चंडीगढ़ : हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी ने आज हरियाणा विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास कर लिया. हालांकि उन्होंने मंगलवार को ही 48 विधायकों के समर्थन का दावा कर दिया था. इस बीच मंगलवार को हरियाणा के सीएम पद से इस्तीफा देने वाले मनोहर लाल खट्टर ने करनाल की विधानसभा सीट से भी इस्तीफा देने का ऐलान सदन में कर दिया. वहीं हरियाणा के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी और जेजेपी पर निशाना साधा है.
"BJP-JJP के बीच है मिलीभगत" : सदन से बाहर आने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि "बीजेपी-जेजेपी के बीच मिलीभगत है. उन्होंने कहा कि अब तक पार्टियां व्हिप जारी कर ये कहती थी कि वोट दो या वोट मत दो लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी में पहली बार ऐसा व्हिप देखा जिसमें जेजेपी ने ये कहा कि सदन में मौजूद ही मत रहो, गैरहाजिर रहो, जिससे दोनों के बीच मिलीभगत साफ नजर आती है. लोग समझ चुके हैं कि उनकी आंखों में धूल झोंकी जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये गठबंधन नहीं, ठगबंधन था. साढ़े 4 साल की विफलता को छुपाने के लिए ये बदलाव किया गया है. ये नाइट वॉचमैन का काम करेंगे."
सरकार चलाने को लेकर था गठबंधन : वहीं हरियाणा की नई कैबिनेट के मंत्री बने कंवरपाल गुर्जर ने विश्वासमत हासिल करने के बाद कहा कि विश्वासमत पहले से ही बीजेपी के पक्ष में था. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मिलीभगत के आरोप पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी के बीच सरकार चलाने को लेकर गठबंधन था. चुनाव लड़ने के लिए हमने गठबंधन नहीं किया था. जेजेपी अपने तरीके से चुनाव लड़ेगी और बीजेपी अपने तरीके से चुनाव लड़ेगी.
पहले ही गठबंधन तोड़ देना चाहिए था : इस बीच जननायक जनता पार्टी के विधायक रामकुमार गौतम का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने बदलाव किया है, अब ऐसे में भविष्य में पता चलेगा कि वे कैसा काम करते हैं. बीजेपी ने गठबंधन से अलग होने में बहुत देर कर दी है, गठबंधन तो 5-6 महीने में ही तोड़ देना था. गठबंधन का कोई फायदा नहीं हुआ है, नुकसान हुआ है. चुनाव के लिए अब काफी कम वक्त रह गया है. विश्वास मत के दौरान अनुपस्थित रहने के सवाल पर रामकुमार गौतम ने कहा कि उनके वोट से कोई फर्क नहीं पड़ता. हिसार की रैली में नहीं जाने पर वे बोले कि जननायक जनता पार्टी से उनका कोई वास्ता नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि ऑनलाइन तबादला नीति और ई-टेंडरिंग सरकार की खराब पॉलिसी थी.
करनाल विधानसभा से लड़ेंगे नायब सिंह सैनी ! : करनाल से मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी ने लोकसभा का उम्मीदवार बना दिया है. इसका अंदाजा उसी वक्त हो गया था, जब उन्होंने सदन में करनाल विधानसभा सीट से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था. जब वे सदन से बाहर आए तो उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि उन्होंने करनाल की सेवा पहले भी की है और आगे भी करते रहेंगे. उसी वक्त ये साफ था कि वे करनाल से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. साथ ही उन्होंने इशारों-इशारों में ये बात भी कह दी कि आने वाले वक्त में हरियाणा के मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी बीजेपी की ओर से करनाल सीट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे. उन्होंने साफ कहा कि करनाल का कोई विधायक नहीं है, ऐसे में करनाल की सेवा करने का दायित्व सीएम का है.
ये भी पढ़ें : "साधारण लड़के से CM बना, ये सिर्फ बीजेपी में मुमकिन", हरियाणा विधानसभा में बोले सैनी