ETV Bharat / bharat

रमन सिंह का दावा, मोदी की गारंटी का दिख रहा असर, छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर खिलेगा कमल - Lok Sabha elections - LOK SABHA ELECTIONS

लोकसभा चुनाव 2024 के रण में आर पार की लड़ाई जारी है. तीन बार के सीएम और छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी की बदौलत छत्तीसगढ़ में बीजेपी सभी 11 सीटें जीतेगी. इसके साथ ही रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के विकास की गाथा और बीजेपी के आने वाले वर्षों के रोडमैप पर खास बातचीत की है.

LOK SABHA ELECTIONS
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष रमन सिंह
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 30, 2024, 4:33 PM IST

Updated : May 1, 2024, 10:43 PM IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष रमन सिंह का बड़ा दावा

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता और लगातार तीन बार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे डॉ रमन सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. उन्होंने इस बातचीत में कहा कि कांग्रेस का राजनीतिक आधार बचा ही नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता भूपेश बघेल पर आरोप लगाया कि उनके पास कोई राजनीतिक जमीन नहीं है. जिससे वह कांग्रेस को मजबूत कर सकें, ये सभी लोग अपना वजूद बचा ले यही उनके लिए बहुत है.

सवाल: छत्तीसगढ़ बनने के बाद विकास के रोड मैप को अपने तैयार किया था. वह वर्तमान में कहां पहुंचा है.

जवाब: छत्तीसगढ़ का निर्माण माननीय अटल बिहारी वाजपेयी ने साल 2000 में किया. साल 2000 में जब छत्तीसगढ़ बना तो उसके पीछे की सोच और कल्पना और इसकी पृष्ठभूमि का आधार यही था कि छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय असंतुलन का शिकार रहा है. हम लोगों की पहले राजधानी नागपुर होती थी, लेकिन उसके बाद क्षेत्रीय आंदोलन के बाद हम लोगों की राजधानी भोपाल हो गई.बस इतना बदला कि हम नागपुर से भोपाल राजधानी वाले हो गए. छत्तीसगढ़ की पीड़ा, छत्तीसगढ़ का पलायन और छत्तीसगढ़ की गरीबी यहां की मुख्य परेशानियां थी. कार्य योजना बनाते समय भारतीय जनता पार्टी के पहले निर्वाचित मुख्यमंत्री के तौर पर जब यहां काम करने का अवसर मिला तो सबसे बड़ी परेशानी हमें यह समझ आई कि गरीबी यहां की सबसे बड़ी परेशानी है. गरीबों के लिए ही योजना बनाने की जरूरत है. बड़ी योजनाओं को बनाने से पहले उनके जीवन में परिवर्तन कैसे आ सकता है और उनके जीवन में कैसे बदलाव किया जा सकता है, यह सबसे आवश्यक था. छत्तीसगढ़ बनने के बाद जो सबसे पहले योजना बनाई गई वह छत्तीसगढ़ को कुपोषण से बाहर निकलने का था. यहां पर 1 रुपये किलो के दर पर अनाज देने की योजना बनी और यह छत्तीसगढ़ को कुपोषण से मुक्त करने का पहला प्रयास था. इसके अलावा सड़क बिजली पानी पर काम करने की मजबूत पहल की गई और 15 सालों में हमें जो काम करने का मौका मिला उसमें एक विकसित राज्य की दिशा में छत्तीसगढ़ को स्थापित करने का काम किया. छत्तीसगढ़ को विकसित राह पर ले जाने की योजना को हम लोगों ने रखा. एक विकसित छत्तीसगढ़ की अवधारणा सब लोगों के मन में थी और इसे रखने का काम 15 सालों में हम लोगों ने किया है

सवाल: 15 सालों में जो आपने जो रणनीति बनाई उसी के आसपास सरकारें चल रहीं हैं. 5 सालों में अगर भूपेश बघेल के सरकार के कामकाज को हटा दें तो आपकी नई सरकार भी इसी कामकाज को कर रही है. सवाल है 2024 के लिए जो राजनीतिक मंच बना रहे हैं, उनमें भी सवाल यही है.

