रही है जैसे उन्हें (अरविंद केजरीवाल को) इस मामले में क्लीन चिट मिल गई हो. अदालत के पास अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सबूत हैं, इसलिए अदालत ने उन पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं."

3:56 PM, 13 Sep 2024 (IST)

'यह भाजपा के मुंह पर करारा तमाचा है'

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर आप हरियाणा प्रमुख सुशील गुप्ता ने कहा, "यह भाजपा के मुंह पर करारा तमाचा है. उन्हें शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल को झूठे केस में जेल में डाला...मैं सभी को बधाई देता हूं और हरियाणा में उत्साह है. अरविंद केजरीवाल हरियाणा आएंगे और हम हरियाणा में सरकार बनाएंगे..."

3:50 PM, 13 Sep 2024 (IST)

दिल्ली को और कितना परेशान करोगे?

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "एक आरोपी जमानत पर बाहर आ रहा है...उसने दिल्ली के प्रति अपराध किया है, लेकिन कोर्ट कहता है कि सीएम होने के नाते वह किसी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर सकता, न ही दफ्तर जा सकता है...दिल्ली में सड़कें खराब हैं, पानी दूषित है, टैंकर माफिया है...उन्हें शर्म नहीं आती. अगर आप कुछ नहीं कर सकते तो इस्तीफा दे दें और किसी और को मौका दें. उन्होंने दिल्ली को इतना परेशान कर दिया है, और कितना करेंगे?..."

3:05 PM, 13 Sep 2024 (IST)

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी लीगल

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सीएम केजरीवाल को जमानत मिलने पर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने आज अपने आदेश में कहा है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी लीगल है और उनके वकील इसे चुनौती नहीं दे सकते.

2:26 PM, 13 Sep 2024 (IST)

अरविंद केजरीवाल का कोई नैतिक चरित्र नहीं- वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम केजरीवाल को जमानत मिलने पर कहा, "हम आग्रह करते हैं कि अगर उनमें थोड़ी भी नैतिकता बची है तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए...अरविंद केजरीवाल और AAP का कोई नैतिक चरित्र नहीं है. वे 'सत्यमेव जयते' के सच्चे अर्थ से कोसों दूर हैं."

2:24 PM, 13 Sep 2024 (IST)

'बेल वाला' सीएम- गौरव भाटिया

दिल्ली के सीएम की जमानत पर बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने 'कट्टर बेईमान' आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर आईना दिखाया है... उन्हें सशर्त जमानत मिली है... 'जेल वाला' सीएम अब 'बेल वाला' सीएम है... सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दिल्ली की जनता की आवाज पर सीएम अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए... लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि उनमें नैतिकता का एक कतरा भी नहीं है.

1:16 PM, 13 Sep 2024 (IST)

'वेलकम बैक अरविंद केजरीवाल'

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "आप को और ताकत मिलेगी...मैं फैसले का स्वागत करता हूं...वेलकम बैक अरविंद केजरीवाल...हम सुप्रीम कोर्ट के अंतिम आदेश को पढ़ने के बाद आगे की रणनीति बनाएंगे ताकि यह समझ सकें कि किन शर्तों के तहत जमानत दी गई है."

1:08 PM, 13 Sep 2024 (IST)

'देश में डर का माहौल'

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "पहले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को जमानत मिली और अब अरविंद केजरीवाल को... सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को जमानती पाया... केंद्र सरकार विपक्षी दलों के खिलाफ फ्रंटल संगठनों के रूप में केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. देश में डर का माहौल है... यह सुप्रीम कोर्ट का सर्वसम्मति से लिया गया फैसला है और हम इसका स्वागत करते हैं..."

1:07 PM, 13 Sep 2024 (IST)

सुनीता केजरीवाल ने दी बधाई

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट किया, "AAP परिवार को बधाई! मजबूत बने रहने के लिए बधाई..." सुप्रीम कोर्ट ने कथित आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी.

12:40 PM, 13 Sep 2024 (IST)

'सत्य को दबाया नहीं जा सकता'

सीएम केजरीवाल को जमानत मिलने पर चंडीगढ़ में पंजाब के मंत्री और आप नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा, "सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद, जिसने भाजपा के झूठे मामले में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी. मुझे लगता है कि यह सत्य की जीत है. सत्य को दबाया नहीं जा सकता, उसे एक दिन सामने आना ही है..."

12:25 PM, 13 Sep 2024 (IST)

'यह सत्य की जीत है'

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर आप के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने कहा, "यह सिर्फ पार्टी के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश और न्यायिक प्रक्रिया में आस्था रखने वाले हर व्यक्ति के लिए बहुत बड़ा दिन है. यह सत्य की जीत है. हम अदालत के फैसले का स्वागत करते हैं..."

12:22 PM, 13 Sep 2024 (IST)

BJP ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए हजारों षड़यंत्र रचे- मनीष सिसोदिया

इस संबंध में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, "यह एक बार फिर साबित हो गया है कि अरविंद केजरीवाल जैसा सच्चा, ईमानदार और देशभक्त कोई दूसरा राजनेता नहीं है. भाजपा ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए हजारों षड़यंत्र रचे. एक ईमानदार व्यक्ति जो लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा था, उसे जेल में डाल दिया गया, लोकतंत्र के इतिहास में इससे बड़ा कोई पाप नहीं है. आज हम सुप्रीम कोर्ट, संविधान और बाबासाहेब को नमन करते हैं और धन्यवाद देते हैं."

12:14 PM, 13 Sep 2024 (IST)

'पूरा फर्जीवाड़ा आ गया है'

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर आप विधायक कुलदीप कुमार ने कहा, "उनके खिलाफ सारी साजिशें अब नाकाम हो गई हैं. यह बड़ी जीत है कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. पूरा फर्जीवाड़ा अब सामने आ गया है."

12:10 PM, 13 Sep 2024 (IST)

गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए-सौरभ भारद्वाज

सुप्रीम कोर्ट ने कथित आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद मुझे लगता है कि अगर केंद्र में थोड़ी भी शर्म है तो केंद्रीय गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. सीबीआई गृह मंत्रालय के अधीन आती है, कोर्ट ने साफ कहा है कि देश की प्रमुख एजेंसी ने बदले की भावना से काम किया है.

Last Updated : Sep 13, 2024, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.