रांची: रांची पुलिस ने नशे के तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पहली बार एक साथ चार महिला ड्रग्स पैडलर्स को गिरफ्तार किया है. चार महिला ड्रग्स पैडलर्स के अलावा दो पुरुष पैडलर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार पैडलर्स के पास से 70 पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया है.
पहली बार पकड़ी गई चार महिला ड्रग्स पैडलर्स
राजधानी में सक्रिय एक बड़े ड्रग्स सप्लायर गिरोह का खुलाशा किया गया है. राजधनी रांची से पहली बार एक साथ चार महिला ड्रग्स पैडलर्स पकड़ी गई है. पुलिस ने एक सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए चार महिला सहित छह ड्रग्स पैडलर्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ड्रग्स पैडलर्स के पास से 70 पुड़िया ब्राउन शुगर, अलमुनियम क्वायल, आधा दर्जन मोबाइल और 90 हजार रुपये नगद बरामद किया गया है.
रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि बरियातू इलाके में महिला गिरोह के द्वारा ड्रग्स का कारोबार किया जा रहा था. सूचना पर सिटी एसपी के नेतृव में बरियातू में रेड की गई जिसमें पहली बार चार महिला ड्रग्स पैडलर्स पकड़े गए. गिरफ्तार ड्रग्स पैडलर्स में आरती देवी, नीतू चंद किशोर, शगुन देवी, प्रियंका कुमारी, पृथ्वी कुमार और नंद किशोर मिस्त्री शामिल है.
सिविल ड्रेस में बिना वाहन हुआ रेड
रांची एसएसपी ने बताया कि लगातार हो रही कार्रवाई के कारण ड्रग्स पैडलर्स जिस इलाके में ड्रग्स की सप्लाई करते थे उस इलाके में पुलिस पर नजर रखा करते थे. इसी वजह से वे कई बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाते थे. इसी को देखते हुए रांची पुलिस की टीम ने महिला ड्रग्स पैडलर्स को पकड़ने के लिए किसी भी वाहन का प्रयोग ही नही किया यहां तक की रेड में शामिल महिला और पुरुष पुलिस को भी सिविल ड्रेस में ही रेड के लिए भेजा गया था. पकड़े गए ड्रग्स पैडलर्स का मुम्बई लिंक सामने आया है जिसकी पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
गुमला में पिस्टल और ब्राउन शुगर के एक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल - Accused Arrested Sent In Jail