जवाब: छत्तीसगढ़ में किसानों के जीवन में मूलभूत परिवर्तन लाने का काम किया जा रहा है. पहली बार छत्तीसगढ़ में एमएसपी के दर पर हमने धान खरीदने का काम किया. छत्तीसगढ़ में हम लोगों ने किसानों के जीवन को सुधारने का काम किया और वर्तमान में हमारी चल रही सरकार में मिनिमम सपोर्ट प्राइस के लिए जो दर हम लोगों ने तय किया था. उसमें देश में सबसे ज्यादा रेट पर हम लोगों ने धान का खरीदी के लिए दिया है. भारतीय जनता पार्टी की जो नीति रही है, भारतीय जनता पार्टी का जो काम रहा है. उसे विष्णु देव की सरकार ने आगे बढ़ने का काम किया है. बिना किसान और बिना धान के छत्तीसगढ़ की कल्पना नहीं की जा सकती है.

सवाल: भाजपा पर आरोप यही लगता है कि छत्तीसगढ़ से पलायन और छत्तीसगढ़ के किसानों को कमाई नहीं मिल पा रही है. सिर्फ बातें कही जा रही हैं, कांग्रेस आरोप भी लगती है.

जवाब: रमन सिंह ने कहा कि किसानों के जीवन में क्या परेशानी है. इसे कांग्रेस ने कभी चिन्हित किया ही नहीं है.किसानों को सिंचाई कैसे मिले, किसानों की कमाई कैसे बढ़े, किसानों का जीवन परिवर्तित हो इसके लिए कोई कार्य योजना ही तैयार नहीं हुई है. किसानों से मतलब केवल धान उत्पादन करने वालों की बात नहीं है, किसानों का मतलब वन उत्पाद जुटाने वाले किसानों से भी है. किसानों के तेंदुपत्ता के क्रय करने के सिस्टम को भी हम लोगों ने तय किया. इन तमाम चीजों की कांग्रेस ने लगातार अनदेखी की. वन उत्पाद को हम लोगों ने खरीदने की योजना बनाई. इससे उनके जीवन में बेहतर बदलाव हो यह तमाम योजना हमारी सरकार ने बनाई .

सवाल: साल 2024 की सियासत में मोदी, मंदिर, महतारी वंदन और अब मुंह दिखाने वाली राजनीति आ गई है. आखिर बीजेपी मजबूर क्यों दिख रही है.

जवाब: बीजेपी मजबूर नहीं है. अगर लगातार छत्तीसगढ़ के चुनाव को हम लोग स्थिर और स्थाई सरकार बनाते हैं. साल 2018 में जो चुनाव हुआ उसमें हमारी सरकार नहीं बनी लेकिन 2019 में जब चुनाव हुआ तो 11 में से 9 सांसद हमारे चुन के आते हैं. इससे एक बात साफ है कि छत्तीसगढ़ के लोग यह मान के चलते हैं कि उन्हें छत्तीसगढ़ और दिल्ली के लिए कौन सी राजनीति देनी है. इस बार के चुनाव में मोदी को इस बार 400 पार वाली राजनीति में कहीं कोई दिक्कत नहीं है. बीजेपी ने जो काम किया है उसका कोई मुकाबला कांग्रेस कर ही नहीं सकती है. आम आदमी के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए मोदी जी ने वैसी चीजों को चिन्हित किया जो कांग्रेस ने आजादी के बाद से आज तक किया ही नहीं. यह देश के लिए एक दुर्भाग्यजनक है कि 12 करोड़ शौचालय बनाने के लिए पीएम को लाल किले से कहना पड़ता है. जनधन योजना हो, आवास योजना हो, या फिर बाकी योजनाएं हो यह तमाम चीजें लाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीब आदमी के जीवन में बदलाव लाने का काम किया है. ऐसे तमाम लोग भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी से जुड़े हैं और इसका फायदा छत्तीसगढ़ में मिलेगा. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की सरकार ने चार महीने में जो परफॉर्मेंस दिखाया है उसका भी फायदा मिलेगा.

सवाल: विकास की बात होती है तो नीति आयोग के अध्यक्ष उनके समय में रिजाइन करते हैं, रिजर्व बैंक का गवर्नर छोड़कर चला जाता है, नमामि गंगे योजना उनके किनारे कर दी जाती है लेकिन इसे कहीं पहुंचा नहीं पाए.

जवाब: रमन सिंह ने कहा कि यह सही है कि कई बड़ी योजनाओं पर काम करने का योजना थी और वह विचारों में था. उससे पहले आम लोगों के जीवन को ठीक करना आम लोगों की मूलभूत सुविधाओं को देना यह प्राथमिकता में रहता है. इसे ही मोदी जी ने किया है. यह सही है कि 10 सालों में देश की आधारभूत संरचना को तैयार करने में ही समय निकला है. जो बड़ी योजनाएं रही हैं उनको लेकर अब काम करने की तैयारी है. साल 1951 में हमने जो संकल्प लिया था उसे मोदी जी ने 2014 के बाद उन संकल्प को याद करके पूरा किया. धारा 370 हटाने का संकल्प जनसंघ का था. धारा 370 भारत से हटनी चाहिए, यह संकल्प जनसंघ का था. एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेंगे इसे श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था. लेकिन उनके प्राणों की आहुति हो गई. मोदी जी ने इसे पूरा करने का काम किया है. जो पुराने संकल्प थे, वह मोदी जी पूरा कर रहे हैं, वक्त के साथ यह तीसरी पारी आ रही है. अब उसे पूरा करने का काम किया जाएगा.

