ETV Bharat / bharat

क्या BJP-JJP के बीच है मिलीभगत ?, हुड्डा ने लगाया बड़ा आरोप, कंवरपाल गुर्जर ने दी सफाई - Haryana BJP Government Floor Test

Reactions After Haryana Government Floor Test : नायब सिंह सैनी ने आज हरियाणा विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सदन से बाहर आकर कहा है बीजेपी-जेजेपी के बीच ठगबंधन था और जिस तरह से जेजपी ने सदन से गैरहाजिर रहने का व्हिप विधायकों को जारी किया है, उससे साफ है कि बीजेपी-जेजेपी के बीच मिलीभगत है. इस बीच कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सफाई देते हुए कहा कि चुनाव लड़ने के लिए नहीं बल्कि सरकार चलाने के लिए बीजेपी-जेजेपी में गठबंधन हुआ था.

Reactions After Haryana BJP Government Floor Test Nayab singh saini Manohar lal khattar JJP MLA Bhupinder Singh Hudda Kanwarpal Gujjar
BJP-JJP के बीच मिलीभगत, हुड्डा का आरोप
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 13, 2024, 10:35 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी ने आज हरियाणा विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास कर लिया. हालांकि उन्होंने मंगलवार को ही 48 विधायकों के समर्थन का दावा कर दिया था. इस बीच मंगलवार को हरियाणा के सीएम पद से इस्तीफा देने वाले मनोहर लाल खट्टर ने करनाल की विधानसभा सीट से भी इस्तीफा देने का ऐलान सदन में कर दिया. वहीं हरियाणा के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी और जेजेपी पर निशाना साधा है.

"BJP-JJP के बीच है मिलीभगत" : सदन से बाहर आने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि "बीजेपी-जेजेपी के बीच मिलीभगत है. उन्होंने कहा कि अब तक पार्टियां व्हिप जारी कर ये कहती थी कि वोट दो या वोट मत दो लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी में पहली बार ऐसा व्हिप देखा जिसमें जेजेपी ने ये कहा कि सदन में मौजूद ही मत रहो, गैरहाजिर रहो, जिससे दोनों के बीच मिलीभगत साफ नजर आती है. लोग समझ चुके हैं कि उनकी आंखों में धूल झोंकी जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये गठबंधन नहीं, ठगबंधन था. साढ़े 4 साल की विफलता को छुपाने के लिए ये बदलाव किया गया है. ये नाइट वॉचमैन का काम करेंगे."

भूपेंद्र सिंह हुड्डा का निशाना

सरकार चलाने को लेकर था गठबंधन : वहीं हरियाणा की नई कैबिनेट के मंत्री बने कंवरपाल गुर्जर ने विश्वासमत हासिल करने के बाद कहा कि विश्वासमत पहले से ही बीजेपी के पक्ष में था. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मिलीभगत के आरोप पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी के बीच सरकार चलाने को लेकर गठबंधन था. चुनाव लड़ने के लिए हमने गठबंधन नहीं किया था. जेजेपी अपने तरीके से चुनाव लड़ेगी और बीजेपी अपने तरीके से चुनाव लड़ेगी.

कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर का बयान

पहले ही गठबंधन तोड़ देना चाहिए था : इस बीच जननायक जनता पार्टी के विधायक रामकुमार गौतम का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने बदलाव किया है, अब ऐसे में भविष्य में पता चलेगा कि वे कैसा काम करते हैं. बीजेपी ने गठबंधन से अलग होने में बहुत देर कर दी है, गठबंधन तो 5-6 महीने में ही तोड़ देना था. गठबंधन का कोई फायदा नहीं हुआ है, नुकसान हुआ है. चुनाव के लिए अब काफी कम वक्त रह गया है. विश्वास मत के दौरान अनुपस्थित रहने के सवाल पर रामकुमार गौतम ने कहा कि उनके वोट से कोई फर्क नहीं पड़ता. हिसार की रैली में नहीं जाने पर वे बोले कि जननायक जनता पार्टी से उनका कोई वास्ता नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि ऑनलाइन तबादला नीति और ई-टेंडरिंग सरकार की खराब पॉलिसी थी.

जननायक जनता पार्टी के विधायक रामकुमार गौतम का बयान

करनाल विधानसभा से लड़ेंगे नायब सिंह सैनी ! : करनाल से मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी ने लोकसभा का उम्मीदवार बना दिया है. इसका अंदाजा उसी वक्त हो गया था, जब उन्होंने सदन में करनाल विधानसभा सीट से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था. जब वे सदन से बाहर आए तो उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि उन्होंने करनाल की सेवा पहले भी की है और आगे भी करते रहेंगे. उसी वक्त ये साफ था कि वे करनाल से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. साथ ही उन्होंने इशारों-इशारों में ये बात भी कह दी कि आने वाले वक्त में हरियाणा के मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी बीजेपी की ओर से करनाल सीट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे. उन्होंने साफ कहा कि करनाल का कोई विधायक नहीं है, ऐसे में करनाल की सेवा करने का दायित्व सीएम का है.

