ETV Bharat / bharat

पहली बार जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित राष्ट्रपति आशियाना, इतिहास से होंगे रूबरू - RASHTRAPATI ASHIANA

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निर्देश पर देहरादून स्थित राष्ट्रपति आशियाना को पहली बार आम जनता के लिए खोला जाएगा.

rashtrapati ashiana
पहली बार जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित राष्ट्रपति आशियाना (PHOTO- UK INFORMATION DEPARTMENT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 23, 2024, 7:52 PM IST

Updated : Nov 24, 2024, 11:01 AM IST

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजपुर रोड स्थित ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना अगले साल 2024 अप्रैल माह से जनता के लिए खोल दिया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निर्देश पर जनता के लिए राष्ट्रपति आशियाना को खोला जाएगा. जिसको लेकर शनिवार को राष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारी देहरादून पहुंचे. राष्ट्रपति सचिवालय में अपर सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर आशियाना को जनता के लिए खोलने पर चर्चा किया. साथ ही आशियाना में जनता के लिए जरूरी सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिए हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निर्देश पर देहरादून स्थित 186 साल पुराने राष्ट्रपति आशियाना को अब आम जनता के लिए खोला जा रहा है. करीब 21 एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस आशियाना परिसर का इस्तेमाल अभी सिर्फ राष्ट्रपति बॉडीगार्ड (पीबीजी) की ओर से किया जा रहा है. आशियाना परिसर को आम जनता के लिए खोलने से पहले तमाम तैयारियों के लिए शनिवार को आशियाना परिसर में मौजूद राष्ट्रपति सचिवालय में अपर सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने उच्च स्तरीय बैठक कर उत्तराखंड सरकार के उच्चाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया.

पहली बार जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित राष्ट्रपति आशियाना (VIDEO- UK INFORMATION DEPARTMENT)

बैठक के दौरान तय किया गया कि आम जनता, आशियाना परिसर के मुख्य भवन तक प्रवेश कर सकेगी. इस दौरान लोगों को राष्ट्रपति आशियाना के साथ ही भारतीय सेना की 251 साल पुरानी रेजीमेंट पीबीजी के इतिहास और इसके 186 साल पुराने अस्तबल से भी रूबरू होने का मौका मिल सकेगा. जनता परिसर के खूबसूरत बाग, कैफेटिरिया का भी आनंद उठा सकेंगे. बैठक में परिसर को आम जनता के लिए खोलने से पहले बिजली, पानी, पार्किंग की सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः गोवा IFFI के 55वें संस्करण में उत्तराखंड की फिल्म नीति पर हुई चर्चा, निर्माताओं-कलाकारों ने सराहा

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजपुर रोड स्थित ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना अगले साल 2024 अप्रैल माह से जनता के लिए खोल दिया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निर्देश पर जनता के लिए राष्ट्रपति आशियाना को खोला जाएगा. जिसको लेकर शनिवार को राष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारी देहरादून पहुंचे. राष्ट्रपति सचिवालय में अपर सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर आशियाना को जनता के लिए खोलने पर चर्चा किया. साथ ही आशियाना में जनता के लिए जरूरी सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिए हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निर्देश पर देहरादून स्थित 186 साल पुराने राष्ट्रपति आशियाना को अब आम जनता के लिए खोला जा रहा है. करीब 21 एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस आशियाना परिसर का इस्तेमाल अभी सिर्फ राष्ट्रपति बॉडीगार्ड (पीबीजी) की ओर से किया जा रहा है. आशियाना परिसर को आम जनता के लिए खोलने से पहले तमाम तैयारियों के लिए शनिवार को आशियाना परिसर में मौजूद राष्ट्रपति सचिवालय में अपर सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने उच्च स्तरीय बैठक कर उत्तराखंड सरकार के उच्चाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया.

पहली बार जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित राष्ट्रपति आशियाना (VIDEO- UK INFORMATION DEPARTMENT)

बैठक के दौरान तय किया गया कि आम जनता, आशियाना परिसर के मुख्य भवन तक प्रवेश कर सकेगी. इस दौरान लोगों को राष्ट्रपति आशियाना के साथ ही भारतीय सेना की 251 साल पुरानी रेजीमेंट पीबीजी के इतिहास और इसके 186 साल पुराने अस्तबल से भी रूबरू होने का मौका मिल सकेगा. जनता परिसर के खूबसूरत बाग, कैफेटिरिया का भी आनंद उठा सकेंगे. बैठक में परिसर को आम जनता के लिए खोलने से पहले बिजली, पानी, पार्किंग की सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः गोवा IFFI के 55वें संस्करण में उत्तराखंड की फिल्म नीति पर हुई चर्चा, निर्माताओं-कलाकारों ने सराहा

Last Updated : Nov 24, 2024, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.