सवाल: छत्तीसगढ़ में 2018 की चूक और 2024 की चुनौती दोनों में नरेंद्र मोदी ही चेहरे के तौर पर हैं. ऐसे में रमन सिंह कहां हैं

जवाब: 15 सालों में हम लोगों ने जो काम किया उसमें कुछ ऐसे वादे थे जिनका पूरा करने में हम चूक गए. शायद जनता ने उसे पकड़ लिया था लेकिन उसके बाद उन्होंने 5 सालों के लिए कांग्रेस को चुना.लेकिन वह काम नहीं हो पाए, जनता ने फिर इस बात को पकड़ लिया इस काम को पूरा करना बीजेपी के बस की बात है और यही वजह है कि साल 2023 में जनता ने फिर बदलाव कर दिया. जो पिछली बार चूक का कारण था जिसके कारण हम पीछे रह गए थे. इसे पूरा करने का काम हमारी सरकार कर रही है. देश बदला है, छत्तीसगढ़ बदला है छत्तीसगढ़ अब दूसरे राज्यों से कम नहीं है और अब हम किसी राज्य से पीछे भी नहीं हैं.

सवाल: साल 2018 में जिस कारण से पार्टी हारी. साल 2023 में उसे ठीक करते हुए भाजपा को फिर से सत्ता में लाया गया. लेकिन चेहरा बदल देने के पीछे की वजह क्या है.

जवाब: इस बाबत जानकारी देते हुए रमन सिंह ने कहा कि यह पार्टी की अपनी तैयारी है. भारतीय जनता पार्टी किसी एक व्यक्ति के सोच से नहीं चलती है. भाजपा किसी व्यक्ति विशेष के कहने पर नहीं चलती है. अगर ऐसा होता तो गांव से निकलकर आया रमन सिंह जैसा व्यक्ति इन सारे पदों पर नहीं रहता, लेकिन पार्टी यह निर्णय करती है इतने लंबे समय तक हम पार्टी की सेवा दिए. पार्टी हमें जो जिम्मेदारी दी है उसे हम पूरा कर रहे हैं.

सवाल: विपक्ष यह कहने लगा है कि अब भाजपा में एक व्यक्ति की चलती है. अटल वाली भाजपा से यह बदली हुई भाजपा है.

जवाब: अटल बिहारी वाजपेयी वाली भाजपा नरेंद्र मोदी वाली भाजपा को लेकर रमन सिंह ने कहा कि, हम और मोदी जी दोनों लोगों ने साथ-साथ काम किया. नरेंद्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, मैं छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री था. मोदी जी केंद्रीय राजनीति में गए और मैं राज्य की राजनीति में रहा. सबसे बड़ी बात की आज जो नरेंद्र मोदी का विजन है वह देश के लिए बहुत जरूरी है. ग्लोबल पॉलिटिक्स के लिए जिन चीजों की जरूरत है वह नरेंद्र मोदी ही दे सकते हैं, और जिस तरीके से देश की जनता मोदी की गारंटी पर भरोसा कर रही है. वह किसी और नेता के साथ नहीं है.

सवाल: छत्तीसगढ़ में रमन सिंह भी एक गारंटी है

जवाब: बिल्कुल छत्तीसगढ़ में रमन सिंह एक गारंटी हैं और इस बात से हम इनकार नहीं कर सकते. हम अपने चुनाव प्रचार में भी इस बात को कहते रहे हैं कि 15 सालों में हम लोगों ने जिस छत्तीसगढ़ को बनाया है. छत्तीसगढ़ के विकास के लिए जो कुछ किया गया उससे आज विकास दिखने लगा है. हमारी सरकार तेजी से काम कर रही है और जनहित के जितने मुद्दे हैं. उन्हें हम लोग आगे लेकर चलते रहेंगे यह हमारी गारंटी है.

सवाल: भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं. इसे आप कैसे देखते हैं. ?

