ETV Bharat / bharat

दुष्कर्म पीड़िता को गोली मारी और फिर धारदार हथियार से किया हमला, खुद भी ट्रेन की चपेट में आया आरोपी

राजस्थान के कोटपूतली इलाके के प्रागपुरा में दुष्कर्म पीड़िता पर फायरिंग और धारदार हथियार से हमला करने वाला बदमाश ट्रेन की चपेट में आ गया. उसका एक पैर कट गया. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल पीड़िता भी एसएमएस अस्पताल में मौत और जिंदगी की जंग लड़ रही है.

Firing On Rape Victim
दुष्कर्म पीड़िता पर फायरिंग करने वाला बदमाश
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 26, 2024, 1:12 PM IST

Updated : Feb 26, 2024, 10:45 PM IST

ट्रेन की चपेट में आया बदमाश

जयपुर. कोटपूतली के प्रागपुरा में दुष्कर्म पीड़िता पर फायरिंग और धारदार हथियार से हमला करने वाला आरोपी सोमवार को ट्रेन की चपेट में आ गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी खुदकुशी करने की कोशिश में था. वहीं, इस हादसे में उसका एक पैर कट गया. जिसके बाद उसे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है, जबकि हमले में घायल पीड़िता भी एसएमएस अस्पताल में मौत और जिंदगी की जंग लड़ रही है.

दरअसल, दुष्कर्म पीड़िता और उसके भाई पर प्रागपुरा में जानलेवा हमला करने के बाद आरोपी राजेंद्र यादव मौके से फरार हो गया. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी. आरोपी राजेंद्र सोमवार को सुबह जयपुर के मालवीय नगर इलाके में ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसका एक पैर कट गया. उसके दूसरे पैर में भी चोट आई है. जीआरपी की सूचना पर मौके पर पहुंची ने उसे हिरासत में लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है. ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज अनुराग धाकड़ का कहना है कि पुलिस की निगरानी में राजेंद्र का इलाज जारी है.

डॉक्टरों ने निकाली रीढ़ की हड्डी में फंसी गोली : प्रागपुरा में शनिवार को हमले में घायल युवती को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया था. यहां सवाई मानसिंह अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है. फायरिंग में लगी गोली उसकी रीढ़ की हड्डी में धंस गई थी, जबकि उसके शरीर पर जगह-जगह घाव हैं. डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर रीढ़ की हड्डी में फंसी गोली निकाल दी है. हालांकि, पीड़िता की हालत स्थिर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें- दुष्कर्म पीड़िता पर फायरिंग, गंडासे से किया वार, गंभीर हालत में जयपुर रेफर

पीड़िता से मुकालात करेंगे कांग्रेस पदाधिकारी : इस पूरे मामले को लेकर महिला कांग्रेस ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम का कहना है कि दुष्कर्म पीड़िता और भाई पर जानलेवा हमला यह साबित करता है कि प्रदेश में अपराधियों के हौसलें बुलंद हैं. उन्होंने बताया कि आज महिला कांग्रेस के पदाधिकारी अस्पताल जाकर पीड़िता से मुलाकात करेंगे और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की जाएगी.

दो आरोपी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद : इस घटना के बाद रविवार शाम को जयपुर रेंज आईजी उमेशचंद दत्ता मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. उनका कहना है कि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से वारदात में काम में लिया गया धारदार हथियार और पिस्टल बरामद की गई है. वारदात में काम में ली गई बाइक भी बरामद की गई है. इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने के आरोपी एएसआई को निलंबित कर प्रकरण की जांच नीमराणा एएसपी को सौंपी गई है.

इसे भी पढ़ें- दौसा में न्याय के लिए पानी की टंकी पर चढ़ी दुष्कर्म पीड़िता, 3 घंटे की समझाइश के बाद उतरी

भाई के साथ स्कूटी पर जा रही थी युवती : जानकारी के अनुसार, पीड़िता शनिवार को अपने भाई के साथ स्कूटी से जा रही थी. पुलिस थाने से कुछ दूरी पर आरोपी राजेंद्र यादव, महिपाल गुर्जर और राहुल गुर्जर ने उनकी स्कूटी के आगे बाइक लगाकर उन्हें रोक लिया. आरोपियों ने धारदार हथियार से दोनों पर हमला किया और फायरिंग भी की. इस हमले में पीड़िता का भाई भी घायल हो गया, जबकि आरोपियों ने पीड़िता पर ताबड़तोड़ हमला किया. उसे एक गोली भी लगी है, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गई. उसे मृत समझकर आरोपी मौके से भाग गए.

जेल से छूटने के बाद डाल रहा था राजीनामे का दबाव : जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने जून 2023 में पुलिस थाने में राजेंद्र यादव के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसकी फोटो, वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था. वह करीब दो महीने पहले ही जमानत पर जेल से छूटा था. इसके बाद से वह पीड़िता और उसके परिवार पर राजीनामा करने का दबाव डाल रहा था.

पीड़िता लगा चुकी है सुरक्षा की गुहार : जेल से बाहर आने के बाद आरोपी की ओर से राजीनामा करने का दबाव बनाने को लेकर पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी थी. इसमें पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी. पीड़िता के भाई का आरोप है कि राजीनामा करने से मना करने पर आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी थी. इसे लेकर पहले पुलिस को शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.

