ETV Bharat / bharat

शत्रु संपत्ति समेत तीन और मुकदमों में आजम खान पर आरोप तय, 10 अप्रैल को आएगा फैसला - Rampur Azam Khan case News

रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने शत्रु संपत्ति और नदी की जमीन कब्जाने के मामले में तीन और मुकदमों में आजम खान के खिलाफ आरोप (Rampur Azam Khan case News) तय कर दिए हैं. मामले की अगली सुनवाई 10 अप्रैल को होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 23, 2024, 3:48 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 3:54 PM IST

जानकारी देते वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी.

रामपुर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के विरुद्ध 100 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनकी सुनवाई अदालतों में चल रही है. ऐसे ही दो मुकदमे शत्रु संपत्ति कब्जा करने तथा एक मुकदमा नदी की भूमि पर कब्जा कर जौहर यूनिवर्सिटी कैंपस में मिलाने के मामले में रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में आरोप तय हो गए हैं. आअब इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 अप्रैल की तारीख तय की गई है.


वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि एमपी एमएलए विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट शोभित बंसल की न्यायालय में थाना अजीमनगर में दो मुकदमे दर्ज हुए थे. जो नायाब तहसीलदार केजी मिश्रा के द्वारा दर्ज कराया गया था. इसमें मोहम्मद आजम खान, तंजीम फातिमा, मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खान, नसीर अहमद खान, अदीब आजम, मुश्ताक अहमद सिद्दीकी, निगत अखलाक, जकी उर रहमान सिद्दीकी और मोहम्मद फसी जैदी के विरुद्ध चार्ज शीट आई थी. न्यायालय ने इन लोगों के विरुद्ध आरोप तय कर दिया है.

अमरनाथ तिवारी ने बताया कि सिगन खेड़ा का मजरा अलीयागंज तहसील सदर रामपुर में स्थित जो 0.286 हेक्टेयर शत्रु संपत्ति और दूसरा खाता संख्या 398 गाटा संख्या 1184 रकबा 0.143 हेक्टेयर शत्रु संपत्ति को आजम खान समेत अन्य आरोपियों अवैध रूप से कब्जा करके जौहर विश्वविद्यालय की चार दीवारी के अंदर कर लिया. वादी मुकदमा को साक्षी के लिए तलब किया गया है.

इसके अलावा मोहम्मद आजम खान, जौहर यूनिर्वसिटी के रजिस्ट्रार रोशन अली कुरेशी, सुरक्षा अधिकारी आले हसन के खिलाफ धारा 332 आईपीसी और 2/3 लोक संपत्ति अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत है. इसे भी नायाब तहसीलदार केजी मिश्रा ने लिखवाया था. यह आरोप है कि नदी की भूमि को जौहर यूनिवर्सिटी की चार दीवारी में कब्जा कर ले लिया था. इसके संबंध में जब नायाब तहसीलदार की टीम पैमाइश कर रही थी तो यह सभी लोग सरकारी काम में बाधा पहुंचाएं और हमलावर हुए. इसमें भी न्यायालय द्वारा आरोप पेश किया गया है और वादी मुकदमा को साक्ष्य के लिए 10 अप्रैल को तलब किया गया है.

यह भी पढ़ें : आजम खान के बाद अब बाकी सपा नेताओं की बारी, 10 पर मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें : चर्चित डूंगरपुर केस में आजम खान सहित आठ बरी, रामपुर एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला - Azam Khan Case

जानकारी देते वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी.

रामपुर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के विरुद्ध 100 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनकी सुनवाई अदालतों में चल रही है. ऐसे ही दो मुकदमे शत्रु संपत्ति कब्जा करने तथा एक मुकदमा नदी की भूमि पर कब्जा कर जौहर यूनिवर्सिटी कैंपस में मिलाने के मामले में रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में आरोप तय हो गए हैं. आअब इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 अप्रैल की तारीख तय की गई है.


वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि एमपी एमएलए विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट शोभित बंसल की न्यायालय में थाना अजीमनगर में दो मुकदमे दर्ज हुए थे. जो नायाब तहसीलदार केजी मिश्रा के द्वारा दर्ज कराया गया था. इसमें मोहम्मद आजम खान, तंजीम फातिमा, मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खान, नसीर अहमद खान, अदीब आजम, मुश्ताक अहमद सिद्दीकी, निगत अखलाक, जकी उर रहमान सिद्दीकी और मोहम्मद फसी जैदी के विरुद्ध चार्ज शीट आई थी. न्यायालय ने इन लोगों के विरुद्ध आरोप तय कर दिया है.

अमरनाथ तिवारी ने बताया कि सिगन खेड़ा का मजरा अलीयागंज तहसील सदर रामपुर में स्थित जो 0.286 हेक्टेयर शत्रु संपत्ति और दूसरा खाता संख्या 398 गाटा संख्या 1184 रकबा 0.143 हेक्टेयर शत्रु संपत्ति को आजम खान समेत अन्य आरोपियों अवैध रूप से कब्जा करके जौहर विश्वविद्यालय की चार दीवारी के अंदर कर लिया. वादी मुकदमा को साक्षी के लिए तलब किया गया है.

इसके अलावा मोहम्मद आजम खान, जौहर यूनिर्वसिटी के रजिस्ट्रार रोशन अली कुरेशी, सुरक्षा अधिकारी आले हसन के खिलाफ धारा 332 आईपीसी और 2/3 लोक संपत्ति अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत है. इसे भी नायाब तहसीलदार केजी मिश्रा ने लिखवाया था. यह आरोप है कि नदी की भूमि को जौहर यूनिवर्सिटी की चार दीवारी में कब्जा कर ले लिया था. इसके संबंध में जब नायाब तहसीलदार की टीम पैमाइश कर रही थी तो यह सभी लोग सरकारी काम में बाधा पहुंचाएं और हमलावर हुए. इसमें भी न्यायालय द्वारा आरोप पेश किया गया है और वादी मुकदमा को साक्ष्य के लिए 10 अप्रैल को तलब किया गया है.

यह भी पढ़ें : आजम खान के बाद अब बाकी सपा नेताओं की बारी, 10 पर मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें : चर्चित डूंगरपुर केस में आजम खान सहित आठ बरी, रामपुर एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला - Azam Khan Case

Last Updated : Mar 23, 2024, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.