ETV Bharat / bharat

MP में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत ने ज्वाइन की बीजेपी - Ram Nivas Rawat Joins BJP

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के 6 बार के विधायक रामनिवास रावत ने मंगलवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली है.

RAM NIVAS RAWAT JOINS BJP
MP में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत ने ज्वाइन की बीजेपी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 3:48 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 4:49 PM IST

MP में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका

श्योपुर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की मुश्किलें और पार्टी में चल रही भगदड़ खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को श्योपुर के विजयपुर से कांग्रेस विधायक व पार्टी के कद्दावर नेता रामनिवास रावत ने पार्टी छोड़ दी है. रामनिवास रावत ने मंगलवार को सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन कर ली है. मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार को श्योपुर जिले के विजयपुर पहुंचे थे, जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में रामनिवास रावत ने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया.

कांग्रेस विधायक और महापौर ने ज्वाइन की बीजेपी

एमपी में कांग्रेस को एक साथ दो झटके लगे हैं. पहले तो कांग्रेस के सीनियर विधायक रामनिवास रावत ने बीजेपी ज्वाइन की. वहीं उनके साथ मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ा है और बीजेपी का दामन थामा है. जब से रामनिवास रावत के बीजेपी ज्वाइन करने की खबरें सामने आ रही थी, तभी से कांग्रेस उन्हें मनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही थी. रामनिवास रावत के पार्टी छोड़ने से चंबल-अंचल में कांग्रेस को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. रामनिवास रावत ओबीसी का बड़ा चेहरा माने जाते हैं. तीसरे और चौथे चरण में एमपी की चंबल-अंचल की सीटों पर मतदान होंगे.

यहां पढ़ें...

कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाकर बोले अक्षय कांति बम, भटक गया था रास्ता, अब सही मार्ग पर

श्योपुर में कांग्रेस को लगेगा बड़ा झटका, मंगलवार को BJP में शामिल हो सकते हैं रामनिवास रावत

MP के सबसे कर्जदार उम्मीदवार, जिस पर 351 करोड़ की देनदारी, दूसरे प्रत्याशी भी कुछ कम नहीं

जानिए कौन हैं रामनिवास रावत

गौरतलब है कि रामनिवास रावत विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं. साल 2023 के विधानसभा चुनाव में वे 6वीं बार विधायक चुने गए हैं. इस बार उन्होंने बीजेपी के पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा को हराया था. इसके अलावा रामनिवास रावत मुरैना सीट से 2 बार लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. रामनिवास रावत कांग्रेस में अहम पदों पर भी रह चुके हैं. वहीं दिग्विजय सरकार में मंत्री भी थे. जबकि कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें मोहन सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है. इसके अलावा शारदा सोलंकी मुरैना से कांग्रेस महापौर चुनी गईं थीं.

MP में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका

श्योपुर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की मुश्किलें और पार्टी में चल रही भगदड़ खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को श्योपुर के विजयपुर से कांग्रेस विधायक व पार्टी के कद्दावर नेता रामनिवास रावत ने पार्टी छोड़ दी है. रामनिवास रावत ने मंगलवार को सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन कर ली है. मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार को श्योपुर जिले के विजयपुर पहुंचे थे, जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में रामनिवास रावत ने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया.

कांग्रेस विधायक और महापौर ने ज्वाइन की बीजेपी

एमपी में कांग्रेस को एक साथ दो झटके लगे हैं. पहले तो कांग्रेस के सीनियर विधायक रामनिवास रावत ने बीजेपी ज्वाइन की. वहीं उनके साथ मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ा है और बीजेपी का दामन थामा है. जब से रामनिवास रावत के बीजेपी ज्वाइन करने की खबरें सामने आ रही थी, तभी से कांग्रेस उन्हें मनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही थी. रामनिवास रावत के पार्टी छोड़ने से चंबल-अंचल में कांग्रेस को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. रामनिवास रावत ओबीसी का बड़ा चेहरा माने जाते हैं. तीसरे और चौथे चरण में एमपी की चंबल-अंचल की सीटों पर मतदान होंगे.

यहां पढ़ें...

कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाकर बोले अक्षय कांति बम, भटक गया था रास्ता, अब सही मार्ग पर

श्योपुर में कांग्रेस को लगेगा बड़ा झटका, मंगलवार को BJP में शामिल हो सकते हैं रामनिवास रावत

MP के सबसे कर्जदार उम्मीदवार, जिस पर 351 करोड़ की देनदारी, दूसरे प्रत्याशी भी कुछ कम नहीं

जानिए कौन हैं रामनिवास रावत

गौरतलब है कि रामनिवास रावत विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं. साल 2023 के विधानसभा चुनाव में वे 6वीं बार विधायक चुने गए हैं. इस बार उन्होंने बीजेपी के पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा को हराया था. इसके अलावा रामनिवास रावत मुरैना सीट से 2 बार लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. रामनिवास रावत कांग्रेस में अहम पदों पर भी रह चुके हैं. वहीं दिग्विजय सरकार में मंत्री भी थे. जबकि कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें मोहन सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है. इसके अलावा शारदा सोलंकी मुरैना से कांग्रेस महापौर चुनी गईं थीं.

Last Updated : Apr 30, 2024, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.