ETV Bharat / bharat

सपा नेता रामेश्वर-जुगेंद्र समेत चार पर रेप का मुकदमा दर्ज - Rape case on SP Former MLA

एटा में सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव, उनके छोटे भाई जुगेंद्र समेत पर चार लोगों पर 9 साल बाद रेप का केस दर्ज.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 1 hours ago

Photo Credit- ETV Bharat
सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उसका छोटा भाई जुगेंद्र (Photo Credit- ETV Bharat)

एटा: एटा में समाजवादी पार्टी नेता व पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव, उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव के साथ पूर्व विधायक के दो बेटों के खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है. वारदात के 9 साल बाद मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला अलीगढ़ जिले की रहने वाली है. एटा पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.

आरोपी पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव जेल में हैं. गुरुवार शाम परिजनों के साथ महिला शहर कोतवाली पहुंची. महिला ने बताया कि 4 जनवरी 2015 को सुबह करीब 8 बजे वह समाजवादी पार्टी के नेता जुगेंद्र सिंह यादव के जीटी रोड स्थित फार्म हाउस पर नौकरी मांगने के लिए गई थी. जुगेंद्र ने उसको ऊपर कमरे में जाने के लिए कहा. उसने महिला के साथ वहां दुष्कर्म किया. इसके बाद उसने महिला के हाथ हाथ-पैर दुपट्टे से बांध दिए और उसको कमरे में बंद करने के बाद चला गया.

आरोप है कि थोड़ी देर बाद पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव पहुंचे. उन्होंने भी महिला के साथ रेप किया और धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे. महिला किसी तरह कमरे से निकलकर भागी, लेकिन नीचे पूर्व विधायक के बेटे सुबोध यादव और प्रमोद यादव मिल गये. महिला ने दोनों को रेप के बारे में बताया, तो दोनों नाराज हो गये. उन्होंने महिला के कपड़े फाड़ दिये.

महिला ने कहा कि अब पीएम मोदी-योगी की सरकार होने के कारण वो साहस जुटा पाई. अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार ने कहा कि पूर्व विधायक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और दो अन्य नामजद अभियुक्तों को खिलाफ FIR दर्ज की गयी है. मामले की जांच की जा रही है.

आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास भी है. आरोपियों के खिलाफ 150 से अधिक मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं. पूर्व विधायक रामेश्वर यादव अलीगढ़ जेल में है और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र यादव एटा जिला कारागार में कैद है. दोनों भाई भूमाफिया हैं. उनके खिलाफ दुष्कर्म के कई मामले पिछले दो साल में दर्ज हुए हैं.

इनके अलावा जमीनों पर अवैध कब्जे के भी कई केस दर्ज हैं. एटा पुलिस ने 2022 में गैंगस्टर एक्ट के तहत दोनों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद जमीनों पर अवैध कब्जे के कई पीड़ित सामने आए और कई एफआईआर दर्ज हुईं. आरोपियों के पैतृक गांव अमृतपुर रघुपुर में कुर्की की कार्रवाई भी हो चुकी है. जिला प्रशासन एटा, आगरा, मथुरा, फर्रुखाबाद, लखनऊ सहित प्रदेश के कई शहरों में अब तक इनकी करोड़ों की अचल संपत्तियां जब्त कर चुका है.

कन्नौज, अयोध्या और भदोही में सपा नेता गिरफ्तार: कन्नौज के सपा नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव पर नाबालिग के साथ करने का आरोप लगा है. अयोध्या में नाबालिग से रेप का आरोपी सपा नेता मोईद खान भी जेल में है. वहीं भदोही जिले में नौकरानी के सुसाइड मामले में फरार चल रहे समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक जाहिद बेग ने भदोही कोर्ट में सरेंडर किया था. जाहिद बेग और उनके परिवार पर बालश्रम, बंधुआ मजदूरी और नाबालिग लड़की को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.

ये भी पढ़ें- नवरात्र 2024 में दर्शन कीजिए यूपी के 9 बड़े शक्तिपीठ; पूरब से पश्चिम तक बरसती है माता रानी की कृपा - Navratri 2024

एटा: एटा में समाजवादी पार्टी नेता व पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव, उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव के साथ पूर्व विधायक के दो बेटों के खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है. वारदात के 9 साल बाद मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला अलीगढ़ जिले की रहने वाली है. एटा पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.

आरोपी पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव जेल में हैं. गुरुवार शाम परिजनों के साथ महिला शहर कोतवाली पहुंची. महिला ने बताया कि 4 जनवरी 2015 को सुबह करीब 8 बजे वह समाजवादी पार्टी के नेता जुगेंद्र सिंह यादव के जीटी रोड स्थित फार्म हाउस पर नौकरी मांगने के लिए गई थी. जुगेंद्र ने उसको ऊपर कमरे में जाने के लिए कहा. उसने महिला के साथ वहां दुष्कर्म किया. इसके बाद उसने महिला के हाथ हाथ-पैर दुपट्टे से बांध दिए और उसको कमरे में बंद करने के बाद चला गया.

आरोप है कि थोड़ी देर बाद पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव पहुंचे. उन्होंने भी महिला के साथ रेप किया और धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे. महिला किसी तरह कमरे से निकलकर भागी, लेकिन नीचे पूर्व विधायक के बेटे सुबोध यादव और प्रमोद यादव मिल गये. महिला ने दोनों को रेप के बारे में बताया, तो दोनों नाराज हो गये. उन्होंने महिला के कपड़े फाड़ दिये.

महिला ने कहा कि अब पीएम मोदी-योगी की सरकार होने के कारण वो साहस जुटा पाई. अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार ने कहा कि पूर्व विधायक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और दो अन्य नामजद अभियुक्तों को खिलाफ FIR दर्ज की गयी है. मामले की जांच की जा रही है.

आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास भी है. आरोपियों के खिलाफ 150 से अधिक मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं. पूर्व विधायक रामेश्वर यादव अलीगढ़ जेल में है और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र यादव एटा जिला कारागार में कैद है. दोनों भाई भूमाफिया हैं. उनके खिलाफ दुष्कर्म के कई मामले पिछले दो साल में दर्ज हुए हैं.

इनके अलावा जमीनों पर अवैध कब्जे के भी कई केस दर्ज हैं. एटा पुलिस ने 2022 में गैंगस्टर एक्ट के तहत दोनों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद जमीनों पर अवैध कब्जे के कई पीड़ित सामने आए और कई एफआईआर दर्ज हुईं. आरोपियों के पैतृक गांव अमृतपुर रघुपुर में कुर्की की कार्रवाई भी हो चुकी है. जिला प्रशासन एटा, आगरा, मथुरा, फर्रुखाबाद, लखनऊ सहित प्रदेश के कई शहरों में अब तक इनकी करोड़ों की अचल संपत्तियां जब्त कर चुका है.

कन्नौज, अयोध्या और भदोही में सपा नेता गिरफ्तार: कन्नौज के सपा नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव पर नाबालिग के साथ करने का आरोप लगा है. अयोध्या में नाबालिग से रेप का आरोपी सपा नेता मोईद खान भी जेल में है. वहीं भदोही जिले में नौकरानी के सुसाइड मामले में फरार चल रहे समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक जाहिद बेग ने भदोही कोर्ट में सरेंडर किया था. जाहिद बेग और उनके परिवार पर बालश्रम, बंधुआ मजदूरी और नाबालिग लड़की को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.

ये भी पढ़ें- नवरात्र 2024 में दर्शन कीजिए यूपी के 9 बड़े शक्तिपीठ; पूरब से पश्चिम तक बरसती है माता रानी की कृपा - Navratri 2024

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.