ETV Bharat / bharat

रतलाम में दफन बच्चों के शव खोलेंगे राज, पुलिस सुलझाएगी मौत की गुत्थी, संदेह में मां की ममता - RATLAM TWINS SUSPICIOUS DEATH

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में जुड़वा बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

RATLAM TWINS SUSPICIOUS DEATH
रतलाम में दफन बच्चों के शव खोलेंगे राज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 21, 2024, 6:07 PM IST

Updated : Nov 21, 2024, 6:17 PM IST

रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में जुड़वा बच्चों के मौत की घटना सामने आई है. 4 माह के जुड़वा बच्चों की मौत ने पुलिस को हैरानी में डाल दिया है. मां के बयान के बाद पुलिस बच्चों के मौत का रहस्य सुलझाने में जुट गई है. मजिस्ट्रेट के आदेश पर 4 माह के दोनों जुड़वा बच्चों के शवों को कब्र से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. पुलिस ने मां पर दोनों बच्चों की हत्या का शक जताया है.

पानी की टंकी में डूबने से बच्चों की मौत संदिग्ध

घटना बुधवार की माणक चौक थाना क्षेत्र की है. जहां मदीना कॉलोनी क्षेत्र में चार माह के जुड़वा भाई-बहन की घर में ही पानी की टंकी में डूबने से संदिग्ध मौत हो गई थी. बिना पोस्टमार्टम कराए घरवालों ने बच्चों के शव को दफन कर दिया था. पुलिस को बच्चों के दफन की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने बच्चों के पिता को थाने बुलाकर पूछताछ की. मामला संदिग्ध पाए जाने पर एसडीएम से परमिशन लेकर जुड़वा बच्चों के शव को कब्र से बार निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जिससे बच्चों की मौत की सही वजह सामने आ सके.

बच्चों की मौत पर रतलाम पुलिस का बयान (ETV Bharat)

ड्रम के पास बेहोश मिली थी मां

बता दें प्रशासन को बच्चों की मां पर हत्या का शक है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि घटना के समय बच्चों की मां ड्रम के पास बेहोशी की हालत में मिली थी. जब वह होश में आई तो उसने पति को घटना की जानकारी दी, हालांकि तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. बिना पुलिस को सूचना दिए, बच्चों के शव को कब्रिस्तान में दफना दिया गया.

TWINS DIED DROWNING IN WATER TANKI
बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा (ETV Bharat)

मां पर बच्चों की हत्या का शक

एडिशनल एसपी राजेश खाखा ने बताया कि घटनाक्रम की जांच में कुछ ऐसे तथ्य मिले हैं, जिससे मां पर शक जा रहा है, क्योंकि इससे पहले भी एक बच्चे को डुबाकर मारने का मामला सामने आया था. एडिशनल एसपी ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल पानी की टंकी की ऊंचाई और मौके की परिस्थितियों को देखते हुए दोनों बच्चों की हत्या किए जाने की संभावना जताई जा रही है. मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद बच्चों की मौत का खुलासा हो सकेगा.

रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में जुड़वा बच्चों के मौत की घटना सामने आई है. 4 माह के जुड़वा बच्चों की मौत ने पुलिस को हैरानी में डाल दिया है. मां के बयान के बाद पुलिस बच्चों के मौत का रहस्य सुलझाने में जुट गई है. मजिस्ट्रेट के आदेश पर 4 माह के दोनों जुड़वा बच्चों के शवों को कब्र से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. पुलिस ने मां पर दोनों बच्चों की हत्या का शक जताया है.

पानी की टंकी में डूबने से बच्चों की मौत संदिग्ध

घटना बुधवार की माणक चौक थाना क्षेत्र की है. जहां मदीना कॉलोनी क्षेत्र में चार माह के जुड़वा भाई-बहन की घर में ही पानी की टंकी में डूबने से संदिग्ध मौत हो गई थी. बिना पोस्टमार्टम कराए घरवालों ने बच्चों के शव को दफन कर दिया था. पुलिस को बच्चों के दफन की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने बच्चों के पिता को थाने बुलाकर पूछताछ की. मामला संदिग्ध पाए जाने पर एसडीएम से परमिशन लेकर जुड़वा बच्चों के शव को कब्र से बार निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जिससे बच्चों की मौत की सही वजह सामने आ सके.

बच्चों की मौत पर रतलाम पुलिस का बयान (ETV Bharat)

ड्रम के पास बेहोश मिली थी मां

बता दें प्रशासन को बच्चों की मां पर हत्या का शक है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि घटना के समय बच्चों की मां ड्रम के पास बेहोशी की हालत में मिली थी. जब वह होश में आई तो उसने पति को घटना की जानकारी दी, हालांकि तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. बिना पुलिस को सूचना दिए, बच्चों के शव को कब्रिस्तान में दफना दिया गया.

TWINS DIED DROWNING IN WATER TANKI
बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा (ETV Bharat)

मां पर बच्चों की हत्या का शक

एडिशनल एसपी राजेश खाखा ने बताया कि घटनाक्रम की जांच में कुछ ऐसे तथ्य मिले हैं, जिससे मां पर शक जा रहा है, क्योंकि इससे पहले भी एक बच्चे को डुबाकर मारने का मामला सामने आया था. एडिशनल एसपी ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल पानी की टंकी की ऊंचाई और मौके की परिस्थितियों को देखते हुए दोनों बच्चों की हत्या किए जाने की संभावना जताई जा रही है. मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद बच्चों की मौत का खुलासा हो सकेगा.

Last Updated : Nov 21, 2024, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.