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान

ये भी पढ़ें : "साधारण लड़के से CM बना, ये सिर्फ बीजेपी में मुमकिन", हरियाणा विधानसभा में बोले सैनी

चंडीगढ़ : हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी ने आज हरियाणा विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास कर लिया. हालांकि उन्होंने मंगलवार को ही 48 विधायकों के समर्थन का दावा कर दिया था. इस बीच मंगलवार को हरियाणा के सीएम पद से इस्तीफा देने वाले मनोहर लाल खट्टर ने करनाल की विधानसभा सीट से भी इस्तीफा देने का ऐलान सदन में कर दिया. वहीं हरियाणा के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी और जेजेपी पर निशाना साधा है.

"BJP-JJP के बीच है मिलीभगत" : सदन से बाहर आने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि "बीजेपी-जेजेपी के बीच मिलीभगत है. उन्होंने कहा कि अब तक पार्टियां व्हिप जारी कर ये कहती थी कि वोट दो या वोट मत दो लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी में पहली बार ऐसा व्हिप देखा जिसमें जेजेपी ने ये कहा कि सदन में मौजूद ही मत रहो, गैरहाजिर रहो, जिससे दोनों के बीच मिलीभगत साफ नजर आती है. लोग समझ चुके हैं कि उनकी आंखों में धूल झोंकी जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये गठबंधन नहीं, ठगबंधन था. साढ़े 4 साल की विफलता को छुपाने के लिए ये बदलाव किया गया है. ये नाइट वॉचमैन का काम करेंगे."

भूपेंद्र सिंह हुड्डा का निशाना

सरकार चलाने को लेकर था गठबंधन : वहीं हरियाणा की नई कैबिनेट के मंत्री बने कंवरपाल गुर्जर ने विश्वासमत हासिल करने के बाद कहा कि विश्वासमत पहले से ही बीजेपी के पक्ष में था. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मिलीभगत के आरोप पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी के बीच सरकार चलाने को लेकर गठबंधन था. चुनाव लड़ने के लिए हमने गठबंधन नहीं किया था. जेजेपी अपने तरीके से चुनाव लड़ेगी और बीजेपी अपने तरीके से चुनाव लड़ेगी.

कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर का बयान

पहले ही गठबंधन तोड़ देना चाहिए था : इस बीच जननायक जनता पार्टी के विधायक रामकुमार गौतम का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने बदलाव किया है, अब ऐसे में भविष्य में पता चलेगा कि वे कैसा काम करते हैं. बीजेपी ने गठबंधन से अलग होने में बहुत देर कर दी है, गठबंधन तो 5-6 महीने में ही तोड़ देना था. गठबंधन का कोई फायदा नहीं हुआ है, नुकसान हुआ है. चुनाव के लिए अब काफी कम वक्त रह गया है. विश्वास मत के दौरान अनुपस्थित रहने के सवाल पर रामकुमार गौतम ने कहा कि उनके वोट से कोई फर्क नहीं पड़ता. हिसार की रैली में नहीं जाने पर वे बोले कि जननायक जनता पार्टी से उनका कोई वास्ता नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि ऑनलाइन तबादला नीति और ई-टेंडरिंग सरकार की खराब पॉलिसी थी.

जननायक जनता पार्टी के विधायक रामकुमार गौतम का बयान

करनाल विधानसभा से लड़ेंगे नायब सिंह सैनी ! : करनाल से मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी ने लोकसभा का उम्मीदवार बना दिया है. इसका अंदाजा उसी वक्त हो गया था, जब उन्होंने सदन में करनाल विधानसभा सीट से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था. जब वे सदन से बाहर आए तो उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि उन्होंने करनाल की सेवा पहले भी की है और आगे भी करते रहेंगे. उसी वक्त ये साफ था कि वे करनाल से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. साथ ही उन्होंने इशारों-इशारों में ये बात भी कह दी कि आने वाले वक्त में हरियाणा के मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी बीजेपी की ओर से करनाल सीट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे. उन्होंने साफ कहा कि करनाल का कोई विधायक नहीं है, ऐसे में करनाल की सेवा करने का दायित्व सीएम का है.

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान

ये भी पढ़ें : "साधारण लड़के से CM बना, ये सिर्फ बीजेपी में मुमकिन", हरियाणा विधानसभा में बोले सैनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.