अयोध्या: रामनगरी में राम भक्तों को राम लला का सुगमता पूर्वक दर्शन (Ramlala darshan during aarti in Ayodhya) करने के लिए जिला प्रशासन ने प्लान बनाया है. जिला प्रशासन अब चरणबद्ध तरीके से राम भक्तों को राम लला का दर्शन कराएगा. किन क्षेत्रों से रामभक्त आ रहे हैं इसकी जानकारी जिला प्रशासन अपने पास जानकारी. अलग-अलग राज्यों से राम भक्त आ रहे हैं.
सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक होंगे दर्शन: समाजसेवी संगठन भी राम भक्तों को अयोध्या ला रहे है. सभी को चरणबद्ध तरीके से राम लला का दर्शन कराया जाएगा. कम्युनिकेशन प्लान के तहत राम भक्तों की जानकारी जिला प्रशासन रखेगा. यही नहीं जिला प्रशासन के निवेदन पर ट्रस्ट ने दर्शन का भी समय बढ़ाया है. अब सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक राम भक्त राम लला का दर्शन कर सकेंगे.
रामलला के दर्शन आरती के समय भी होंगे: अयोध्या डीएम नीतीश कुमार (Ayodhya DM Nitish Kumar) ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से दर्शन की व्यवस्था होगी तो राम भक्त सुगमतापूर्वक राम लला का दर्शन कर सकेंगे. दर्शन के समय को भी बढ़ाया गया है. अब सुबह 6:00 से रात 10:00 बजे तक दर्शन होंगे. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दर्शन समय बढ़ाया गया है. आने वाले समय में इसमें और बदलाव किया जा सकता है. आरती और भोग के समय राम लला का पट बंद रहेगा.
कोशिश होगी कि आरती के समय भी राम भक्त दर्शन कर सकें. प्रशासन की ओर से प्रयास किये जा रहे हैं कि अधिक से अधिक राम भक्त रामलला का दर्शन कर सकें. डीएम ने राम भक्तों से अपील करते हुए कहा कि राम मंदिर का पट खुल चुका है. राम भक्त अयोध्या चरणबद्ध तरीके से आएं. अगर किसी गांव से आ रहे हैं तो एक साथ न आएं. अलग-अलग आएं.