श्योपुर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की मुश्किलें और पार्टी में चल रही भगदड़ खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को श्योपुर के विजयपुर से कांग्रेस विधायक व पार्टी के कद्दावर नेता रामनिवास रावत ने पार्टी छोड़ दी है. रामनिवास रावत ने मंगलवार को सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन कर ली है. मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार को श्योपुर जिले के विजयपुर पहुंचे थे, जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में रामनिवास रावत ने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया.
-
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर कार्यान्वित लोक कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर अपने समर्थकों की आकांक्षाओं और आशाओं के अनुरूप 'मोदी जी के परिवार' का हिस्सा बनने पर वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री… pic.twitter.com/kvlzGmeblo
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) April 30, 2024
कांग्रेस विधायक और महापौर ने ज्वाइन की बीजेपी
एमपी में कांग्रेस को एक साथ दो झटके लगे हैं. पहले तो कांग्रेस के सीनियर विधायक रामनिवास रावत ने बीजेपी ज्वाइन की. वहीं उनके साथ मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ा है और बीजेपी का दामन थामा है. जब से रामनिवास रावत के बीजेपी ज्वाइन करने की खबरें सामने आ रही थी, तभी से कांग्रेस उन्हें मनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही थी. रामनिवास रावत के पार्टी छोड़ने से चंबल-अंचल में कांग्रेस को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. रामनिवास रावत ओबीसी का बड़ा चेहरा माने जाते हैं. तीसरे और चौथे चरण में एमपी की चंबल-अंचल की सीटों पर मतदान होंगे.
जानिए कौन हैं रामनिवास रावत
गौरतलब है कि रामनिवास रावत विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं. साल 2023 के विधानसभा चुनाव में वे 6वीं बार विधायक चुने गए हैं. इस बार उन्होंने बीजेपी के पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा को हराया था. इसके अलावा रामनिवास रावत मुरैना सीट से 2 बार लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. रामनिवास रावत कांग्रेस में अहम पदों पर भी रह चुके हैं. वहीं दिग्विजय सरकार में मंत्री भी थे. जबकि कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें मोहन सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है. इसके अलावा शारदा सोलंकी मुरैना से कांग्रेस महापौर चुनी गईं थीं.