जवाब: भूपेश बघेल चुनौती देने की स्थिति में नहीं है. जिस राजनांदगांव से वह चुनाव लड़ रहे हैं मैं वहां से लोकसभा का सदस्य रहा हूं. भूपेश बघेल को याद रखना चाहिए कि राजनांदगांव में आकर के मोतीलाल बोरा भी चुनाव लड़े थे. वहां की जनता ने उन्हें नकार दिया था. इस बार के लोकसभा चुनाव में भूपेश बघेल को भी जानता बता देगी क्योंकि वहां की जनता भ्रम में रहने वाली नहीं है. वहां की जनता को भाजपा पर भरोसा है मोदी की गारंटी पर भरोसा है.

सवाल: छत्तीसगढ़ में दो चरणों के चुनाव में ही भाजपा ने अपने सभी कद्दावर नेताओं को छत्तीसगढ़ में उतार दिया है. क्या बीजेपी घबराई हुई है ?

जवाब: रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी घबराई हुई नहीं है, कोई जल्दबाजी नहीं है, कोई घबराहट नहीं है और कोई परेशानी नहीं है. चुनाव को लेकर के भाजपा की कार्य योजना इसकी तैयारी इतनी शानदार है, उन जगहों पर जोर आजमाइस की जा रही है. जहां पर सभी सीटों को जीतने का पूरा लक्ष्य है. जहां पूरा रिजल्ट आने का मामला है. वैसे राज्यों में भाजपा पूरी ताकत लगा रही है. जहां भी हम 100% जीतने की स्थिति में हैं. वहां पर हम लोग पूरा दम लगाए हुए हैं. छत्तीसगढ़ में भी 11 सीटों पर जीत रहे हैं और यही वजह है कि सभी बड़े नेता छत्तीसगढ़ आए हैं , और जो लोग भी आए हैं. उन तमाम लोगों को मैं धन्यवाद देता हूं और हम छत्तीसगढ़ जीत रहे हैं.

सवाल: छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश और राजस्थान में इतनी रैलियां होने के पीछे की वजह है कि नरेंद्र मोदी डैमेज कंट्रोल कर रहे हैं. क्योंकि यहां के तमाम नेताओं को उन्होंने बदल दिया है

जवाब: पुराने नेताओं को मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं दी गई यह माना जा सकता है. इससे कोई डैमेज नहीं हुआ है. हां दायित्व उनका बदला गया है. इस बात को मैं मानता हूं. मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से कोई डैमेज कंट्रोल हुआ है. पार्टी में यह सोच बनाई गई है कि नए लोगों को कैसे इंट्रोड्यूस किया जाए, नए लोगों को कैसे बना करके आगे जिम्मेदारी दी जाए, ताकि आगे आने वाले समय में काम किया जा सके. नए लोगों को हमारे रहते इंट्रोड्यूस किया जाए ताकि आगे काम को और बेहतर किया जा सके भाजपा को और मजबूत किया जाए. हम नई पीढ़ियों से लोगों के लेकर आ रहे हैं. नए और पुराने कंबिनेशन के साथ काम किया जाए.

सवाल: जाति की राजनीति को लेकर के जिस तरीके से बातें की जा रही है. अब आपके मुख्यमंत्री यह कह रहे हैं कि अगर आदिवासियों का वोट बीजेपी को नहीं मिला तो मैं कौन सा मुंह दिखाउंगा. इसे छत्तीसगढ़ के किस राजनीति से जोड़कर के देखते हैं.

जवाब: रमन सिंह ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव बने हैं, छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अनवरत वह काम कर रहे हैं. जो योजनाएं भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव घोषणा पत्र के लिए बनाया था. उसका पालन विष्णु देव कर रहे हैं. चार महीने के अंदर जो काम किया गया है. वह विष्णु देव शत प्रतिशत पूरा कर रहे हैं. पूरी सतर्कता और पूरी तेजी के साथ वह काम कर रहे हैं.

सवाल: अबकी बार 400 पार में क्या यह तय किया गया था सभी 11 सीटें आप दे रहे हैं

जवाब: रमन सिंह ने कहा इसमें टास्क जैसा कुछ नहीं है. छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर हम जीत रहे हैं.

रमन सिंह ने बीजेपी के विजन को लेकर भी ईटीवी भारत से बातें साझा की है. इसके अलावा आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में विकास के कार्य जारी रहेंगे. इसके बारे में भी रमन सिंह ने बीजेपी के कमिटमेंट को दोहराया है.

छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीटें जीतेगी बीजेपी, सीएम साय के काम और मोदी की गारंटी का दिखेगा मैजिक : रमन सिंह

पीएम मोदी के देशव्यापी अभियान से घबराई कांग्रेस, कोई ताकत तीसरी बार पीएम बनने से नहीं रोक सकती : रमन सिंह

CAA लागू करने पर विष्णुदेव साय ने कहा- छत्तीसगढ़ में आकर बसे लोगों को मिला नया जीवन

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष रमन सिंह का बड़ा दावा

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता और लगातार तीन बार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे डॉ रमन सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. उन्होंने इस बातचीत में कहा कि कांग्रेस का राजनीतिक आधार बचा ही नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता भूपेश बघेल पर आरोप लगाया कि उनके पास कोई राजनीतिक जमीन नहीं है. जिससे वह कांग्रेस को मजबूत कर सकें, ये सभी लोग अपना वजूद बचा ले यही उनके लिए बहुत है.

सवाल: छत्तीसगढ़ बनने के बाद विकास के रोड मैप को अपने तैयार किया था. वह वर्तमान में कहां पहुंचा है.

जवाब: छत्तीसगढ़ का निर्माण माननीय अटल बिहारी वाजपेयी ने साल 2000 में किया. साल 2000 में जब छत्तीसगढ़ बना तो उसके पीछे की सोच और कल्पना और इसकी पृष्ठभूमि का आधार यही था कि छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय असंतुलन का शिकार रहा है. हम लोगों की पहले राजधानी नागपुर होती थी, लेकिन उसके बाद क्षेत्रीय आंदोलन के बाद हम लोगों की राजधानी भोपाल हो गई.बस इतना बदला कि हम नागपुर से भोपाल राजधानी वाले हो गए. छत्तीसगढ़ की पीड़ा, छत्तीसगढ़ का पलायन और छत्तीसगढ़ की गरीबी यहां की मुख्य परेशानियां थी. कार्य योजना बनाते समय भारतीय जनता पार्टी के पहले निर्वाचित मुख्यमंत्री के तौर पर जब यहां काम करने का अवसर मिला तो सबसे बड़ी परेशानी हमें यह समझ आई कि गरीबी यहां की सबसे बड़ी परेशानी है. गरीबों के लिए ही योजना बनाने की जरूरत है. बड़ी योजनाओं को बनाने से पहले उनके जीवन में परिवर्तन कैसे आ सकता है और उनके जीवन में कैसे बदलाव किया जा सकता है, यह सबसे आवश्यक था. छत्तीसगढ़ बनने के बाद जो सबसे पहले योजना बनाई गई वह छत्तीसगढ़ को कुपोषण से बाहर निकलने का था. यहां पर 1 रुपये किलो के दर पर अनाज देने की योजना बनी और यह छत्तीसगढ़ को कुपोषण से मुक्त करने का पहला प्रयास था. इसके अलावा सड़क बिजली पानी पर काम करने की मजबूत पहल की गई और 15 सालों में हमें जो काम करने का मौका मिला उसमें एक विकसित राज्य की दिशा में छत्तीसगढ़ को स्थापित करने का काम किया. छत्तीसगढ़ को विकसित राह पर ले जाने की योजना को हम लोगों ने रखा. एक विकसित छत्तीसगढ़ की अवधारणा सब लोगों के मन में थी और इसे रखने का काम 15 सालों में हम लोगों ने किया है

सवाल: 15 सालों में जो आपने जो रणनीति बनाई उसी के आसपास सरकारें चल रहीं हैं. 5 सालों में अगर भूपेश बघेल के सरकार के कामकाज को हटा दें तो आपकी नई सरकार भी इसी कामकाज को कर रही है. सवाल है 2024 के लिए जो राजनीतिक मंच बना रहे हैं, उनमें भी सवाल यही है.

जवाब: छत्तीसगढ़ में किसानों के जीवन में मूलभूत परिवर्तन लाने का काम किया जा रहा है. पहली बार छत्तीसगढ़ में एमएसपी के दर पर हमने धान खरीदने का काम किया. छत्तीसगढ़ में हम लोगों ने किसानों के जीवन को सुधारने का काम किया और वर्तमान में हमारी चल रही सरकार में मिनिमम सपोर्ट प्राइस के लिए जो दर हम लोगों ने तय किया था. उसमें देश में सबसे ज्यादा रेट पर हम लोगों ने धान का खरीदी के लिए दिया है. भारतीय जनता पार्टी की जो नीति रही है, भारतीय जनता पार्टी का जो काम रहा है. उसे विष्णु देव की सरकार ने आगे बढ़ने का काम किया है. बिना किसान और बिना धान के छत्तीसगढ़ की कल्पना नहीं की जा सकती है.