कांग्रेस ने बनाई कमेटी, आज पीड़िता-परिजनों से करेगी मुलाकात : प्रागपुरा में दुष्कर्म पीड़िता व भाई पर हमले की घटना को लेकर कांग्रेस ने तथ्य जुटाने के लिए चार सदस्यों की कमेटी का गठन किया है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि पूर्व मंत्री रघु शर्मा, आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़, राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल और विराटनगर के पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर को इस कमेटी में शामिल किया गया है. यह कमेटी आज पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात करेगी और वस्तुस्थिति व घटना की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को देगी.

ट्रेन की चपेट में आया बदमाश

जयपुर. कोटपूतली के प्रागपुरा में दुष्कर्म पीड़िता पर फायरिंग और धारदार हथियार से हमला करने वाला आरोपी सोमवार को ट्रेन की चपेट में आ गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी खुदकुशी करने की कोशिश में था. वहीं, इस हादसे में उसका एक पैर कट गया. जिसके बाद उसे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है, जबकि हमले में घायल पीड़िता भी एसएमएस अस्पताल में मौत और जिंदगी की जंग लड़ रही है.

दरअसल, दुष्कर्म पीड़िता और उसके भाई पर प्रागपुरा में जानलेवा हमला करने के बाद आरोपी राजेंद्र यादव मौके से फरार हो गया. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी. आरोपी राजेंद्र सोमवार को सुबह जयपुर के मालवीय नगर इलाके में ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसका एक पैर कट गया. उसके दूसरे पैर में भी चोट आई है. जीआरपी की सूचना पर मौके पर पहुंची ने उसे हिरासत में लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है. ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज अनुराग धाकड़ का कहना है कि पुलिस की निगरानी में राजेंद्र का इलाज जारी है.

डॉक्टरों ने निकाली रीढ़ की हड्डी में फंसी गोली : प्रागपुरा में शनिवार को हमले में घायल युवती को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया था. यहां सवाई मानसिंह अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है. फायरिंग में लगी गोली उसकी रीढ़ की हड्डी में धंस गई थी, जबकि उसके शरीर पर जगह-जगह घाव हैं. डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर रीढ़ की हड्डी में फंसी गोली निकाल दी है. हालांकि, पीड़िता की हालत स्थिर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें- दुष्कर्म पीड़िता पर फायरिंग, गंडासे से किया वार, गंभीर हालत में जयपुर रेफर

पीड़िता से मुकालात करेंगे कांग्रेस पदाधिकारी : इस पूरे मामले को लेकर महिला कांग्रेस ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम का कहना है कि दुष्कर्म पीड़िता और भाई पर जानलेवा हमला यह साबित करता है कि प्रदेश में अपराधियों के हौसलें बुलंद हैं. उन्होंने बताया कि आज महिला कांग्रेस के पदाधिकारी अस्पताल जाकर पीड़िता से मुलाकात करेंगे और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की जाएगी.

दो आरोपी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद : इस घटना के बाद रविवार शाम को जयपुर रेंज आईजी उमेशचंद दत्ता मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. उनका कहना है कि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से वारदात में काम में लिया गया धारदार हथियार और पिस्टल बरामद की गई है. वारदात में काम में ली गई बाइक भी बरामद की गई है. इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने के आरोपी एएसआई को निलंबित कर प्रकरण की जांच नीमराणा एएसपी को सौंपी गई है.

इसे भी पढ़ें- दौसा में न्याय के लिए पानी की टंकी पर चढ़ी दुष्कर्म पीड़िता, 3 घंटे की समझाइश के बाद उतरी

भाई के साथ स्कूटी पर जा रही थी युवती : जानकारी के अनुसार, पीड़िता शनिवार को अपने भाई के साथ स्कूटी से जा रही थी. पुलिस थाने से कुछ दूरी पर आरोपी राजेंद्र यादव, महिपाल गुर्जर और राहुल गुर्जर ने उनकी स्कूटी के आगे बाइक लगाकर उन्हें रोक लिया. आरोपियों ने धारदार हथियार से दोनों पर हमला किया और फायरिंग भी की. इस हमले में पीड़िता का भाई भी घायल हो गया, जबकि आरोपियों ने पीड़िता पर ताबड़तोड़ हमला किया. उसे एक गोली भी लगी है, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गई. उसे मृत समझकर आरोपी मौके से भाग गए.

जेल से छूटने के बाद डाल रहा था राजीनामे का दबाव : जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने जून 2023 में पुलिस थाने में राजेंद्र यादव के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसकी फोटो, वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था. वह करीब दो महीने पहले ही जमानत पर जेल से छूटा था. इसके बाद से वह पीड़िता और उसके परिवार पर राजीनामा करने का दबाव डाल रहा था.

पीड़िता लगा चुकी है सुरक्षा की गुहार : जेल से बाहर आने के बाद आरोपी की ओर से राजीनामा करने का दबाव बनाने को लेकर पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी थी. इसमें पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी. पीड़िता के भाई का आरोप है कि राजीनामा करने से मना करने पर आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी थी. इसे लेकर पहले पुलिस को शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.

कांग्रेस ने बनाई कमेटी, आज पीड़िता-परिजनों से करेगी मुलाकात : प्रागपुरा में दुष्कर्म पीड़िता व भाई पर हमले की घटना को लेकर कांग्रेस ने तथ्य जुटाने के लिए चार सदस्यों की कमेटी का गठन किया है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि पूर्व मंत्री रघु शर्मा, आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़, राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल और विराटनगर के पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर को इस कमेटी में शामिल किया गया है. यह कमेटी आज पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात करेगी और वस्तुस्थिति व घटना की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को देगी.

Last Updated : Feb 26, 2024, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.