नई दिल्ली/चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट खाली हो गई है. दरअसल हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक से लोकसभा चुनाव जीत गए हैं और लोकसभा के सदस्य बन चुके हैं. ऐसे में हरियाणा से राज्य सभा सीट के खाली होने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
हरियाणा से राज्यसभा की सीट खाली : हरियाणा में राज्यसभा की 5 सीटें हैं. लेकिन रोहतक से कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा के चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा की सीट खाली हो गई है. ये सीट अब तक दीपेंद्र सिंह हुड्डा के पास थी लेकिन अब सीट के खाली होने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक देश भर में राज्यसभा की कुल 10 सीटें खाली हुई हैं, जिनमें हरियाणा की राज्यसभा की खाली सीट भी शामिल है. दीपेंद्र सिंह हुड्डा का अभी 2 साल का कार्यकाल बचा हुआ था लेकिन लोकसभा चुनाव में जीत के बाद अब ये सीट खाली हो चुकी है. जल्द ही अब राज्यसभा की इस सीट के लिए उपचुनाव होगा.
सरकार के बहुमत का भी होगा टेस्ट : दिलचस्प बात ये रहेगी कि हरियाणा में राज्यसभा के उपचुनाव के जरिए नायब सिंह सैनी सरकार के बहुमत का भी टेस्ट हो जाएगा जिसे कांग्रेस अल्पमत में बता रही है. यहां तक कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी राज्य की बीजेपी सरकार को अल्पमत में बताते हुए नैतिकता के आधार पर नायब सिंह सैनी सरकार के इस्तीफे की मांग कर चुके हैं और राज्यपाल से सरकार को बर्खास्त करने की मांग भी वे कर चुके हैं.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : सीमा हैदर के सामने डबल ट्रबल...बच्चों को पाकिस्तान बुलाने की डिमांड...नेपाल पुलिस से भी हुई शिकायत...हो सकता है बड़ा एक्शन
ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ में हाइवोल्टेज ड्रामा, टावर पर चढ़ा युवक उतरा, पंजाब सीएम आवास पर लेकर गई पुलिस