सवाल: भाजपा पर आरोप यही लगता है कि छत्तीसगढ़ से पलायन और छत्तीसगढ़ के किसानों को कमाई नहीं मिल पा रही है. सिर्फ बातें कही जा रही हैं, कांग्रेस आरोप भी लगती है.

जवाब: रमन सिंह ने कहा कि किसानों के जीवन में क्या परेशानी है. इसे कांग्रेस ने कभी चिन्हित किया ही नहीं है.किसानों को सिंचाई कैसे मिले, किसानों की कमाई कैसे बढ़े, किसानों का जीवन परिवर्तित हो इसके लिए कोई कार्य योजना ही तैयार नहीं हुई है. किसानों से मतलब केवल धान उत्पादन करने वालों की बात नहीं है, किसानों का मतलब वन उत्पाद जुटाने वाले किसानों से भी है. किसानों के तेंदुपत्ता के क्रय करने के सिस्टम को भी हम लोगों ने तय किया. इन तमाम चीजों की कांग्रेस ने लगातार अनदेखी की. वन उत्पाद को हम लोगों ने खरीदने की योजना बनाई. इससे उनके जीवन में बेहतर बदलाव हो यह तमाम योजना हमारी सरकार ने बनाई .

सवाल: साल 2024 की सियासत में मोदी, मंदिर, महतारी वंदन और अब मुंह दिखाने वाली राजनीति आ गई है. आखिर बीजेपी मजबूर क्यों दिख रही है.

जवाब: बीजेपी मजबूर नहीं है. अगर लगातार छत्तीसगढ़ के चुनाव को हम लोग स्थिर और स्थाई सरकार बनाते हैं. साल 2018 में जो चुनाव हुआ उसमें हमारी सरकार नहीं बनी लेकिन 2019 में जब चुनाव हुआ तो 11 में से 9 सांसद हमारे चुन के आते हैं. इससे एक बात साफ है कि छत्तीसगढ़ के लोग यह मान के चलते हैं कि उन्हें छत्तीसगढ़ और दिल्ली के लिए कौन सी राजनीति देनी है. इस बार के चुनाव में मोदी को इस बार 400 पार वाली राजनीति में कहीं कोई दिक्कत नहीं है. बीजेपी ने जो काम किया है उसका कोई मुकाबला कांग्रेस कर ही नहीं सकती है. आम आदमी के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए मोदी जी ने वैसी चीजों को चिन्हित किया जो कांग्रेस ने आजादी के बाद से आज तक किया ही नहीं. यह देश के लिए एक दुर्भाग्यजनक है कि 12 करोड़ शौचालय बनाने के लिए पीएम को लाल किले से कहना पड़ता है. जनधन योजना हो, आवास योजना हो, या फिर बाकी योजनाएं हो यह तमाम चीजें लाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीब आदमी के जीवन में बदलाव लाने का काम किया है. ऐसे तमाम लोग भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी से जुड़े हैं और इसका फायदा छत्तीसगढ़ में मिलेगा. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की सरकार ने चार महीने में जो परफॉर्मेंस दिखाया है उसका भी फायदा मिलेगा.

सवाल: विकास की बात होती है तो नीति आयोग के अध्यक्ष उनके समय में रिजाइन करते हैं, रिजर्व बैंक का गवर्नर छोड़कर चला जाता है, नमामि गंगे योजना उनके किनारे कर दी जाती है लेकिन इसे कहीं पहुंचा नहीं पाए.

जवाब: रमन सिंह ने कहा कि यह सही है कि कई बड़ी योजनाओं पर काम करने का योजना थी और वह विचारों में था. उससे पहले आम लोगों के जीवन को ठीक करना आम लोगों की मूलभूत सुविधाओं को देना यह प्राथमिकता में रहता है. इसे ही मोदी जी ने किया है. यह सही है कि 10 सालों में देश की आधारभूत संरचना को तैयार करने में ही समय निकला है. जो बड़ी योजनाएं रही हैं उनको लेकर अब काम करने की तैयारी है. साल 1951 में हमने जो संकल्प लिया था उसे मोदी जी ने 2014 के बाद उन संकल्प को याद करके पूरा किया. धारा 370 हटाने का संकल्प जनसंघ का था. धारा 370 भारत से हटनी चाहिए, यह संकल्प जनसंघ का था. एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेंगे इसे श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था. लेकिन उनके प्राणों की आहुति हो गई. मोदी जी ने इसे पूरा करने का काम किया है. जो पुराने संकल्प थे, वह मोदी जी पूरा कर रहे हैं, वक्त के साथ यह तीसरी पारी आ रही है. अब उसे पूरा करने का काम किया जाएगा.

सवाल: छत्तीसगढ़ में 2018 की चूक और 2024 की चुनौती दोनों में नरेंद्र मोदी ही चेहरे के तौर पर हैं. ऐसे में रमन सिंह कहां हैं

जवाब: 15 सालों में हम लोगों ने जो काम किया उसमें कुछ ऐसे वादे थे जिनका पूरा करने में हम चूक गए. शायद जनता ने उसे पकड़ लिया था लेकिन उसके बाद उन्होंने 5 सालों के लिए कांग्रेस को चुना.लेकिन वह काम नहीं हो पाए, जनता ने फिर इस बात को पकड़ लिया इस काम को पूरा करना बीजेपी के बस की बात है और यही वजह है कि साल 2023 में जनता ने फिर बदलाव कर दिया. जो पिछली बार चूक का कारण था जिसके कारण हम पीछे रह गए थे. इसे पूरा करने का काम हमारी सरकार कर रही है. देश बदला है, छत्तीसगढ़ बदला है छत्तीसगढ़ अब दूसरे राज्यों से कम नहीं है और अब हम किसी राज्य से पीछे भी नहीं हैं.

सवाल: साल 2018 में जिस कारण से पार्टी हारी. साल 2023 में उसे ठीक करते हुए भाजपा को फिर से सत्ता में लाया गया. लेकिन चेहरा बदल देने के पीछे की वजह क्या है.

जवाब: इस बाबत जानकारी देते हुए रमन सिंह ने कहा कि यह पार्टी की अपनी तैयारी है. भारतीय जनता पार्टी किसी एक व्यक्ति के सोच से नहीं चलती है. भाजपा किसी व्यक्ति विशेष के कहने पर नहीं चलती है. अगर ऐसा होता तो गांव से निकलकर आया रमन सिंह जैसा व्यक्ति इन सारे पदों पर नहीं रहता, लेकिन पार्टी यह निर्णय करती है इतने लंबे समय तक हम पार्टी की सेवा दिए. पार्टी हमें जो जिम्मेदारी दी है उसे हम पूरा कर रहे हैं.

सवाल: विपक्ष यह कहने लगा है कि अब भाजपा में एक व्यक्ति की चलती है. अटल वाली भाजपा से यह बदली हुई भाजपा है.

जवाब: अटल बिहारी वाजपेयी वाली भाजपा नरेंद्र मोदी वाली भाजपा को लेकर रमन सिंह ने कहा कि, हम और मोदी जी दोनों लोगों ने साथ-साथ काम किया. नरेंद्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, मैं छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री था. मोदी जी केंद्रीय राजनीति में गए और मैं राज्य की राजनीति में रहा. सबसे बड़ी बात की आज जो नरेंद्र मोदी का विजन है वह देश के लिए बहुत जरूरी है. ग्लोबल पॉलिटिक्स के लिए जिन चीजों की जरूरत है वह नरेंद्र मोदी ही दे सकते हैं, और जिस तरीके से देश की जनता मोदी की गारंटी पर भरोसा कर रही है. वह किसी और नेता के साथ नहीं है.

सवाल: छत्तीसगढ़ में रमन सिंह भी एक गारंटी है

जवाब: बिल्कुल छत्तीसगढ़ में रमन सिंह एक गारंटी हैं और इस बात से हम इनकार नहीं कर सकते. हम अपने चुनाव प्रचार में भी इस बात को कहते रहे हैं कि 15 सालों में हम लोगों ने जिस छत्तीसगढ़ को बनाया है. छत्तीसगढ़ के विकास के लिए जो कुछ किया गया उससे आज विकास दिखने लगा है. हमारी सरकार तेजी से काम कर रही है और जनहित के जितने मुद्दे हैं. उन्हें हम लोग आगे लेकर चलते रहेंगे यह हमारी गारंटी है.

सवाल: भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं. इसे आप कैसे देखते हैं. ?

जवाब: भूपेश बघेल चुनौती देने की स्थिति में नहीं है. जिस राजनांदगांव से वह चुनाव लड़ रहे हैं मैं वहां से लोकसभा का सदस्य रहा हूं. भूपेश बघेल को याद रखना चाहिए कि राजनांदगांव में आकर के मोतीलाल बोरा भी चुनाव लड़े थे. वहां की जनता ने उन्हें नकार दिया था. इस बार के लोकसभा चुनाव में भूपेश बघेल को भी जानता बता देगी क्योंकि वहां की जनता भ्रम में रहने वाली नहीं है. वहां की जनता को भाजपा पर भरोसा है मोदी की गारंटी पर भरोसा है.

सवाल: छत्तीसगढ़ में दो चरणों के चुनाव में ही भाजपा ने अपने सभी कद्दावर नेताओं को छत्तीसगढ़ में उतार दिया है. क्या बीजेपी घबराई हुई है ?

जवाब: रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी घबराई हुई नहीं है, कोई जल्दबाजी नहीं है, कोई घबराहट नहीं है और कोई परेशानी नहीं है. चुनाव को लेकर के भाजपा की कार्य योजना इसकी तैयारी इतनी शानदार है, उन जगहों पर जोर आजमाइस की जा रही है. जहां पर सभी सीटों को जीतने का पूरा लक्ष्य है. जहां पूरा रिजल्ट आने का मामला है. वैसे राज्यों में भाजपा पूरी ताकत लगा रही है. जहां भी हम 100% जीतने की स्थिति में हैं. वहां पर हम लोग पूरा दम लगाए हुए हैं. छत्तीसगढ़ में भी 11 सीटों पर जीत रहे हैं और यही वजह है कि सभी बड़े नेता छत्तीसगढ़ आए हैं , और जो लोग भी आए हैं. उन तमाम लोगों को मैं धन्यवाद देता हूं और हम छत्तीसगढ़ जीत रहे हैं.

सवाल: छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश और राजस्थान में इतनी रैलियां होने के पीछे की वजह है कि नरेंद्र मोदी डैमेज कंट्रोल कर रहे हैं. क्योंकि यहां के तमाम नेताओं को उन्होंने बदल दिया है

जवाब: पुराने नेताओं को मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं दी गई यह माना जा सकता है. इससे कोई डैमेज नहीं हुआ है. हां दायित्व उनका बदला गया है. इस बात को मैं मानता हूं. मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से कोई डैमेज कंट्रोल हुआ है. पार्टी में यह सोच बनाई गई है कि नए लोगों को कैसे इंट्रोड्यूस किया जाए, नए लोगों को कैसे बना करके आगे जिम्मेदारी दी जाए, ताकि आगे आने वाले समय में काम किया जा सके. नए लोगों को हमारे रहते इंट्रोड्यूस किया जाए ताकि आगे काम को और बेहतर किया जा सके भाजपा को और मजबूत किया जाए. हम नई पीढ़ियों से लोगों के लेकर आ रहे हैं. नए और पुराने कंबिनेशन के साथ काम किया जाए.

सवाल: जाति की राजनीति को लेकर के जिस तरीके से बातें की जा रही है. अब आपके मुख्यमंत्री यह कह रहे हैं कि अगर आदिवासियों का वोट बीजेपी को नहीं मिला तो मैं कौन सा मुंह दिखाउंगा. इसे छत्तीसगढ़ के किस राजनीति से जोड़कर के देखते हैं.

जवाब: रमन सिंह ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव बने हैं, छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अनवरत वह काम कर रहे हैं. जो योजनाएं भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव घोषणा पत्र के लिए बनाया था. उसका पालन विष्णु देव कर रहे हैं. चार महीने के अंदर जो काम किया गया है. वह विष्णु देव शत प्रतिशत पूरा कर रहे हैं. पूरी सतर्कता और पूरी तेजी के साथ वह काम कर रहे हैं.

सवाल: अबकी बार 400 पार में क्या यह तय किया गया था सभी 11 सीटें आप दे रहे हैं

जवाब: रमन सिंह ने कहा इसमें टास्क जैसा कुछ नहीं है. छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर हम जीत रहे हैं.

रमन सिंह ने बीजेपी के विजन को लेकर भी ईटीवी भारत से बातें साझा की है. इसके अलावा आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में विकास के कार्य जारी रहेंगे. इसके बारे में भी रमन सिंह ने बीजेपी के कमिटमेंट को दोहराया है.

छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीटें जीतेगी बीजेपी, सीएम साय के काम और मोदी की गारंटी का दिखेगा मैजिक : रमन सिंह

पीएम मोदी के देशव्यापी अभियान से घबराई कांग्रेस, कोई ताकत तीसरी बार पीएम बनने से नहीं रोक सकती : रमन सिंह

CAA लागू करने पर विष्णुदेव साय ने कहा- छत्तीसगढ़ में आकर बसे लोगों को मिला नया जीवन

Last Updated : May 1, 2024, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.